छत्तीसगढ़
माघी पुन्नी मेला: लक्ष्मण झूला में लेजर शो और आकर्षक लाईटिंग... मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 100 जोड़ों की होगी शादी.. छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा...लोक कलाकारों द्वारा होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति...मेला परिसर की निगरानी के लिए 120 सीसीटीवी
रायपुर: छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहलाने वाला राजिम माघी पुन्नी मेला शुरू हो गया है। एक पखवाड़े तक चलने वाली इस मेले के भव्य आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजन संबंधी विशेष तैयारियां की गई हैं। लक्ष्मण झूला में लेजर शो और आकर्षक लाइटिंग इस मेले का खास आकर्षण होगा। माघी पुन्नी मेले के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 100 जोड़ों की शादियां होंगी।
छत्तीसगढ़ के नन्हे वैज्ञानिक ने बढाया राज्य का मान 30 विद्यर्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर हुए चयनित
छत्तीसगढ़ राज्य के 30 विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए ये मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, बायोडिजेबल एनर्जी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है।
उनमें दुर्ग जिले के विद्यार्थी रूपेश यादव ने बिल्डिंग मटेरियल लिफ्टिंग बॉक्सकेट फॉर मानसून, आशीष सोनी ने स्मार्ट डस्टबिन विथ ड्राई एण्ड वेट डस्ट सेपरेशन, दामिन साहू ने मल्टीपरपस मेकेनिकल मशीन, अनमोल मालवीय ने रोबोटिक हैण्ड, हरित चनचानी ने चाइल्ड लॉक एलपीजी सिलेण्डर और लीलाधर साहू ने स्मार्ट व्हील ओपनर फॉर कार का मॉडल प्रस्तुत किया था। इसी प्रकार सरगुजा जिले के रूपदेव ने चेयर एण्ड स्टेयर्स, सूरजपुर जिले की तुलेश्वरी यादव ने गेसचर कंट्रोल क्रॉप कटर रोबोट, राजनांदगांव के अनमोल साव ने मल्टीपरपस स्मार्ट व्हील चेयर, रायपुर के अदित सिंह ने बायोडिग्रेडेबल नेचुरल स्वीटनर कोटेट डिस्पोजेएबल कप विथ एम्बडेड मेडिशनल इम्यूनोबूस्टर हर्ब्स मिक्सर, रायपुर की ही कुमारी मोनिका ने भार विभक्त, रायगढ़ के आयुषमान त्रिपाठी ने द स्मार्ट क्लाथ एण्ड शू डायर मशीन, रायगढ़ के ही अंकेश कुमार झा ने ऑल इन वन सेनेटाईजर मशीन, महासमुंद की रितु निषाद ने मूवर फॉर द फिक्सड एण्ड हेवी आब्जेक्टस्, कोरबा की पूनम कुमारी रोहिदास ने सेफ्टी बैंड फॉर चिल्ड्रन, कोरबा के ही तेजकुमार ने एसेशिरिज फॉर ब्रिक-टिलिंग वरकर्स ऑन द हेड, कोण्डागांव के सुरेन्द्र नेताम ने स्मार्ट अलार्म फॉर प्रोटेक्शन फ्रॉम कोविड-19, कबीरधाम की राजकुमारी श्रीवास ने एड ब्रेल सिस्टम इन इंडेक्शन कूकर, जांजगीर-चांपा के उमेश कुमार ने क्लाथ ड्रायिंग मशीन, गरियाबंद की चंचल निर्मलकर ने अस्वस्थ बुजुर्ग के लिए सुरक्षित बिस्तर का मॉडल बनाया था। धमतरी जिले की कुमारी दीपिका ने मेकिंग फूड बर्निंग इंडिकेटर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के लक्की ने लो-कॉस्ट प्रोटेबल चिरौंजी डिकोर्टिकेटर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के ही सागर भास्कर ने कोकोनट पीलिंग कम डिहस्किंग मशीन, बिलासपुर जिले के तरूण मैत्री ने मि.डॉक्टर रोबोट, बिलासपुर के ही अनुराग कश्यप ने मोबाईल कंट्रोल व्हिपर, बस्तर की खुशबू शर्मा ने डुपट्टा सेंसर इन द व्हीकल, बलौदाबाजार के डेविड साहू ने रिक्शा पैरदान, बलोदाबाजार के ही अविजित कटारिया ने सिक्योर यूएसबी पोर्ट, बालोद के अमीन साहू ने एंटी स्पीड सिस्टम और मुंगेली की खुशी ने मल्टीपरपस रूरल गैस फायर का मॉडल प्रस्तुत किया था।
भाजपा कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी ने की खुदकुशी सर्विस रायफल से चलाई गोली
रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय , एकात्म परिसर की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली है । पुलिस जवान ने ड्यूटी के दौरान ही अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली । घटना रात 8 बजे की है । गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लिया ।
धमतरी के प्रेमी जोड़ो ने बालोद में लगाई फांसी वेलेंटाइन डे के दिन से थे लापता
