छत्तीसगढ़
CG CRIME: प्रेमिका ने नहीं मानी डिमांड, तो सिरफिरे आशिक कर दी यह घिनौनी हरकत..
जांजगीर चांपा जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। सनकी आशिक ने प्रेमिका की बहन और पिता को युवती का अश्लील वीडियो भेज दिया था। अब आरोपी आशिक सलाखों के पीछे पहुंच गया है।आरोपी आशिक ने पहले युवती से रकम की डिमांड की थी फिर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हुए प्रेमिका की बहन और पिता को अश्लील वीडियो भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी आशिक सोनू लहरे, कुलीपोटा का रहने वाला है।
दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने 13 हजार पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया
रायपुर। दो हजार करोड़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 13 हजार पेज की चार्जशीट पेश की है। इसमें कारोबारी अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन, आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह आदि को आरोपी बनाया गया है. कई बॉक्स और गठरियों में आबकारी के अधिकारी चार्जशीट की कॉपी लेकर पहुंचे. ईडी ने अनवर ढेबर पर लगाए गंभीर आरोप ईडी ने अनवर ढेबर पर गंभीर आरोप लगाए थे। ईडी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि” छत्तीसगढ़ में अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा है। जो उच्च-स्तरीय राजनीतिक अधिकारियों और वरिष्ठ नौकरशाहों की अवैध कार्य को पूरा करने का काम करता है। अधिकारियों के साथ मिलकर अनवर ढेबर ने साजिश रची और घोटाले को अंजाम देने के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं का एक व्यापक नेटवर्क तैयार किया। ताकि, इसके तहत छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली शराब की हर बोतल से अवैध रूप से कमाई की जा सके. मार्च 2023 में अनर ढेबर के ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, दिल्ली में 35 स्थानों पर छापे मारे गए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ के अंदर 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा हुआ. इसमें भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत जुटाए गए थे। ईडी ने इस मामले में ट्वीट कर भी जानकारी दी थी।
बड़ा हादसा : तेज रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल
बलौदाबाजार। जिले में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है, जहाँ एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गिधौरी थाना क्षेत्र का है.
गिधौरी थाना प्रभारी ने बताया कि, घायल रतिराम थनवार पिता गुहाराम थनवार उम्र 25 वर्ष ग्राम भुसड़ीपाली अपने मित्र रमेश ठाकुर ग्राम नवागांव उम्र 22 वर्ष के साथ अपने मामा गांव ग्राम पकरिया जिला जांजगीर चांपा से वापस आ रहा था. इसी दौरान गिधौरी बस स्टैंड में एक तेज ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक चालक रमेश ठाकुर की नौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, दूसरा युवक रतिराम थनवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गिधौरी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक को हिरासत मे लेकर ट्रेलर को अपने कब्जे में कर लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
राशन कार्ड धारियों के लिए बड़ी खबर...इसदिन तक करा लें सभी सदस्यों का E-KYC
रायपुर : भारत सरकार के निर्देश पर ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी की कार्रवाई अब 31 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है।
राशनकार्ड में हितग्राहियों के आधार की जानकारी गलत दर्ज होने तथा आधार की जानकारी प्रमाणीकृत नहीं होने के कारण खाद्यान्न वितरण में समस्या बनी रहती है। विभागीय डेटाबेस में जिन हितग्राहियों का आधार दर्ज है। उनके आधार की जानकारी का प्रमाणीकरण ई-केवाईसी की कार्रवाई की जा रही है।
ई-केवाईसी की पूर्णतः निःशुल्क
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य के दुकानों को प्रदान किये गये ई-पॉस उपकरण में ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्णतः निःशुल्क है। ई-केवाईसी की कार्रवाई के लिए राशनकार्डधारी मुखिया एवं राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्य अपने-अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान पहुँचेंगे। जिसके बाद ही विक्रेता द्वारा ई-पॉस उपकरण में प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर की पृथक-पृथक प्रविष्टि कर उनका फ्रिंगर प्रिंट स्कैन करवाकर ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण किया जाएगा।
BREAKING : महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षकों का ट्रांसफर...आदेश जारी...देखें लिस्ट
रायपुर : छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग में कई पर्यवेक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. जिसका आदेश महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय से जारी किया गया है. सीएम भूपेश बघेल के अनुमोदन पर तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया गया है.
