छत्तीसगढ़
कोरिया: आज जिले वासियों के लिए बड़ी ही खुशखबरी भरी खबर लेकर आए हैं यातायात में पदस्थ लांस नायक महेश मिश्रा...जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के छोटे से जिले कोरिया से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर बेस्ट ट्रैफिक मैन ऑफ द इंडिया बनकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है...
स्वयं के खर्च पर विगत 15 वर्षों में लगाए 500 से अधिक कैंप बचाए सैकड़ों लोगों की जान
कोरिया: हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, दो घरों को तोड़ा एक महिला को किया घायल, वन अमला मौके पर मौजूद...
मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर स्थित ग्राम चटनियां में हाथियों की आमद.
बड़ी खबर - शहर के बीचों-बीच तेज रफ्तार कार मजदूरों को रौंदते हुए पलटी, एक महिला की मौत, 8 लोग गंभीर रुप से घायल
बिलासपुर : बिलासपुर से शहर के बीच तेज रफ्तार कार के मजदूरों को रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा शहर के लिंक रोड स्थित स्वदेशी प्लाजा के सामने हुआ जब गाड़ी CMD चौक की ओर से अग्रसेन चौक की तरफ जा रही थी। घटना स्थल पर बाजू में ही भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण कंस्ट्रक्शन मटेरियल सड़क के किनारे ही फैला हुआ है। जिसके पास ही मजदूर काम कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन की गति काफी तेज थी और सड़क पर कंस्ट्रक्शन मटेरियल फैला होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर गाड़ी को सम्भाल नहीं पाया और गाड़ी वहां मौजूद मजदूरों को रौंदते हुए पलट गई। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। घटना में सरस्वती पोर्ते नाम की एक महिला मजदूर की मौत हो गई है वहीं अन्य 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था।
रायपुर : राजिम माघी पुन्नी मेला में 113 गरीब बेटियों के हाथ हुए पीले...मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री हुए शामिल..
पवित्र महानदी, सोंढूर, पैरी के त्रिवेणी संगम राजिम के राजीव लोचन मंदिर परिसर में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब पूरा मेला स्थल विशाल विवाह मंडप में बदल गया था। यह अवसर था मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह का इस आयोजन में यहां 113 जोड़ों का सामुहिक विवाह सम्पन्न हुआ। राजिम माघी पुन्नी मेला के अवसर पर यह ऐतिहासिक पल था कि जिले गरीब 113 बेटियों के हाथ हजारों लोगों की गवाही में पीले हुए। श्री भगवान राजीव लोचन और श्री कुलेश्वर नाथ की पावन धरा में बेटियों को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत , महासमुंद लोकसभा के सासंद श्री चुन्नीलाल साहू, अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू, धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर , स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों का आशीर्वाद मिला।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में चने की खेती का बढ़ता क्रेज.. एक साल में चने के रकबे में 52 हजार हेक्टेयर की रिकार्ड वृद्धि ..यह बढ़ोत्तरी बीते सालों की औसत वृद्धि से 5 गुना से भी ज्यादा..छत्तीसगढ़ में इस साल 4.15 लाख हेक्टेयर में हो रही चने की खेती..
