छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2025: 24 फरवरी से होगा आगाज, हंगामेदार सत्र रहने के आसार..
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। सत्र का समापन 21 मार्च को होगा और इसके हंगामेदार रहने की संभावना है।
1,862 सवाल, सरकार के लिए कड़े सवालों की चुनौती
बजट सत्र के लिए विधायकों ने 1,862 सवाल लगाए हैं, जिनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश सवाल ऑनलाइन भेजे गए हैं, जो डिजिटल प्रणाली की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।
राज्यपाल का अभिभाषण और सरकार की रणनीति
सत्र की शुरुआत राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण से होगी, जिसमें सरकार की आगामी योजनाओं और नीतियों का खाका पेश किया जाएगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "यह बजट सत्र बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और हम हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा के लिए तैयार हैं।"
जनता के लिए कैसा होगा बजट?
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, "हमारी प्राथमिकता आम जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' विजन के अनुरूप, हम 'अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047' के तहत प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
क्या होगा खास?
- राज्य की आर्थिक स्थिति पर गहराई से चर्चा होगी
- विपक्ष सरकार को घेरने के लिए आक्रामक रहेगा
- नई योजनाओं और विकास कार्यों पर फोकस
बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहसें देखने को मिल सकती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार जनता को क्या सौगात देती है और विपक्ष किन मुद्दों पर सवाल उठाता है।