छत्तीसगढ़
रायपुर : मुख्यमंत्री की किसानों से पैरा दान की अपील का सकारात्मक असर..किसानों ने 31.35 करोड़ रुपए का 15.67 लाख क्विंटल से अधिक पैरा दान किया बिलासपुर सम्भाग के किसानों ने सर्वाधिक 6.10 लाख क्विंटल पैरा किया दान गौठानों में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हेतु मुख्यमंत्री ने किसानों से की थी अपील..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गौठानों में पशुओं के लिए चारे के लिए किसानों से की गई पैरा दान की अपील का सकारात्मक असर दिख रहा है। किसानों ने अब तक 15 लाख 67 हजार 507 क्विंटल पैरा दान गौठनों में किया है। जिसका मूल्य 200 रूपए प्रति क्विंटल की दर से लगभग 31 करोड़ 35 लाख रुपए है।
नारायणपुर: एसपी ने विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा; कहा आम नागरिक निर्भीक होकर मेला का आनंद लें
आज दिनाँक 22/02/2022 को एसपी श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया, इसके अंतर्गत मंच सुरक्षा, मेला सुरक्षा, पार्किंग एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों की डिप्लॉयमेंट का अवलोकन किया। श्री जायसवाल ने मेला स्थल में तैनात जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और आईटीबीपी के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से मिलकर उन्हें आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। मावली माता मेला सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लेने के बाद श्री जायसवाल ने पैदल ही मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान उन्होंने गन्ना रस पीने का आनंद लिया। मावली माता सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लेने के दौरान एसपी श्री जायसवाल के साथ एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, आरआई श्री दीपक साव और थाना प्रभारी श्री तोप सिंह नवरंग उपस्थित रहे।
प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना…
छत्तीसगढ़ में आगामी 24 फरवरी को सरगुजा संभाग में तथा बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 25 फरवरी और 26 फरवरी को प्रदेश के बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा छीटें पड़ने की संभावना है।
कोरिया: दो अलग अलग कार्यवाही में 57 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार...चिरमिरी थाना की कार्यवाही...
कोरिया, चिरमिरी: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह के द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में अंकुस लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी चिरमीरी कमला कांत शुक्ला द्वारा टीम गठित कर अवैध महुआ शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दा पर्दाफाश करते हुए दो प्रकरण क्रमशः प्रमोद केवट उर्फ मम्मी निवासी हल्दीबाड़ी एवं आरोपी आकाश कुमावत निवासी हल्दीबाड़ी के कब्जे से 15 लीटर 600ml अवैध महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स तथा दूसरे प्रकरण में आरोपी चंद्र भूषण सिंह उर्फ भूषण पिता दीनानाथ सिंह निवासी गदबदी फाटपानी के कब्जे से 42 लीटर 250ml अवैध महुआ शराब एवं एक ग्लैमर बाइक अलग-अलग स्थान से रेड कार्रवाई कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिसे आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का पालन करते हुए उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आगे भी इनके अन्य साथियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह स उ नि चेतन राम राजवाड़ेल प्रधान आरक्षक संदीप बागीस चंद्रसेन सिंह संजय पांडे सुरेश गौड़ अंबूज सिंह का योगदान रहा आगे भी अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चिरमिरी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
रायपुर : मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल : यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त...
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में सम्पर्क अधिकारी श्री गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री मिश्र से दूरभाष नम्बर 01146156000, मोबाइल नम्बर +91-9997060999 और फैक्स क्रमांक 01146156030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
शैक्षणिक संस्थाओं में 15 मई से 15 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, किया गया संशोधन
स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से आज इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है।
आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए पूर्व में 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2022 से 15 जून 2022 तक निर्धारित था।
मैनपाट महोत्सव की तैयारी शुरू: कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण, छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा भरपूर अवसर...
सरगुजा में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से हर साल आयोजित किया जाने वाला मैनपाट महोत्सव का आयोजन मार्च के प्रथम सप्ताह होंने को संभावना है आज कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को अधिकारियों के साथ मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। महोत्सव मार्च के प्रथम सप्ताह में संभावित आयोजन को देखते हुए कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारी द्रुत गति से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रोपाखार जलाशय के पास आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के आयोजन में कही पर कुछ कमी रही हो उसकी पुनरावृत्ति न हो, पिछले वर्ष से और बेहतर करें। उन्होंने विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था, मेला स्थल के पास तथा कमलेश्वरपुर हाई स्कूल के पास एक-एक हेलीपेड बनाने के निर्देश दिए। इसीप्रकर मेला स्थल वाले सड़क में जाम को नियंत्रित करने के लिए एक और वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के भी निर्देश दिए।
दुर्ग: ऑनलाइन परीक्षा कराने NSUI के नेताओ ने हेमचंद विवि के रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन…
दुर्ग: एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू,के आदेशानुसार छात्र नेता आकाश कनोजिया, अमन दुबे,राहुल सोनकर एवं अन्य जिलों से आए छात्राओं के मांग पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पहुंच कर कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोविड-19 गाइडलाइन के पालन में वर्तमान परिस्थित पर महाविद्यालय में होने वाले वार्षिक परीक्षा को छात्रों के मांग अनुरूप ऑनलाइन कराने के लिए हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महोदय को ज्ञापन दिया गया था।
कोरिया: आज जिले वासियों के लिए बड़ी ही खुशखबरी भरी खबर लेकर आए हैं यातायात में पदस्थ लांस नायक महेश मिश्रा...जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के छोटे से जिले कोरिया से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर बेस्ट ट्रैफिक मैन ऑफ द इंडिया बनकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है...