बालोद / धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने बालोद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है । दोनों 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन से लापता थे । अब एक ही पेड़ पर दोनों की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है । मामला गुरूर थाना के राजाराव पठार गांव है । गुरुर पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली की राजाराव पठार गांव में ही एक पेड़ पर 2 लोगों की लाश लटकी हुई है । खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू करने पर पता चला कि दोनों धमतरी शहर के रहने वाले हैं । लड़के की पहचान गगन मारकंडे ( 21 ) के रूप में हुई है , जबकि लड़की 17 साल की नाबालिग है । इसके बाद धमतरी की सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी गई । साथ ही परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई ।
चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज में 176 पदों पर स्टॉफ नर्स की निकली भर्ती 20 मार्च को होगी परीक्षा, ऐसे करे आवेदन
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलज दुर्ग के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली गई है । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने यहां के लिए 176 स्टाफ नर्स की भर्ती
भिलाई : 16 -17 फरवरी को बंद रहेगा पॉवर हाउस ओवर ब्रिज रुट रहेगा डाइवर्ट
भिलाई खबर काम की अगर आप नंदनी रोड से सेक्टर के बीच आना - जाना करते हैं तो यह खबर आपके काम की है 17 और 18 फरवरी को पावर हाउस का ओवर ब्रिज को बंद रखा जाएगा । पुलिस प्रशासन यह निर्णय पावर हाउस के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गडर लॉन्चिंग के के चलते लिया गया है ।
BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराई हादसे में 5 लोगो की गई जान सभी राजिम मेला जा रहे थे
राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। कार के पलटने से कार में सवार 5 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार को राज्यपाल ने किया संबोधित
रायपुर: राज्यपाल ने ‘भारतीय ज्ञान एवं संस्कृति का वैश्विक आयाम’’ विषय पर व्यक्त किए अपने विचार
दुर्ग में कल से खुलेंगे स्कूल, होटल रेस्तरां अब रात 12 बजे तक खुल सकेंगे कलेक्टर ने जारी किया आदेश
दुर्ग । छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले में अब बुधवार से सभी स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं । साथ ही होटल , रेस्टोरेंट भी अब रात के 12 बजे तक खुल सकेंगे । मगर धरना , जुलूस और रैली पर अब भी प्रतिबंध जारी रहेगा । इस संबंध में जिले के कलेक्टर डॉ . सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आदेश जारी किया है ।
वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी नही आया मिलने तो छात्रा ने दे दी जान दंतेवाड़ा से भिलाई आई थी पढ़ने
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार शाम एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली । छात्रा का शव उसके पेइंग गेस्ट रूम में फांसी से लटका हुआ मिला । बताया जा रहा है कि वेलेंटाइन डे पर छात्रा ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था , लेकिन शाम तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचा । इसके बाद छात्रा ने अपनी जान दे दी । छात्रा दंतेवाड़ा से भिलाई पढ़ने के लिए आई थी । मामला नेवई थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक , दंतेवाड़ा के बचेली निवासी दीक्षा समुद्र ( 22 ) पुत्री भरत समुद्र भिलाई के प्रगति नगर में गौरव पांडेय के मकान में पेइंग गेस्ट रहती थी । वह PGDCA की पढ़ाई कर रही थी । सोमवार शाम को दीक्षा ने दोस्तों का कॉल रिसीव नहीं किया तो वे मिलने के लिए कमरे में पहुंच गए । दरवाजा अंदर से बंद था । काफी कोशिश के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा । अंदर दीक्षा का शव लटक रहा था ।
युवती ने की आत्महत्या करने की कोशिश, पुल से लगाई छलांग