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य में चने की खेती को लेकर किसानों में क्रेज बढ़ा है। रबी सीजन 2021-22 में चने के रकबे में 52 हजार हेक्टेयर (लगभग एक लाख 30 हजार एकड़) से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। एक साल में चने का रकबा 3 लाख 63 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 4 लाख 15 हजार हेक्टेयर हो गया है। चने की खेती में चालू रबी सीजन में आया यह उछाल, बीते 3 सालों की औसत वृद्धि से 5 गुने से भी अधिक है।
जांजगीर - ट्रेलर की टक्कर के बाद चक्के में आया युवक मौके पर ही मौत गुस्साए लोगों ने कर दिया चक्काजाम
जिले में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई । युवक कहीं से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था । इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक सहित उस ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मुआवजा और नौकरी की ने मांग को लेकर करीब 4 घंटे तक चक्काजाम भी कर दिया । हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
अय्याशी के चक्कर मे अपने ही घर मे कर दी चोरी पकड़ाने पर बोला पंजाबी ऐक्ट्रेस के ऊपर खर्च करने पड़ते थे पैसे इसलिए जेवर बेचा
राजनांदगांव पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया तो घर वाले खुद अचंभित हो गए क्योंकि चोर कोई औऱ नही उनका बेटा ही था । वह रायपुर में एक पंजाबी एक्ट्रेस के साथ अय्याशी वाला जीवन जीता था । महंगी गाड़ी , महंगी शराब और सिगरेट उसका शौक था । इसी को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की ।
पेट्रोल पंप में लगा रहा था झंडा करंट लगने से जल कर हुआ खाक गुस्साए लोगों ने डेढ़ घण्टे जाम रखा अकलतरा - बिलासपुर मार्ग
जांजगीर में शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की करंट लगने से जलकर मौत हो गई । कर्मचारी पंप पर ही लोहे की मेज पर चढ़कर झंडा लगा रहा था । तभी 11 केवी तार की चपेट में आ गया । हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को वहां से उठवाकर अस्पताल ले गई । इसके बाद लोग भड़क गए । उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक अकलतरा - बिलासपुर रोड पर जाम लगाए रखा । आरोप है कि पंप मालिक के इशारे पर परिजनों को बिना सूचना दिए शव हटाया गया है ।
रायपुर कैबिनेट की बैठक खत्म , 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर , तृतीय अनुपरक बजट को मंजूरी , आगामी बजट सत्र पर सहमति देखे लिस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रीपरिषद की बैठक में निम्नानुसार निर्णय लिये गये ।
यातायात को बाधित कर तीव्र ध्वनि उत्पन्न करने वाले डीजे वाले बाबू पर लगाया 32000 रूपए का जुर्माना
राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार कठिन मेहनत एवं परिश्रम किया जाता है किंतु पिछले कुछ समय से डीजे संचालकों द्वारा बिना परमिशन के मुख्य मार्ग पर बरात का आयोजन किया जा रहा है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में भारी व्यवधान उत्पन्न होकर जाम की स्थिति निर्मित होती है साथ ही आम नागरिकों को भारी असुविधा ओं का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात को बाधित कर मुख्य मार्ग में बारात निकलने वाले डीजे संचालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बिलासपुर के ख़्वाब वेलफेयर और नो फोर प्लास्टिक ( एनजीओ ) की अनोखी पहल टूरिस्ट प्लेस को रखते है साफ और देते है सफाई का मैसेज , इस 27 फरवरी चापी डैम के कचरे और प्लास्टिक को करेंगे साफ आप भी बन सकते है इसका हिस्सा
छत्तीसगढ़। बिलासपुर : ख्वाब वेल्फेयर फाउंडेशन व नो फोर प्लास्टिक की अनोखी पहल यह सामाजिक संस्थान
रायपुर : बाहरी व्यक्तियों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 21 फरवरी 2022 से मंत्रालय महानदी भवन में होगी प्रवेश की अनुमति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए निर्देश...सुरक्षा कार्यालय द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक जारी किए जाएंगे दैनिक पास..
राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए 21 फरवरी 2022 से मंत्रालय महानदी भवन में वैध स्थायी या अस्थायी प्रवेश पत्र धारकों, सुरक्षा कार्यालय द्वारा जारी दैनिक पास धारकों तथा विभागीय सचिव की अनुमति से बाहरी व्यक्तियों को मंत्रालय में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है। मंत्रालय जाने वाले लोगों को कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करना होगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
रायपुर : तालाब खुदाई में मिली योग नृसिंह की विरल प्राचीन मूर्ति रायपुर के घासीदास स्मारक संग्रहालय लायी गई.. लाल बलुआ पत्थर से निर्मित यह मूर्ति 4थी-5वीं सदी की आंकी जा रही है.. खनन के दौरान गुप्तकालीन मृदभांड भी मिला..
रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में तालाब गहरीकरण के दौरान प्राप्त योग नृसिंह की विरल प्राचीन मूर्ति को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा रायपुर के घासीदास स्मारक संग्रहालय में लाई गई है। योग नृसिंह की यह प्राचीन मूर्ति लाल बलुआ प्रस्तर से निर्मित है और 4थी-5वीं सदी ईसवी की आंकी जा रही है। तालाब खनन के दौरान गुप्तकालीन पात्र परंपरा के मृदभांड भी पाए गए हैं।गौरतलब है कि 15 फरवरी को सोशल मीडिया में प्रसारित ग्राम कुम्हारी जिला रायपुर से खुदाई में दौरान नरसिंह की प्राचीन प्रतिमा मिलने की खबर के आधार पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य ने विभागीय अधिकारियों की टीम बनाकर प्राप्त प्रतिमा और उसके प्राप्ति स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उप संचालक डॉ. पी.सी. पारख के नेतृत्व में पुरातत्त्ववेत्ता श्री प्रभात कुमार सिंह, उत्खनन सहायक श्री प्रवीन तिर्की की टीम कुम्हारी पहुँची और मूर्ति एवं प्राप्ति स्थल का मुआयना किया। सरपंच श्री तेजराम साहू ने अधिकारियों को बताया कि बस्ती के उत्तर में बघधरा नामक देवस्थल के पास स्थित भाठा जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा तालाब निर्माण के उद्देश्य से मनरेगा के तहत की जा रही खुदाई के दौरान यह मूर्ति प्राप्त हुई है, जिसे पंचायत भवन में रखा गया है। विभागीय टीम को उक्त स्थल के निरीक्षण के दौरान गुप्तकालीन पात्र परंपरा के मृदभांड भी देखने को मिला।पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्राचीन मूर्ति की पहचान योग नृसिंह के रूप में की गई है। यह अनूठी और विरले प्राप्त होने वाली मूर्ति है। इसे नृसिंह अथवा शांत नृसिंह भी कहा जाता है। ऐसी मुद्रा में देवता अकेले शांत बैठे हुए प्रदर्शित किये जाते हैं। आमतौर पर हिरण्यकश्यप का वध करते (पेट फाड़ते) हुए नृसिंह मूर्ति बहुतायत में मिलती है, लेकिन नृसिंह की इस रूप की प्रतिमा का शिल्पांकन अपेक्षाकृत कम हुआ है। लाल बलुआ प्रस्तर निर्मित इस मूर्ति का आकार 18ग12.5ग02 सेंटीमीटर है, जिसका निचला भाग अंशतः खण्डित है। मूर्ति की बनावट, प्रतिमालक्षण और प्राप्ति स्थल से ज्ञात पात्र-परंपरा के आधार पर इसकी तिथि लगभग 4थी-5वीं सदी ईसवी आंकी जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचों सेे चर्चा उपरांत तालाब गहरीकरण के दौरान प्राप्त मूर्ति को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए सरपंच से प्राप्त कर रायपुर लाया गया है। संचालक द्वारा नृसिंह मूर्ति को महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में सुरक्षित एवं संरक्षित करने का निर्देश संग्रहाध्यक्ष को दिया गया है।
लाइनमैन भर्ती परीक्षा फिर से टाली गई 21 फरवरी से होनी थी प्रस्तावित परीक्षा,अब जल्द आएगी नई तिथि
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा परिचारक ( लाइन ) के पदों लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है । दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक होनी थी ।
राजिम माघी पुन्नी मेला का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया शुभारंभ.. आपसी प्रेम और सदभाव के साथ मिलकर गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ :विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत राजिम माघी पुन्नी मेले का लौटा पुरातन गौरवशाली स्वरूप :धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू
छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से सुशोभित राजिम में 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का विधिवत शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कल रात भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और पूजा अर्चना कर किया। डॉ. महंत महानदी आरती में भी शामिल हुए।
बिलासपुर, स्कूल शिक्षा विभाग से बड़ी खबर: शासकीय और अशासकीय शालाओं की स्थानीय परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी और इसके लिए पहला आदेश बिलासपुर जेडी कार्यालय से जारी भी हो गया है...
दरअसल कोरोना के प्रकोप के चलते इस सत्र में अधिकांश समय पढ़ाई ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई है ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा का विरोध पालको और छात्र छात्राओं के द्वारा लगातार किया जा रहा था और जब यह शिकायत बिलासपुर विधायक के पास पहुंची तो उन्होंने उच्च कार्यालयों को पत्राचार भी किया था जिसके बाद स्थानीय कार्यालय ने राजधानी के उच्च कार्यालय से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा था अब डीपीआई के दिशा निर्देश अनुसार स्थानीय व्यवस्था एवं कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए समस्त स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी इस संबंध में बिलासपुर शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल : सड़क दुर्घटना में मृत 6 महिलाओं के परिजनों को 25-25 हजार रूपये की सहायता..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए सड़क दुघटना में मृत भिलाई निवासी 06 महिलाओं के परिजनों को 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि दे दी गई है। अभनपुर एस.डी.एम ने यह राशि मृतकों के परिजनों को दी है। वहीं सड़क हादसे मंे घायल 5 महिलाओं का इलाज मेडिकल कॉलेज के अंबेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।