शिक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वी सेकेंड चांस बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी 33% लड़के, 31% लड़किया पास ऐसे देखे परिणाम
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 12वीं द्वितीय मुख्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश भर से कुल 37 हजार 578 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 35 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
10 वी और 12 के कॉपियों को जाँचने का काम लगभग पूरा 10 सितंबर तक आएंगे सेकेंड चांस परीक्षा के नतीजे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 सितंबर तक द्वितीय बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारियों में जुटी है। माशिमं की ओर से कॉपियों को जांचने का काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम के बाद 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में भी बदलाव होंगे।
कॉलेज में प्रवेश के लिए जून से कर सकेंगे आवेदन पिछली बार की तरह मेरिट के अनुसार मिलेगा एडमिशन....
छत्तीसगढ़ में नए सत्र के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया अगले महीने जून से शुरू हो जाएगी। इस बार भी पहले की तरह प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि मेरिट के अनुसार एडमिशन मिलेगा। चर्चा है कि इस बार भी प्रमुख कॉलेजों की कट ऑफ 75 प्रतिशत से अधिक जा सकती है।
छत्तीसगढ़ 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा की पुर्नमूल्यांकन की आवेदन प्रकिया शुरू इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुनर्मुल्यांकन की आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है। जो विद्यार्थी अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, अच्छा पेपर लिखने के बाद भी जिनका परीक्षाफल कम आया है, ऐसे विद्यार्थी पुनर्मुल्यांकन, पुनर्गणना और अपने उत्तर पुस्तिका की कॉपी प्राप्त करने के लिए माशिमं में निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
10 मई तक आएगा 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 14 अप्रैल तक मूल्यांकन पूरा करने के मिले निर्देश ...
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 मई तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकती है। बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होने के बाद अब मूल्यांकन का काम चल रहा है। मंडल चेयरमैन रेणु पिल्लै वीडियो कॉन्फ्रेंस कर केन्द्राध्यक्षों को 14 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन: एक छात्र, एक ही स्कूल में कर सकेगा अप्लाई; लॉटरी सिस्टम से मिलेगा एडमिशन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में इस सत्र में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन लिए जा सकेंगे। प्रदेश में अभी कुल 404 अंग्रेजी और 348 हिंदी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन इसी तारीख से मंगाए गए हैं। 5 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 5 से 10 मई तक प्रवेश के लिए लॉटरी निकलेगी। इसके बाद 11 से 15 मई तक एडमिशन होंगे।
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा में सामूहिक नकल, 9 पर्यवेक्षक निलंबित…
ओपन स्कूल की परीक्षाओं में सामूहिक नकल का मामला सामने आने पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। डीपीआई ने जांच रिपोर्ट के आधार पर व्याख्याता समेत 9 पर्यवेक्षकों को सस्पेंड कर दिया है मामला सारंगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले बरमकेला के गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल का है। यहां 18 मार्च को बारहवीं कक्षा की ओपन स्कूल की हिंदी की परीक्षा थी। विद्यालय के पांच कमरों में छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।
इस माह के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम,क्या बोला मांशिम देखे पूरी खबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं और 12वीं का परिणाम संभवत इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली है। क्योंकि नए सत्र से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जानी है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने मई माह के बजाय अप्रैल में जारी करने के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है।
व्यापम से होने वाली 11 प्रवेश परीक्षाओं की तिथि घोषित देखें किन परीक्षाओं के लिए क्या है तिथि
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 11 अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। पहली प्रवेश परीक्षा प्री-एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 30 मई को सुबह परीक्षा आयोजित होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा आवदेन के लिए कल अंतिम दिन ऐसे कर सकते है आवेदन...
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से आयोजित मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा का समय सारिणी हुआ जारी :2 मार्च से शुरू होगी 10वी की परीक्षा वही 12वी की.....