देखें आदेश-

राजधानी रायपुर में 2 घंटे 40 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सुबह 10:10 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएमओ ने उनके प्रवास का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर में 2 घंटे 40 मिनट रुकने वाले हैं।
पीएम 7 जुलाई को सुबह 10:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 10:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। 10:35 बजे युनिवर्सिटी ग्राउंड में बन रहे टेंप्रेरी हेलीपैड पहुंचेंगे। सुबह 10:40 हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी 10:45 बजे से 11:20 बजे तक छत्तीसगढ़वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
सुबह 11:30 बजे से 12:10 बजे तक वह साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात पीएम हेलीपेड के लिए रवाना होंगे और वहां से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12: 50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
महंगाई मैन मोदी ने जनता की थाली में आग लगाई : कांग्रेस
रायपुर। कांग्रेस ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘महंगाई मैन’ मोदी ने जनता की थाली में आग लगा दी है। आटा, तेल, दाल, सब्ज़ी, फल सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जनता त्रस्त है और साहेब बहादुर मस्त हैं। पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त मोदी सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल चुकी है। मोदी सरकार मुनाफाखोरी छोड़ महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। महंगाई से प्रभावित सबसे गरीब तबके को आर्थिक राहत पहुंचाई जाए।
कल आंकड़े आए कि दो साल में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। इसीलिए महंगाई ने बेरोज़गारी से त्रस्त जनता की कमर और तोड़ दी है। महंगाई का ब्रेक तो ऐसा फेल हुआ कि खाने-पीने की जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे बिस्कुट, नमकीन, चाय पत्ती के दाम तो बढ़ाए ही जा रहे हैं, साथ ही उनका वजन भी घटाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि युवा या तो बेरोजगार हैं, अगर रोजगार है तो आय कम है। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। मगर इन सबके बावजूद महंगाई मैन मोदी को फर्क नहीं पड़ता है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मोदी सरकार तुरंत ज़रूरी चीज़ों के दामों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए। सब्जी के बढ़ते दामों को कम करने के लिए डीजल की कीमत घटाई जाए। अन्तर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के सस्ते होने का फायदा आम जनता तक पहुंचाया जाए और मुनाफ़ाखोरी बंद की जाए। सरकार निर्मम टैक्स वसूली बंद करे और आटा, दही जैसी चीज़ों से जीएसटी हटाया जाए। महंगाई से प्रभावित सबसे गरीब तबके को आर्थिक सहायता पहुंचाई जाए।
आज सब्जी ही नहीं दाल भी आम जनता के लिए दूभर हो गई है। अरहर के साथ-साथ उड़द दाल भी महंगी हो गई है। बाजार में अरहर और उड़द की किल्लत है। पिछले तीन महीने के अंदर ही अंदर अरहर दाल की कीमत में 80 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 72 से 75 रुपये किलो मिलने वाली अरहर दाल अब दिल्ली-एनसीआर में 160 से 170 रुपये किलो हो गई है। इसी तरह उड़द दाल भी 30 रुपये महंगी हो गई है। अब एक किलो उड़द दाल के लिए लोगों को 80 की जगह 110 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। यही नहीं दाल और सब्जी का जायका बढ़ाने वाला जीरा के दाम में भी एक महीने में 200 रुपये किलो इज़ाफ़ा हुआ है। अब एक किलो जीरे की कीमत लगभग 800 रुपये है। यही जीरा कुछ साल पहले तक 180 से 200 रुपये किलो हुआ करता था।
