सौम्या चौरिसिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पिछले 16 माह से रायपुर जेल में बंद थी निलंबित अफ़सर
Raipur, 25 September 2024। कोयला घोटाला मामले में दिसंबर 2022 से केंद्रीय जेल में बंद सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिली है। लेकिन ज़मानत मिलने के बावजूद सौम्या चौरसिया रिहा नहीं हो पाएंगी। सौम्या चौरसिया को ईडी के मामले में अंतरिम ज़मानत मिली है, लेकिन कोयला स्कैम में ही ईओडब्लू/एसीबी के मामले में उन्हें ज़मानत नहीं मिली है। सौम्या के विरुध्द आय से अधिक संपत्ति का भी मामला विचाराधीन है।
जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस भुईयाँ और जस्टिस दीपांकर की बेंच ने दी अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट में सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस भुइयाँ और जस्टिस दीपांकर दत्ता नेनकी है। सौम्या चौरसिया की याचिका में ज़मानत के लिए आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के मामले में दिए गए ज़मानतनआदेश को आधार बनाया गया था। सौम्या चौरसिया की ओरनसे दायर याचिका में याचना की गई है कि, वह एक साल आठ महीने से जेल में है, और प्रकरण का ट्रायल ही शुरु नहीं हुआ है और ना जल्द शुरु होने की संभावना है। जेल में रहते हुए ईडी ने बीते एक साल में कभी इस प्रकरण में पूछताछ भी नहीं की
जिसका अर्थ है कि, ईडी को अब सौम्या से इस प्रकरण में पूछताछ की जरुरत भी नहीं है। ईडी की ओर से इस याचिका का विरोध किया गया और कहा गया कि, सौम्या चौरसिया की भुमिका इस मामले में मिले अन्य ज़मानत प्राप्त कर चुके आरोपियों से अलग और बेहद महत्वपूर्ण है। इस पर सुप्रीम
कोर्ट ने ईडी से कहा- "आप विस्तृत रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ दीजिए कि, कैसे सौम्या चौरसिया का मसला अन्य आरोपियों से अलग है। फिलहाल हम उन्हें अंतरिम ज़मानत देते हैं।"
मनीष सिसोदिया ज़मानत में न्याय दृष्टांत
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को ज़मानत देते हुए यह कहा था कि, ट्रायल में विलंब संविधान की धारा 21 की अवहेलना है। संविधान की धारा 21 ईडी की धारा 45 से उपर महत्व रखते हुए विचारणीय होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस आधार पर मनीष सिसोदिया को ज़मानत दे दी थी। सौम्या चौरसिया की ज़मानत याचिका में मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए इस न्याय दृष्टांत का ज़िक्र है।
रिहाई फिलहाल नहीं
सौम्या चौरसिया को ईडी के प्रकरण में ज़मानत मिल गई है, लेकिन केंद्रीय कारागार से उनकी रिहाई फिलहाल संभव नहीं है। राज्य की एजेंसियों ने सौम्या चौरसिया के विरुध्द मामले क़ायम कर रखे हैं। राज्य की एजेंसियों के द्वारा दर्ज प्रकरण में सौम्या चौरसिया को ज़मानत नहीं मिली है। संकेत हैं कि, एक अन्य किसी बेहद महत्वपूर्ण मामले में राज्य की जांच एजेंसी सौम्या चौरसिया से जल्द पूछताछ कर सकती है।