रायपुर, 28 दिसम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 2024 की समय-सारणी जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार हाई सेकण्डरी कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से हाई स्कूल कक्षा 10 वीं की परीक्षा 02 मार्च से शुरू होंगी। इसी के साथ शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षाएं भी 01 मार्च से शुरू होंगी। यह सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे ली जाएंगी। विस्तृत समय-सारणी माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 01 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक होगी, जबकि हाई स्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा 02 मार्च से 21 मार्च तक होंगी। इसी प्रकार शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष) की परीक्षाएं भी 01 मार्च से 12 मार्च तक होंगी।
मार्च में हो सकती हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जानें कब आएगी डेटशीट
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से संभावित है। समय सारिणी तैयार करने में माशिमं जुटा है। मुख्य परीक्षा से पहले जनवरी में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। मुख्य परीक्षा के लिए 5 लाख 97 हजार से अधिक नियमित विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। 10वीं में 3,42,467 नियमित विद्यार्थी पंजीकृत हुए है। 12वीं में नियमित विद्यार्थियों की संख्या 2,54,850 पहुंची है। 13 हजार विद्यार्थी प्राइवेट रूप से परीक्षा देंगे।
यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा हैं क्योंकि, शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थी। इसी आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2024 में भी ऐसा ही होगा। इसके साथ ही 10वीं, 12वीं की एग्जाम की डेटशीट भी जल्द रिलीज कर दिया जाएगी।
रविवि ने वार्षिक परीक्षा को लेकर जारी किया आदेश, जानिए कब से भरे जाएंगे एग्जाम फॉर्म
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा के लिए आज 15 दिसंबर से परीक्षा फॉर्म परीक्षा भरे जाएंगे। इस संबंध में रविशंकर विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है।आदेश के मुताबिक परीक्षार्थी 15 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक पर फॉर्म भर सकेंगे। 6 से 13 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जाएगा। बता दें कि नियमित परीक्षार्थियों के लिए 70 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। नियमित, अमहाविद्यालयीन, भूतपूर्व छात्र भर परीक्षा फॉर्म सकेंगे।
10-12वीं परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे छात्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा के लिए सत्र 2023-24 से ऑनलाईन पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं पांच चरणों में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वयं आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टुडेंट कार्नर तैयार किया गया है। इसके द्वारा निर्धारित समय-सीमा में छात्र कभी भी और कहीं से भी स्टुडेंट पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये छात्र-छात्रायें वेबसाइड से विवरणिका डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन पत्र परीक्षार्थियों के द्वारा संबंधित अध्ययन केन्द्रों में जमा किये जाते हैं, जिसे अध्ययन केन्द्रों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के ऑनलाइन पोर्टल पर इन्द्राज किया जाता है एवं शुल्क बैंक द्वारा पेमेंट गेटवे के द्वारा जमा किया जाता है।
छात्र-छात्रायें कार्यालयीन वेबसाइड www.sos.cg.nic.in के माध्यम से स्टूडेंट पोर्टल में जाकर सीधे आवेदन करेंगे, जिसमें सर्वप्रथम छात्र को अपना मोबाइल नंबर प्रविष्ट कर एवं पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमें मोबाइल नंबर यूजर आई.डी. होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात महत्पूर्ण निर्देश दिखाई देंगे, जिसे छात्र भलीभाँति अध्ययन कर, सहमति करते ही सर्वप्रथम कक्षा हाईस्कूल-हायर सेकण्डरी जिस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उसका चयन करेंगे एवं जिला तथा अध्ययन केन्द्र का चुनाव करेंगे। तत्पश्चात परीक्षा के प्रकार हाईस्कूल-सामान्य, क्रेडिट, अवसर एवं श्रेणी सुधार। उसी प्रकार हायर सेकण्डरी-सामान्य, क्रेडिट, अवसर, श्रेणी सुधार, आर.टी.डी., आर.टी.डी.अवसर एवं संकाय परिवर्तन का चयन करना होगा उसके बाद सहमति प्रदान करने पर परीक्षार्थी को आवेदन फार्म दिखाई देगा।
नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका...यहां प्लासमेंट कैंप में 76 पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए नवा रायपुर में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्राइवेट सेक्टर में 76 अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
नवा रायपुर के सेक्टर 25 में राखी स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में इस जॉब फेयर का आयोजन 15 दिसंबर 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जिसमें अलर्ट एसजीएस प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर में सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, मार्केटिंग ऑफिसर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ट्रेडर एक्सीक्यूटीव आदि के 76 पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नातक और कम्प्यूटर उत्तीर्ण योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 8 से 14 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
जॉब फेयर में भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक असुविधा से बचने के लिए अपने साथ शैक्षणिक/तकनीकी और अनुभव के प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
CBSE बोर्ड परीक्षा की एग्जाम डेट का हुआ ऐलान 15 फरवरी से होगी परीक्षा ऐसे करे टाइम टेबल डाउनलोड
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीख (CBSE Board Date Sheet 2024) का ऐलान कर दिया है. इस बार सीबीएससी बोर्ड कि परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल 2024 तक होंगी.
जानकारी के मुताबिक सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. दूसरी परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक चलेगी. CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
CBSE Guideline For Exams :
- दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए.
- कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है.
- इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े.
- डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें.
आमतौर पर सीबीएसई डेटशीट को परीक्षा शुरू होने की तिथि से 50-60 दिन पहले जारी करता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2024 को अब कभी भी जारी कर सकता है और आखिरकार आज बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया. लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे. डेट शीट CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in.पर देखी जा सकती हैं.
पंडित रविवि ने जारी की सेमेस्टर परीक्षाओं की समय सारणी
सेमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसंबर 2023 से 5 फ़रवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की दिसंबर-जनवरी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार सेमेस्टर परीक्षाएं 29 दिसंबर 2023 से 5 फ़रवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी. एमए, एमकाम, एमसससी, बीएड, एलएलबी, बीपीएड, बीबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों का टाइम टेबल कुलसचिव ने जारी किया है।
बता दें कि पीआरएसयू की सेमेस्टर परीक्षाओं में लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। इस बार सेमेस्टर परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों के अलावा अन्य प्रश्नों की संख्या भी कम कर दी गई है।
अभी तक सेमेस्टर परीक्षा में लगभग 40 प्रश्न पूछे जाते थे, अब 20 प्रश्न कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी ओर अगले महीने से वार्षिक परीक्षा के लिए भी आवेदन मंगाए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी।