छत्तीसगढ़
रायपुर NIT चौपाटी शिफ्टिंग को लेकर राजनीति तेज, जेसीबी पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं और व्यवसायियों ने किया जमकर विरोध
बच्चों के साथ अब स्कूलों में कुत्तों पर भी नज़र रखेंगे प्रधान पाठक व प्राचार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान
बच्चों के साथ अब स्कूलों में कुत्तों पर भी नज़र रखेंगे प्रधान पाठक व प्राचार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान
RAIPUR NEWS: अब स्कूलों के प्रधान पाठक और प्राचार्य पढ़ाई-लिखाई के साथ आवारा कुत्तों के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर हर स्कूल में प्राचार्य या संस्था प्रमुख को नोडल नियुक्त किया है, जो परिसर के आसपास दिखने वाले आवारा कुत्तों की सूचना तुरंत पंचायत या नगर निगम के डॉग कैचर अधिकारी को देंगे।
निर्देशों के मुताबिक शाला प्रमुखों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आवारा कुत्ते स्कूल में प्रवेश न करें, और अगर किसी बच्चे को कुत्ता काटे तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जाए।
स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी कराए जाएंगे, जिसमें बच्चों और कर्मचारियों को जानवरों से सावधानी, काटने पर प्राथमिक उपचार और रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल की जानकारी दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद राज्य शासन ने नगरीय प्रशासन, पंचायत, पशुधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और एनआईसी को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी हैं।
रायपुर में 18 नवंबर को मनाया जाएगा ‘8वां राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस
रायपुर। राजधानी रायपुर में 18 नवंबर को आठवां राष्ट्रीय नेचुरोपैथी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर इनिग्मा छत्तीसगढ़ द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित विशेष कार्यशाला एवं नेचुरोपैथी डे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रकृति आधारित उपचार पद्धति और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
किसानों के लिए सुनहरा अवसर – रायपुर में होने जा रहा है CB Crop Show 2025, नई तकनीक और 280 से अधिक हाइब्रिड किस्मों का प्रदर्शन
किसानों भाइयों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आ रहा है CB Crop Show 2025, जहाँ खेती-बाड़ी से जुड़ी नई तकनीक, बीज, खाद, दवाइयाँ और उपकरणों की विस्तृत जानकारी एक ही मंच पर मिलेगी।

रायपुर नर्सिंग स्टाफ की घर में घुसकर हत्या,चाकू से गोदकर की हत्या,मिले कई चोट के निशान
रायपुर। राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एमएमआई अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स प्रियंका दास (23) मृत अवस्था में अपने किराए के कमरे में मिलीं। उनका शव खून से सना हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक
छत्तीसगढ़ के धमतरी में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। पीड़ित परिवार दूसरे जिले से ईंट भट्ठे पर काम करने आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पीड़िता को अस्पताल में एडमिट किया गया है।
राजनांदगांव के नए कलेक्टर होंगे जितेंद्र यादव, 14 आईएएस ऑफिसर को मिली नई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 IAS अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है। यह आदेश नए मुख्य सचिव विकासशील के ज्वाइन करने के तुरंत बाद जारी हुआ है। विकासशील राज्य के 13वें मुख्य सचिव बने हैं। थोक में हुए IAS अफसरों के तबादले की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। इस सूची में वरिष्ठ अधिकारियों रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू समेत कुल 14 अफसरों के नाम शामिल हैं।