बिलासपुर: जिला मुख्यालय बिलासपुर में अरपा नदी पर बने पुल से कूदकर एक नाबालिग जान पड़ती युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है। आस-पास के लोगों ने उसे पुल से कूदते हुए देखकर शोर मचाया और फिर गंभीर हालत में हास्पीटल पहुंचाया। यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवर ब्रिज की है। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 के वाहन से युवती को गंभीर हालत में सिम्स भेजा गया। लड़की ग्राम महमंद की रहने वाली है बताई जा रही है। उसने जान देने की कोशिश क्यों की, यह अभी पता नहीं चल पाया है।
छत्तीसगढ़ : ग्रामीण महिलाओं ने विधायक गुलाब कमरो की गाड़ी रुकवाकर सड़क पर चलवाया पैदल,सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 73 लाख की दिलाई स्वीकृति
कोरिया: डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत सरभोका में माननीय विधायक गुलाब कमरो के जनसम्पर्क दौरान ग्रामीण महिलाओं ने वाहन रोककर, जिद्दकर विधायक को पैदल चलाकर सड़क की मांग की थी। मौके पर विधायक गुलाब कमरो ने महिलाओं को जल्द सड़क कार्य पूर्ण करने वादा किया था
वह वादा अब हुआ पूरा
विधायक गुलाब कमरो ने अपना वादा पूरा कर दिया है उल्लेखनीय है कि जिले से लेकर विधानसभा एवं राजधानी रायपुर तक विधायक गुलाब कमरो प्रति दिन कोई न कोई विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए प्रयास रत रहते हैं, विधानसभा क्षेत्र की भगौलिक परिस्थिति प्रतिकूल होने के बावजूद भी विधायक गुलाब कमरो ने कई ऐतिहासिक कार्यो की स्वीकृति दिलवाकर अपना लोहा मनवाया है वर्तमान में विधायक गुलाब कमरो उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भी क्षेत्र के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए सरभोका बस्ती से डोंगरीटोला मार्ग पर 2.46 किमी निर्माण कार्य हेतु 3 करोड़ 73 लाख 51 हजार राशि की मिली प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाई । विधायक ने बहुप्रतीक्षित विकास कार्य की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का सादर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विधायक कमरो अपने सभी वादे कर रहे पूरे
विधायक गुलाब कमरो की एक खास बात और देखने को मिली है कि उन्होंने आम जन मानस के बीच जो घोषणाये की उन्हें पूरा करने में ज्यादा समय नही लगा रहे हैं, कुछ दिवस पूर्व विधायक ने स्थानीय स्तर पर मितानिनों के लिए भवन और कई समाज के।भवनों के अलावा मन्दिरो के जीर्णोद्धार के लिए घोषणाये की थी जी को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है साथ ही उनकी राशि जारी कर क्रियान्वयन एजेंसी भी नियुक्त किया जा चुका है , वैसे तो विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा है जहां 500 के आस पास गांव शामिल है इसके बावजूद भी विधायक लगभग क्षेत्रो व ग्रामो के विकास कार्यो की स्वीकृति का प्रयास कर रहे हैं..
आदिवासी कला-संस्कृति के प्रदर्शन के साथ ट्रांसजेंन्डर्स का रैम्प वॉक, समाज कल्याण विभाग ने ट्रांसजेंडर्स को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने किया अनूठा आयोजन
रायपुर: तृतीय लिंग के व्यक्तियों (ट्रांसजेंडर्स) के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने और जागरूकता लाने नक्सल प्रभावित वनांचल बस्तर संभाग में अनूठा फैशन शो आयोजित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा चेतना फाउंडेशन के सहयोग से जगदलपुर के आर्ट गैलरी में शनिवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम में कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर के 32 ट्रांसजेंडर्स शामिल हुए। उन्होंने बस्तर की संस्कृति, परिधान और आभूषणों को प्रदर्शित करते हुए उत्साह से रैम्प वॉक किया। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। आयोजन ने समाज से कटे रहने वाले किन्नर समाज को लोगो सेेे घुलने-मिलने और समावेशित होने का अच्छा अवसर प्रदान किया।
जिला प्रशासन की ओर से रैम्प वॉक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रथम, द्धितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः तीन, दो और एक हजार रूपए के साथ कई वॉउचर्स दिए गए। इस दौरान तृतीय लिंग के व्यक्तियों को पहचान पत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में महापौर, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