पांच रूपये वाले बिस्कुट के एक पैकेट में 80 ग्राम बिस्किट आता था, अब उसे घटाकर 50 ग्राम कर दिया गया है। 50 रूपये में पहले 250 ग्राम चाय की पत्ती आती थी, अब 200 ग्राम कर दी गई और दाम 70 रूपये कर दिया गया है। पहले 10 रूपये में 65 ग्राम नमकीन का पैकेट आता था, अब घटाकर 32 ग्राम कर दिया गया। मूंगफली का पैकेट 10 रूपये में 55 ग्राम आता था, अब 34 ग्राम कर दिया गया। कॉफी 10 रूपये में पहले सात ग्राम आती थी, अब घटाकर 5.50 ग्राम कर दी गई। यहां तक कि टमाटर का सॉस 200 रूपये में पहले 950 ग्राम आता था, अब 850 ग्राम आता है।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो एक मिनट में एक्साइज ड्यूटी घटाकर महंगाई से बड़ी राहत दी जा सकती है। आख़रि सरकार किस बात की वसूली पर आमादा है? मोदी सरकार के कार्यकाल में औसतन कच्चे तेल की कीमत 65 डालर प्रति बैरल रही है। रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते दाम ऊपर गए थे, वह अब गिरकर 70 से 75 डालर के बीच में आ गए हैं। भारत रूस से सस्ता कच्चा तेल भी खरीद रहा है, लेकिन जनता के लिए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम नहीं किए जा रहे हैं।
जवानों ने नक्सल कैम्प किया ध्वस्त, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद
बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अनुसार सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किए हैं। इस दौरान 3-4 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है।
मंगलवार सुबह बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ईसुलनार के जंगल- पहाड़ में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के सदस्यों के उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद सर्चिंग के लिए संयुक्त बल रवाना की गई थी। ईसुलनार के जंगलों में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया गया। इसके जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षा के लिए सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की गई। काफी देर तक सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चली।
जिसके बाद नक्सली कैंप छोड़कर भाग खड़े हुए। जवानों ने सर्चिंग कार्रवाई में टिफिन बम 1, कार्डेक्स वायर 20 मीटर, फ्यूज वायर 15 मीटर, डेटोनेटर-4, जिलेटिन 8 नग, बैटरी 12 नग, सोलर प्लेट, पिटठू बैग मय मैगजीन पोच 02 नग, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की। घटनास्थल पर झाड़ियों एवं पत्तों में खून के धब्बे एवं आसपास घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे 3-4 नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की संभावना जताई जा रही।
कांग्रेस ने जारी की 34 घोटालों की लिस्ट, कहा- जांच कराएं मोदी
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पूर्व प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूर्व की रमन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि रमन राज में 1 लाख करोड़ का घोटाला हुआ था। कांग्रेस ने कुल 34 घोटालों की लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं कहा कि PM नरेंद्र मोदी कब इन घोटालों की जांच कराएंगे।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ आ रहे है उनका स्वागत है। प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर रोक की बातें करते हैं, लेकिन जब भ्रष्टाचार के मामले भाजपा से जुड़े हो तो प्रधानमंत्री मौन हो जाते हैं। अपने मित्र अडानी के घोटालों पर उनकी चुप्पी टूटने का इंतजार सारा देश कर रहा है। भाजपा की छत्तीसगढ़ में 15 साल सरकार थी। इन 15 सालों में भ्रष्टाचार के अनेक नए रिकॉर्ड बने। रमन राज में 1 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है। रमन के घोटालों की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने ईडी को और आपको पत्र भी लिखा है। रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की शिकायत भी पीएमओ में हुई है।
वैसे तो रमन और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के घोटाले की लंबी सूची है लेकिन हम प्रधानमंत्री जी से 6 घोटालो की जांच की मांग करते है। जिसमें सीधे मनी लॉड्रिंग हुई है और जो ईडी के जांच के दायरे में आता है। क्या प्रधानमंत्री रमन सिंह के इन भ्रष्टाचारों की जांच के लिये केंद्रीय एजेंसियों को भेजने का साहस दिखायेंगे?
36,000 करोड़ के नान घोटाले की जांच क्यों नहीं करवाते?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आप भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बातें करते हैं, आपके दल की सरकार ने गरीबों के राशन में डाका डाला 36000 करोड़ का राशन घोटाला कर दिया। इसकी जांच के लिये भी मुख्यमंत्री ने ईडी और आपको भी पत्र लिखा है। आप रमन सिंह के नान घोटाले की ईडी से जांच क्यों नहीं करवाते? रमन के मुख्यमंत्री रहते 36000 करोड़ का नान घोटाला हुआ था। नान घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनके परिजनों के संलिप्त होने के प्रमाण नान डायरी में आये। जिसमें सीएम मैडम, ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम, सीएम सर सहित दर्जनों ऐसी प्रविष्टियां मिली थी। जिसका इशारा सीधे तत्कालीन सत्ता के केन्द्र की ओर जाता था। रमन सिंह बताते क्यों नहीं कि नान डायरी वाली सीएम मैडम कौन है? जिनके नाम से करोड़ों रुपए की इंन्ट्री नान डायरी में है। इसके गुनाहगारों के नाम सामने आने ही चाहिये। भाजपा और रमन सिंह नान घोटाले की जांच रोकना चाहते हैं इसीलिये तो कांग्रेस सरकार बनने के बाद जब नान घोटाले की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया, तो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक हाईकोर्ट में पीआईएल लगाकर स्टे लेकर आ गये।
चिटफंड घोटाला
रमन राज में राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों को लूटने का खेल सरकारी संरक्षण में हुआ प्रदेश की जनता के 6000 करोड़ से अधिक की रकम चिटफंड कंपनियों ने डकार लिया था। इन चिटफंड कंपनियों को तत्कालीन भाजपा सरकार और सरकार में बैठे हुये लोगों की संरक्षण था। खुद मुख्यमंत्री, डॉ. रमन सिंह; उनके सांसद पुत्र, अभिषेक सिंह; उनकी पत्नी, श्रीमती वीणा सिंह; भाजपाई मंत्री, सांसद व प्रदेश के आला अधिकारी ‘रोजगार मेलों’ के माध्यम से इन चिटफंड कंपनियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीधे तौर से शामिल हुए। सरकार द्वारा बाकायदा इन कार्यक्रमों के निमंत्रण दिए गए। भोली भाली जनता को लगा कि भाजपाई सरकार इन चिटफंड कंपनियों की साझेदार है और जीवन की सारी कमाई इन घोटालों और गड़बड़झालों में लुटा दी। 6000 करोड़ रू. के इस घोटाले की ईडी से जांच के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और ईडी के डायरेक्टर को जांच के लिये पत्र लिखा था।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
- इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक के गुनाहगार भाजपा नेताओं पर भाजपा कब कार्यवाही करेगी?
- केंद्र सरकार रमन सरकार के घोटाले की जांच क्यों नहीं करवाती है? जांच से परहेज क्यों?
- प्रधानमंत्री आपकी ईडी, सीबीआई, आईटी छत्तीसगढ़ के इस महाघोटाले की जांच करेगी?
- पनामा पेपर वाले अभिषाक सिंह की जांच क्यों नहीं करवाती केंद्र सरकार?
- छत्तीसगढ़ में 15 साल में गौमाता के नाम पर भाजपा नेताओं ने 1677 करोड़ का घपला किया प्रधानमंत्री इस पर कुछ तो करें।
- गरीबों के रकम में घोटाले के इन आरोपी भाजपा नेताओं को भाजपा क्यों संरक्षण दे रही है? प्रधानमंत्री जी जवाब दें?
कांग्रेस ने सौंपी 34 घोटालों की लिस्ट
1 36000 करोड़ का नान घोटाला।
2 पनामा पेपर घोटाला।
3 मोवा धान घोटाला।
4 कुनकुरी चावल घोटाला।
5 आंखफोड़वा कांड।
6 गर्भाशय कांड।
7 नसबंदी कांड।
8 डीकेएस घोटाला।
9 शिवरतन शर्मा के भतीजे द्वारा किया गया धान परिवहन घोटाला।
10 अवैध पेड़ कटाई।
11 पोरा बाई कांड।
12 तत्कालीन शिक्षामंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह कोई और महिला बैठी परीक्षा देने।
13 फर्नीचर घोटाला।
14 विज्ञान उपकरण खरीदी में घोटाला।
15 4400 करोड़ का आबकारी घोटाला।
16 1667 करोड़ गौशाला के नाम पर चारा, दवाई एवं निर्माण में किया घोटाला।
17 बीज निगम में दवाइयां, बीज एवं कृषि यंत्रों की खरीदी में किया गया घोटाला।
18 स्टेट वेयर हाउस के गोदामों के निर्माण में घोटाला।
19 स्वास्थ्य विभाग में मल्टी विटामिन सिरप में घोटाला।
20 जमीन घोटाला।
21 झलकी घोटाला (बृजमोहन अग्रवाल)।
22 परिवहन चेक पोस्ट पर घोटाला।
23 मोबाईल खरीदी में घोटाला।
24 बारदाना घोटाला।
25 भदौरा जमीन घोटाला (अमर अग्रवाल)।
26 पुष्प स्टील घोटाला।
27 चौबे कॉलोनी जमीन घोटाला।
28 इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला।
29 स्काई वॉक घोटाला।
30 एक्सप्रेस-वे घोटाला।
31 बिलासपुर सकरी बायपास घोटाला।
32 तेंदुपत्ता खरीदी घोटाला (300 करोड़)।
33 चिटफंड घोटाला 6000 करोड़ का।
34 रतनजोत घोटाला।
लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन, नवप्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर किया गया सम्मान
रायपुर। लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, गुरुकुल परिसर कालीबाड़ी रोड रायपुर में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन गुरूकुल प्रेक्षागृह में किया गया। उत्सव में मुख्य अथिति के रूप में रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा, डॉ सुरेश शुक्ला भी उपस्थित हुए। अतिथियों द्वारा नवप्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया, तथा उन्हें पुस्तक, कापी, पेन और मिष्ठान भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति के अध्यक्ष तरल मोदी, उपाध्यक्ष अजय तिवारी, सचिव शोभा खंडेलवाल, सदस्य आर के गुप्ता, प्राचार्या मनीषा गहोई, व्याख्याता संध्या दुबे, कु एस एस सिद्दीक़ी, एस एल दुबे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। सभी ने इस दौरान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।



पीएम मोदी के दौरे से पहले कल छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह...बड़ी बैठक को करेंगे संबोधित
रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है और चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरु कर दी है। जहां एक ओर भाजपा के लिए ये चुनाव अहम है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौर जारी है। इसी क्रम में 7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, लेकिर ठीक उसके दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा है। जानकारी के अनुसार, कल यानी 5 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान में पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लेंगे।जानकारी के अनुसार, कंद्रीय मंत्री अमित शाह कल रायपुर एयरपोर्ट से कुशाभाउ ठाकरे परिसर जाएंगे। वहां प्रदेश पदाधिकारियों, कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक लेंगे। यह बैठक पीएम वीजिट को सफल बनाने के लिए होगी और साथ में चुनावी तैयारियों की थाह लेेंगे। इसके अलावा भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद अगले दिन सुबह 11 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में मिक्सर मशीन की सफाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा तमनार थाना क्षेत्र के हुंकराडिपा चौक विवेक कन्ट्रक्शन कंपनी में हुआ। तमनार पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजवाया गया।
जानकारी के अनुसार, हुकरू डिपा चौक के आगे विवेक कंस्ट्रक्शन कम्पनी है। जहां राम विनय उम्र 35 ग्राम और सुकलु कुमार उम्र 20 साल दोनों सोमवार को मिक्सर मशीन की सफाई का कार्य कर रहे थे। मिक्सर मशीन में जमे सीमेंट के टुकड़ों को ड्रिल मशीन की सहायता से निकाल रहे थे। अचानक लोहे के मिक्सर मशीन में करंट फैल गया। जिससे दोनों चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। अन्य मजदूर दोनों तमनार अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तालाब में मिली व्यापारी की लाश...पुलिस ने जताई यह आशंका..!!