स्वयं के खर्च पर विगत 15 वर्षों में लगाए 500 से अधिक कैंप बचाए सैकड़ों लोगों की जान
कोरिया: हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, दो घरों को तोड़ा एक महिला को किया घायल, वन अमला मौके पर मौजूद...
मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर स्थित ग्राम चटनियां में हाथियों की आमद.
बड़ी खबर - शहर के बीचों-बीच तेज रफ्तार कार मजदूरों को रौंदते हुए पलटी, एक महिला की मौत, 8 लोग गंभीर रुप से घायल
बिलासपुर : बिलासपुर से शहर के बीच तेज रफ्तार कार के मजदूरों को रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा शहर के लिंक रोड स्थित स्वदेशी प्लाजा के सामने हुआ जब गाड़ी CMD चौक की ओर से अग्रसेन चौक की तरफ जा रही थी। घटना स्थल पर बाजू में ही भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण कंस्ट्रक्शन मटेरियल सड़क के किनारे ही फैला हुआ है। जिसके पास ही मजदूर काम कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन की गति काफी तेज थी और सड़क पर कंस्ट्रक्शन मटेरियल फैला होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर गाड़ी को सम्भाल नहीं पाया और गाड़ी वहां मौजूद मजदूरों को रौंदते हुए पलट गई। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। घटना में सरस्वती पोर्ते नाम की एक महिला मजदूर की मौत हो गई है वहीं अन्य 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था।
रायपुर : राजिम माघी पुन्नी मेला में 113 गरीब बेटियों के हाथ हुए पीले...मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री हुए शामिल..
पवित्र महानदी, सोंढूर, पैरी के त्रिवेणी संगम राजिम के राजीव लोचन मंदिर परिसर में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब पूरा मेला स्थल विशाल विवाह मंडप में बदल गया था। यह अवसर था मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह का इस आयोजन में यहां 113 जोड़ों का सामुहिक विवाह सम्पन्न हुआ। राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर यह ऐतिहासिक पल था कि जिले गरीब 113 बेटियों के हाथ हजारों लोगों की गवाही में पीले हुए। श्री भगवान राजीव लोचन और श्री कुलेश्वर नाथ की पावन धरा में बेटियों को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत , महासमुंद लोकसभा के सासंद श्री चुन्नीलाल साहू, अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू, धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर , स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों का आशीर्वाद मिला।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में चने की खेती का बढ़ता क्रेज.. एक साल में चने के रकबे में 52 हजार हेक्टेयर की रिकार्ड वृद्धि ..यह बढ़ोत्तरी बीते सालों की औसत वृद्धि से 5 गुना से भी ज्यादा..छत्तीसगढ़ में इस साल 4.15 लाख हेक्टेयर में हो रही चने की खेती..
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में चने की खेती को लेकर किसानों में क्रेज बढ़ा है। रबी सीजन 2021-22 में चने के रकबे में 52 हजार हेक्टेयर (लगभग एक लाख 30 हजार एकड़) से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। एक साल में चने का रकबा 3 लाख 63 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 4 लाख 15 हजार हेक्टेयर हो गया है। चने की खेती में चालू रबी सीजन में आया यह उछाल, बीते 3 सालों की औसत वृद्धि से 5 गुने से भी अधिक है।
जांजगीर - ट्रेलर की टक्कर के बाद चक्के में आया युवक मौके पर ही मौत गुस्साए लोगों ने कर दिया चक्काजाम
जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । युवक कहीं से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था । इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक सहित उस ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मुआवजा और नौकरी की ने मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया । हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
अय्याशी के चक्कर मे अपने ही घर मे कर दी चोरी पकड़ाने पर बोला पंजाबी ऐक्ट्रेस के ऊपर खर्च करने पड़ते थे पैसे इसलिए जेवर बेचा
राजनांदगांव पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया तो घर वाले खुद अचंभित हो गए क्योंकि चोर कोई औऱ नही उनका बेटा ही था । वह रायपुर में एक पंजाबी एक्ट्रेस के साथ अय्याशी वाला जीवन जीता था । महंगी गाड़ी , महंगी शराब और सिगरेट उसका शौक था । इसी को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की ।
पेट्रोल पंप में लगा रहा था झंडा करंट लगने से जल कर हुआ खाक गुस्साए लोगों ने डेढ़ घण्टे जाम रखा अकलतरा - बिलासपुर मार्ग
जांजगीर में शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की करंट लगने से जलकर मौत हो गई । कर्मचारी पंप पर ही लोहे की मेज पर चढ़कर झंडा लगा रहा था । तभी 11 केवी तार की चपेट में आ गया । हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को वहां से उठवाकर अस्पताल ले गई । इसके बाद लोग भड़क गए । उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक अकलतरा - बिलासपुर रोड पर जाम लगाए रखा । आरोप है कि पंप मालिक के इशारे पर परिजनों को बिना सूचना दिए शव हटाया गया है ।
रायपुर कैबिनेट की बैठक खत्म , 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर , तृतीय अनुपरक बजट को मंजूरी , आगामी बजट सत्र पर सहमति देखे लिस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रीपरिषद की बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये ।