छत्तीसगढ़ के मैनपाट में लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा
छत्तीसगढ़ के शिमला में देश का दूसरा सबसे बड़ा झंडा लहराया जाएगा. इसके लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झंडा पार्क के लिए जगह का चिन्हांकन करने पहुंचे.उन्होंने नर्मदापुर में लगभग 20 एकड़ जमीन का चिन्हांकन किया है, जिसमें झंडा पार्क बनेगा।
झंडा की उंचाई होगी 415 फीट: इसे लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा, "हम मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिससे सैलानियों का आना जाना यहां बढ़े. इसके लिए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव जी से झंडा पार्क के लिए निवेदन किया गया था. कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. फंड भी स्वीकृत हो गया है. जल्दी ही इसका निर्माण काम शुरू हो जायेगा. यह तिंरगा झंडा देश का दूसरा सबसे बड़ा तिंरगा झंडा होगा, जिसकी ऊंचाई 415 फिट होगी.
नर्मदापुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा तिरंगा पार्क बनने जा रहा है. पार्क को लेकर सीएम से चर्चा की थी. सीएम ने तुरंत इसके निर्माण पर हामी भर दी. 20 एकड़ की सरकारी जमीन पर पार्क बनकर तैयार होगा. पार्क बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. -रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर विधानसभा