बस्तर किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी यादव ने कहा कि किन्नर समाज को बढ़ते देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। पहले किन्नरों को हीन भावना से देखा जाता था। धीरे-धीरे किन्नरों को बराबरी का दर्जा प्राप्त हो रहा है। फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से किन्नर समाज बहुत खुश और उत्साहित है।
समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक सुश्री वैशाली मरड़वार ने बताया कि तृतीय लिंग के व्यक्तियों को खुद को समाज का हिस्सा समझना जरूरी है। समाज का हिस्सा बनाने के लिए उन्हें एक बड़ा प्लेटफार्म देना जरूरी था, इसलिए विभाग ने उनके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में किन्नर समाज को लेकर जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए कलागुड़ी का उद्घाटन किया था। यहां ढोकरा, बेल मेटल, टेराकोटा, काष्ठ के विभिन्न शिल्प को प्रदर्शित किया गया है। फैशन शो में ट्रांसजेंडर्स ने कलागुड़ी के आभूषणों और परिधानों के माध्यम से आदिवासी कला और संस्कृति को बढ़ाने का काम भी किया है।
कोसा उत्पादन में कोरिया अग्रणी जिलों में शामिल : 19 लाख से अधिक नग कोसे का हुआ उत्पादन..चाम्पा से लेकर पश्चिम बंगाल तक की जा रही है कोसा की आपूर्ति, महिला समूहों को मिल रहा है रोजगार
रायपुर: कोसा उत्पादन में देश में प्रमुख स्थान रखने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पारम्परिक मनमोहक रेशमी कपडों ने राज्य को विशिष्ट पहचान दिलाई है। राज्य में कोसा उत्पादन के मामले में कोरिया जिला भी अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है। यहां उत्पादित कोसा फल राज्य के चाम्पा जांजगीर जिले के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के कोसा कपड़े उत्पादक जिलों में आपूर्ति की जा रही है। जिले में कोसा फलों के उत्पादन में बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह जुड़ी हुई है। वर्तमान में इस कार्य से 15 समूहों में 215 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।
रायपुर - बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए 10 वी 12 वी के छात्रों को रोज बुलाए जाएंगे रविवार भी आना होगा स्कूल
रायपुर । by Admin । 10 वीं -12 वीं की कक्षाएं रोज लगायी जाएंगी । रविवार के दिन भी छुट्टी नहीं रहेगी । आम दिनों की तरह निर्धारित समय पर स्कूल खुलेंगे । 2 मार्च से 10 वीं -12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है । बचे हुए 15 दिनों में स्कूल में परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी । ताकि कोरोना की वजह से 38 दिन स्कूल बंद रहने से हुए नुकसान कुछ भरपाई की जा सके । सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी अपनी सुविधा के अनुसार संडे को स्कूल लगाकर पढ़ाई करवाएंगे । इसके लिए कई प्राइवेट स्कूल सहमत हैं ।
पथरी की जगह ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने निकाल दी किडनी 10 साल बाद पता चला फिर हुई शिकायत
शराब के नशे में बेटे ने अपने ही पिता की कर दी हत्या
रायगढ़ में एक बेटे ने अपनी ही बाप की हत्या कर दी । उसने अपने पिता को इसलिए मार दिया क्यों कि बुजुर्ग ने उससे पीने के लिए शराब मांगी थी । जिसके बाद बेटे ने कह दिया की मैं शराब नहीं दूंगा । फिर झगड़ा हो गया इसके बाद आरोपी युवक ने अपने पिता को लकड़ी से पीट - पीटकर मार दिया । मामला कापू थाना क्षेत्र का है । पखनाकोट गंजहापारा निवासी मुन्ना किस्पोट्टा ( 41 ) शराब पीने का आदी है । शनिवार शाम को भी वह शराब लेकर घर आया था और घर पर ही शराब पी रहा था । ये देखकर उसके पिता शनिराम किस्पोट्टा ( 65 ) ने कह दिया किया मुझे भी शराब पीनी है । ये सुनते ही मुन्ना ने शराब देने से इनकार कर दिया । कहने लगा कि मैं तो शराब नहीं दूंगा । बेटे के मना करने के बाद बुजुर्ग को गुस्सा आ गया और उसने लकड़ी ( खाट की पटिया ) फिर उसी लकड़ी से मुन्ना पर हमला कर दिया हमला करने के बाद पहले तो युवक ने उसे रोका । मगर वह जब नहीं माना तो मुन्ना ने उससे लकड़ी छीन ली और उसके छाती और पेट में कई बार मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के वक्त घर में उसकी बहन जयमनी किस्पोट्टा भी घर पर थी । लेकिन भाई के डर से वह तुरंत कुछ नहीं कर सकी ।