सूची के अनुसार वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणु पिल्लई को अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी सुब्रत साहू को प्रशासन अकादमी में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें राजस्व मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ये दोनों अफसर नए मुख्य सचिव विकासशील से वरिष्ठ हैं। नए मुख्य सचिव विकासशील 1994 बैच के अफसर हैं, जबकि रेणु जी पिल्लई 1991 और सुब्रत साहू 1992 बैच के IAS हैं। यही वजह है कि उन्हें मंत्रालय के बाहर पोस्टिंग दी गई है। फरिया आलम सिद्दीकी के पास स्कूल शिक्षा के संयुक्त सचिव के साथ ही अब डायरेक्टर फूड का दायित्व भी रहेगा। कार्तिकेय गोयल के डेपुटेशन पर जाने के बाद से यह पद खाली था। कुलदीप शर्मा को वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव पी. दयानंद की जगह रोहित यादव जनसंपर्क विभाग के सचिव बनाए गए हैं, यह उनका अतिरिक्त प्रभार रहेगा। बाकी इससे पहले से उनके पास मौजूद विभाग यथावत रहेंगे। मुकेश बंसल को सचिव विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल को डायरेक्टर विमानन बनाया गया है। फेरबदल की सूची में कलेक्टर स्तर पर भी बदलाव किया गया है। राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उनके स्थान पर जितेंद्र यादव को नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। बता दें कि नए मुख्य सचिव विकासशील के ज्वाइनिंग के बाद प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आने वाले दिनों में कुछ और IAS अफसरों के तबादले की चर्चा है।
इन IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
- IAS रेणु जी. पिल्लई, (1991 बैच)
- IAS सुब्रत साहू, (1992 बैच)
मुकेश कुमार बंसल (2005 बैच)
- अंकित आनंद (2026 बैच)
- भुवनेश यादव 2006 बैच)
- कुलदीप शर्मा (2014 बैच)
- रवि मित्तल (2016 बैच)
- डॉ. फरिहा आलम (2016 बैच)
- जितेन्द्र यादव (2019 बैच) कलेक्टर, जिला राजनांदगांव
- लोकेश कुमार (2019 बैच) CEO, जिला पंचायत, रायगढ़
पत्नी ने पति को जिंदा जलाया फिर होने का करने लगी नाटक, डेढ़ महीने बाद पकड़ी गई
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी के रिश्ते में शक इतना गहरा हो गया कि आखिरकार पत्नी ने अपने ही पति की ज़िंदगी खत्म कर दी।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़: एक नक्सली घायल, जांच जारी
छत्तीसगढ़ — ज़िला पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई है जिसमें एक नक्सली पुलिस की कार्रवाई में मारा गया है। यह मुठभेड़ स्थानीय समयानुसार सुबह हुई, जब सुरक्षा बलों को नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली।
मुठभेड़ के तुरंत बाद मौके पर सुरक्षा बलों ने कहा कि मृत नक्सली की पहचान और उसके गुट व संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने की कार्रवाई चल रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं या नहीं।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम और जिला पुलिस प्रमुख भेजे गए हैं। आसपास के इलाकों के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा हथियार और अन्य नक्सली सामग्री मिलने की सूचना है।
प्रशासन ने यह भी बताया कि मुठभेड़ के पीछे की वजहों की जांच जारी है — क्या यह इंटेलिजेंस इनपुट पर की गई अचानक छापेमारी थी, या नक्सलियों ने ही गोलीबारी की शुरुआत की।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दें।
बालोद में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
यह रही, छत्तीसगढ़ — कांदुल के रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू की लापरवाही के कारण ग्राम हज्जुटोला निवासी 40 वर्षीय सुभाष कुमार जनबंधु की मृत्यु हो गई है, परिवार ने आरोप लगाया है। मृतक की चौदह-पंद्रह साल से बवासीर की समस्या थी, लेकिन देसी दवा से आराम नहीं हुआ। 8 मई 2025 को परिवार ने डॉक्टर रेखराम के पास ₹8,000 देकर इलाज करवाया, जिसमें डॉक्टर ने गुदा द्वार पर अलग-अलग जगहों पर 9 इंजेक्शन लगाए।
उपचार के बाद अगले दिन सुभाष कुमार को अत्यधिक रक्तस्त्राव हुआ और पेट फूलने लगी। परिजनों ने डॉक्टर रेखराम को फोन पर सूचित किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में सुभाष को शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान संक्रमण और रक्तस्राव की वजह से स्थिति गंभीर हो गई थी। 11 मई 2025 को सुभाष कुमार की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने जांच के बाद पाया कि रेखराम साहू चिकित्सा डिग्री धारक नहीं हैं और उनकी डिग्री रजिस्टर्ड नहीं है। बालोद जिले के कांदुल निवासी इस आरोपी को 18 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना अर्जुन्दा में मामला दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: रिटायर्ड IAS अधिकारी गिरफ्तार, जानें कौन है और क्या है आरोप?
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कथित 2,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, राज्य के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी निरंजन दास को गिरफ्तार किया है। दास पर आरोप है कि जब वे राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त थे, तब उन्होंने इस घोटाले में शामिल सिंडिकेट की मदद की थी।
आरोप के मुताबिक, निरंजन दास ने इस सिंडिकेट को फायदा पहुँचाने के लिए कई करोड़ रुपये का अनुचित लाभ उठाया। इसमें सरकारी शराब की दुकानों में बेहिसाब शराब की बिक्री, अधिकारियों के तबादलों में हेरफेर, टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और एक दोषपूर्ण शराब नीति को लागू करने में मदद करना शामिल है।
यह गिरफ्तारी इस मामले में दूसरा बड़ा कदम है, क्योंकि इससे पहले एक और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को भी गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार, यह कथित घोटाला 2019 और 2022 के बीच भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान किया गया था।
एसीबीआई और ईओडब्ल्यू ने इस मामले में 17 जनवरी को FIR दर्ज की थी, जिसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड सहित लगभग 70 व्यक्तियों और कंपनियों को नामित किया गया था। इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एजेंसी का कहना है कि एक आपराधिक सिंडिकेट, जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारी और राजनेता शामिल थे, ने अवैध रूप से पैसा कमाया।
राजिम क्षेत्र के लोगों को मिली सस्ती और सुलभ रेल सेवा, यात्रियों को होगा लाभ : मुख्यमंत्री श्री साय
रायपुर: कल 10 घंटे के लिए बंद रहेगी पानी की सप्लाई — इन इलाकों में होगी परेशानी
रायपुर, 12 सितंबर 2025 — राजधानी रायपुर के कई इलाकों में कल पानी की सप्लाई लगभग 10 घंटे के लिए बंद रहेगी, जिसमें 32 पानी की टंकियों को पानी नहीं मिलेगा। यह फैसला नगर निगम की ओर से लिया गया है क्योंकि 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी 1400 mm व्यास की एचएस राइजिंग पाइपलाइन में लीकेज की समस्या पाए जाने के बाद मरम्मत करनी है।
रायगढ़ : गोबर के ढेर से मिली चार लाशें, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले से बड़ा मामला सामने आया है। एक गांव में गोबर के ढेर से चार शव बरामद हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गंध आने पर उन्होंने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को बाहर निकाला। चारों शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
ग्रामीणों ने इस वारदात पर गहरी नाराजगी जताई और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान निगम की क्रेन का पट्टा टूटा, चालक की पिटाई
रायपुर के महादेव घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम की क्रेन का पट्टा अचानक टूट जाने से भगवान गणेश की प्रतिमा नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रतिमा गिरने से गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद क्रेन चालक के साथ हाथापाई की और उसकी पिटाई कर दी। घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
त्योहारों के दौरान भीड़ और भारी मूर्तियों के विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख़्ता व्यवस्था की मांग की है।
बिलासपुर मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालु, अचानक आई बाढ़ 4 बच्चे बह गए,3 की मौत तलाश जारी
बिलासपुर के खोंगसरा इलाके में मरही माता मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ अचानक आई बाढ़ में चार बच्चे बह गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई है और एक बच्चे की तलाश जारी है। ये बच्चे एक ही परिवार के सदस्य हैं और बलौदाबाजार जिले के भाटापारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बेटी ने अपने बायफ्रेंड के संग मिलकर अपने पिता की कर दी हत्या, पहचान छुपाने पेट्रोल डाल लगा दी आग
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में परिवार के अंदर चल रहे जमीन के बंटवारे और घरेलू विवाद ने एक पिता की जान ले ली। पिता की हत्या उसकी दूसरी पत्नी की बेटी ने अपने बॉय फ्रेंड और एक दूसरे साथी के साथ मिलकर की थी
बेटी ने पिता को मारने के लिए पहले उसे शराब में चूहा मार दवा मिलाकर पिलाया। फिर उसे जंगल ले गए। वहां तीनों ने उसकी जान ले ली फिर उसके शव की पहचान को छिपाने की नीयत से उसके चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया था।
पुलिस ने चार साल की लंबी जांच के बाद महिला और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे कि यह मामला 8 नवंबर 2020 का है, जब पंतोरा चौकी क्षेत्र के बिछलवा नरवा और छाता जंगल के पास नहर किनारे एक जली हुई लाश बरामद हुई थी। शव पूरी तरह से जला हुआ था और पहचान करना मुश्किल था, लेकिन जांच के दौरान उसकी पहचान बगडबरी गांव के रहने वाले भूखल रोहिदास के रूप में हुई। उस समय पुलिस ने जांच की, लेकिन अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई।
ऐसे हुआ खुलासा
जुलाई महीने में चकरभाठा थाना के हिर्री इलाके में साहिल पाटले के मर्डर मामले में पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने 24 जुलाई 2025 को इस मामले में राजा बाबू खूंटे (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया था।
कौन है साहिल पाटले
साहिल पाटले ने बगडबरी की रहने वाली सरोजिनी बाई की बेटी वर्षा से लव मैरिज किया था। कुछ समय बाद वो उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। इस बात से सरोजिनी बाई परेशान थी। उसने अपने दामाद साहिल की हत्या का प्लान बनाया। सरोजिनी ने साहिल की हत्या के लिए राजाबाबू से संपर्क किया और उसे ब्लैकमेल करने लगी।
उसने कहा, कि अगर वो उसके दामाद की हत्या नहीं करेगा तो वो भूखल के मर्डर के राज को पुलिस को बता देगी। इस बात पर राजाबाबू ने साहिल की भी हत्या की थी।
इसके बाद भूखल रोहिदास की हत्या का राज खुला। पूछताछ के दौरान आरोपी राजा बाबू ने कबूल किया कि वह जांजगीर-चांपा जिले में हुई भूखल की हत्या में शामिल था। आरोपी राजा ने बताया कि उसने अपने साथी पुरुषोत्तम खूंटे और भूखल की बेटी राजिम उर्फ रजनी रोहिदास के साथ मिलकर भूखल रोहिदास की हत्या की थी।
राजिम भूखल की दूसरी पत्नी की बेटी थी और उसी ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।