रायपुर। राजधानी के एक व्यापारी का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। व्यापारी रविवार रात को घर से टहलने के लिए निकले थे। दूसरे दिन सुबह उनका शव धरसींवा के पास चरोदा तालाब में मिला है। पुलिस के अनुसार व्यापारी ने आत्महत्या की है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुरा निवासी 45 वर्षीय राजेश अग्रवाल की तात्यापारा में पटाखे की दुकान है और मंदिर हसौद में ऑटोमोबाइल का भी कारोबार है। राजेश रविवार रात टहलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने उन्हें फोन किया। पर राजेश का फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजन रात भर उन्हें तलाश करते रहे पर उनका पता नहीं चला।
सोमवार सुबह उनका शव चरोदा के तालाब में मिला। तालाब किनारे उनकी मोपेड खड़ी हुई थी। मोपेड में उनका मोबाइल और पर्स रखा हुआ था। पुलिस ने हत्या से इनकार किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चलने की बात कही है।
शादी के घर में छाया मातम, जहरीली शराब पीने से हुआ ये हादसा
जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ क्षेत्र के रोगदा गांव में शराब पीने से सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत के मामले में बिसरा रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में पता चला है कि शराब में चूहा मारने की दवा मिलाई गई थी। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया है कि मामले में आगे जांच की जाएगी पता लगाया जाएगा कि किस वजह से शराब में चूहा मारने वाली दवा मिलाई गई थी.
दरअसल, डेढ़ माह पहले 15 मई को रोगदा गांव निवासी सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, उसके साले सतीश कश्यप और पड़ोसी परसराम कश्यप ने हरप्रसाद साहू की किराना दुकान से शराब ली थी और शराब पीते ही तीनों की तत्काल मौत हो गई थी। सेना के जवान नन्दलाल कौशिक की हफ्ते भर पहले ही शादी हुई थी और 15 मई को पार्टी थी। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई थी।
घटना के बाद नवागढ़ पुलिस ने आरोपी किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । वहीं पीएम रिपोर्ट में तीनों की मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आने पर बिसरा को जांच के लिए भेजा गया था। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि शराब में चूहा मारने वाली दवा मिलाने की बात सामने आई है।
पुलिस अब जेल में बन्द आरोपी किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू और उसके परिजन से पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर किस वजह से वारदात हुई थी ? घटना की वजह अब भी स्पष्ट नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के 2 दिन पहले किराना दुकानदार के साथ सेना के जवान और परसराम साहू के बीच किसी बात को लेकर बहस हो हुई थी। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और इस मामले में पुलिस धारा भी बढ़ा सकती है यानी हत्या का अपराध दर्ज कर सकती है।
किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत, फ्री में हो रहा इलाज, इन 27 जिला अस्पतालों में मिलेगा फायदा..!!
रायपुर। बढ़ती उम्र के साथ-साथ बीमारियां भी आपको जकड़ने लगती है. जैसे-जैसे उम्र की दहलीज बढ़ती जाती है बीमारियां भी बढ़ती जाती है. बीमारियां बढ़ने के साथ-साथ घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने लगती है. इन बीमारियों में से एक बीमारी है किडनी की. अगर आप किडनी के मरीज है तो आपको डायलिसिस कराने के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन देश का एक राज्य ऐसा भी है जो किडनी के मरीजों के डायलिसिस के इलाज के लिए निशुल्क सुविधा देता है.
छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के जिला अस्पताल में फ्री में डायलिसिस किया जाता है
छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है. राज्य के 27 जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की सुविधा विकसित कर ली गई है. इससे किडनी रोगों से पीड़ितों को अब उनके जिला मुख्यालय में ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल रही है. प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए बड़े शहरों का रूख नहीं करना पड़ रहा है. किडनी संबंधी रोग से ग्रस्त मरीज को लंबे समय तक बार-बार डायलिसिस कराना पड़ता है. इससे उन पर बड़ा आर्थिक बोझ पड़ता है. स्थानीय स्तर पर ही निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से अब इसके मरीजों को बड़ी राहत मिली है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फ्री में डायलिसिस की सुविधा शुरू हो चुकी है
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव की पहल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ‘जीवन धारा’ और जिला खनिज न्यास निधि से राज्य के 27 जिला मुख्यालयों तथा देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ की जा चुकी है. ‘जीवन धारा’ के अंतर्गत दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर, महासमुंद, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर, रायपुर, जांजगीर, जगदलपुर, गरियाबंद, मुंगेली, धमतरी, बलौदाबाजार, बैकुंठपुर, सूरजपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एवं सुकमा जिला चिकित्सालय तथा देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है.
जानिए अब तक कितने मरीजों का डायलिसिस किया जा चुका है
छत्तीसगढ़ के 24 अस्पतालों में कुल 106 डायलिसिस मशीनें स्थापित की गई हैं, जहां अब तक 87 हजार 321 डायलिसिस सेशन किए जा चुके हैं. पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन अस्पतालों में किडनी रोगों से जूझ रहे मरीजों के कुल 46 हजार 679 डायलिसिस सेशन किए गए हैं. प्रदेश के चार अन्य जिला अस्पतालों दंतेवाड़ा, बलरामपुर, रायगढ़ और कोंडागांव में जिला खनिज न्यास निधि से डायलिसिस की मशीनें स्थापित कर यह सुविधा प्रदान की जा रही है. दंतेवाड़ा में चार, बलरामपुर और रायगढ़ में तीन-तीन तथा कोण्डागांव में एक डायलिसिस मशीन संचालित है.
मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, अब बैनर लगाकर ली जिम्मेदारी
कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना इलाके के जूंगड़ा गांव के एक व्यति की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली। 26 जून को जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा की हत्या कर नक्सलियों ने शव फेंक दिया था। पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही थी।
कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जून को सुबह 11 बजे ग्राम जूंगड़ा के सनकु राम गोटा की हत्या की सूचना को लेकर सरपंच (पानीडोबिर) के नेतृत्व में ग्रामीण थाना आए थे। थाना स्टाफ, ग्रामीण/परिजनों के सहयोग से मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलिबेड़ा लाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया।
बली के बाद देखते ही देखते बकरे की आंख ने ले ली जान ! जानें पूरा मामला
सूरजपुर जिले के पर्री गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की नर्सरी में पिकनिक मनाने आए मदनपुर निवासी की मौत बकरे का मांस खाने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पहले तो बकरे को मारा गया। फिर उसका मांस पकाने से पहले ग्रामीण ने बकरे की आंख को निकाल लिया। फिर उसे बगैर पकाए ही खाने लगा। अचानक ही ग्रामीण का दम घुटने लगा और उसके साथी देखते ही रह गए और ग्रामीण की मौत हो गई।
ग्राम मदनपुर निवासी बागर सिंह 50 वर्ष सोमवार को दिन में अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पर्री स्थित नर्सरी में पिकनिक मनाने आया था, जहां उसके साथी बकरा काट कर मांसाहारी भोजन बनाने की तैयारी में थे।
मांस के कटने के बाद बागर सिंह ने कटे बकरे की आंख को निकाल लिया और चबाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान बकरे की आंख उसके गले में फंस गई। गले में कच्चा मांस फंस जाने से दम घुटने लगा। उसके साथ उसे नजदीक के अस्पताल ले गए मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।