छत्तीसगढ़ / बिलासपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर में करेंगे सभा, छत्तीसगढ़ को मिलेगा 130 नई पीएम श्री स्कूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आ रहे हैं. यहां पहुंचे वे छत्तीसगढ़ को 33000 करोड़ रुपए के विकास कामों की सौगात देने वाले हैं. बिलासपुर के मोहभठ्ठा में पीएम की विशाल जनसभा भी होगी. जिसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने उम्मीद है. यहां बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. सीएम विष्णु देव साय खुद गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया.
बहन से करता था छेड़छाड़,गुस्साए युवक ने बेरहमी से की हत्या फिर जला दी लाश
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में बहन से छेड़खानी से परेशान भाई ने एक युवक को खौफनाक मौत दी। उसने युवक को पहले खूब शराब पिलाई और फिर झाड़ियों में ले जाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए उसने शव को जला दिया। फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत सांधीपारा पहाड़ी के नीचे 28 फरवरी को एक युवक की जली हुई लाश मिली थी। जांच करने पर पता चला कि ये सूरज खैरवार की लाश है, जो सांधीपारा का ही रहने वाला है। इसपर रतनपुर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई पूछताछ शुरु की। इसमें पता चला कि मृतक को आखिरी बार गांव के कोन्दा उर्फ ओमप्रकाश (19) के साथ देखा गया था। इसपर पुलिस ने उसके घर में दबीश दी तो वह फरार मिला।
पुलिस लगातार ओमप्रकाश की तलाश कर रही थी। 4 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओमप्रकाश वरघर में आया हुआ है। पुलिस ने दबीश देकर उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। फिलहाल उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़ी के नीचे झाड़ियों से हत्या में उपयोग हथियार बरामद कर लिया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पुछताछ मे पता चला की मृतक सूरज खैरवार आरोपी ओमप्रकाश की छोटी बहन के साथ छेड़खानी करता था। उसकी हरकत से त्रस्त होकर बहन ने अपने भाई ओमप्रकाश को इसकी जानकारी दी थी और कहा की सूरज को छेड़खानी करने से मना किया था। लेकिन वह अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा था। इसपर ओमप्रकाश ने योजना बनाकर 27 फरवरी को सूरज को पहले खूब शराब पिलाई और घर के पीछे झाड़ी में ले जाकर टांगी से हमलाकर हत्या कर दी और उसके शव को जला दिया।
यात्रियों की कमी से बंद हुई बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा, दो महीने में ही थमी उड़ान
बिलासपुर। केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत शुरू की गई बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा महज दो महीने में ही बंद हो गई है। यात्रियों की कमी के चलते यह सेवा पिछले दो दिनों से स्थगित है, जिससे यात्रियों को फिर से लंबी ट्रेन यात्रा का सहारा लेना पड़ रहा है।
19 दिसंबर को फ्लाई बिग एयरलाइन ने इस रूट पर 19-सीटर विमान की सेवा शुरू की थी, जिससे घंटों की रेल यात्रा एक घंटे से भी कम समय में पूरी हो सकती थी। शुरुआत में टिकट की कीमत 999 रुपये रखी गई थी, लेकिन यात्रियों की संख्या घटने के कारण सेवा बंद कर दी गई है।
हालांकि, फ्लाई बिग एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि उच्च किराए और सीमित यात्रियों की संख्या के कारण यह सेवा टिकाऊ नहीं रही। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह सेवा फिर से शुरू होगी, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।
छत्तीसगढ़ मेडिकल पीजी प्रवेश में गड़बड़ी पर हाई कोर्ट की सख्ती, काउंसलिंग पर रोक
मुख्य बिंदु:
- याचिकाकर्ताओं ने अपात्र उम्मीदवारों को सेवारत श्रेणी का लाभ दिए जाने का आरोप लगाया।
- हाई कोर्ट ने काउंसलिंग पर तत्काल रोक लगाई, अगली सुनवाई 25 फरवरी को।
- महाधिवक्ता ने भी अनियमितताओं की पुष्टि की, कोर्ट ने दिया विस्तृत जांच का निर्देश।
- आदेश सिर्फ याचिकाकर्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सभी समान स्थिति वाले उम्मीदवारों पर लागू होगा।
जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में मेडिकल पीजी प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए काउंसलिंग पर रोक लगा दी। इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।
याचिकाकर्ता डॉ. यशवंत राव और डॉ. पी. राजशेखर ने आरोप लगाया कि मेडिकल पीजी प्रवेश की काउंसलिंग में कई अपात्र उम्मीदवारों को सेवारत श्रेणी का लाभ दिया गया। नियमानुसार, इस श्रेणी के लिए 31 जनवरी 2024 तक तीन साल की सेवा पूरी करना अनिवार्य था, लेकिन अधिकारियों ने सेवा अवधि की गणना कटऑफ तिथि से आगे बढ़ा दी, जिससे अयोग्य उम्मीदवारों को लाभ मिला।
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि एक निजी उम्मीदवार को गलत तरीके से सेवारत श्रेणी में प्रमाणित किया गया। जांच में सामने आया कि यदि सेवा अवधि की गणना सही कटऑफ तारीख तक की जाती, तो संबंधित उम्मीदवार पात्र नहीं होता।
शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मामला हाई कोर्ट पहुंचा, जहां मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल की बेंच ने प्रारंभिक सुनवाई में शिकायत को मजबूत पाया। महाधिवक्ता ने भी कोर्ट में अनियमितताओं की पुष्टि की, जिसके बाद कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस आदेश की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाई जाए।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल याचिकाकर्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समान स्थिति वाले सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा।
बिलासपुर में युवक-युवती की रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में बंटी हुई मिली। शव इस कदर क्षत-विक्षत थे कि हाथ, पैर और सिर तक कटे हुए थे। युवक के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि उसके मोबाइल से डेटा डिलीट पाया गया है।
युवक-युवती की पहचान
मृतकों की पहचान सिरगिट्टी निवासी सोमनाथ यादव (23) और तमन्ना मानिकपुरी (21) के रूप में हुई है। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे और उनके बीच प्रेम संबंध बताया जा रहा है।
गायब होने के बाद मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, युवती एक दिन पहले किसी परिचित की शादी में गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान युवक के परिजन भी उसे ढूंढ रहे थे, पर उसका भी कोई पता नहीं चला। अगले दिन परसदा रेल लाइन इलाके में दोनों के क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना मिली।
दृश्य भयावह, लाशों के टुकड़े बिखरे मिले
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर खून के धब्बे और शरीर के मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। युवक का सिर, हाथ और पैर अलग हो चुके थे, जबकि युवती का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। इस निर्मम दृश्य ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक सोमनाथ यादव के भाई खोमलाल यदु, जो यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, ने इस मामले को संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि उनका भाई बहादुर था और आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने शव की हालत को देखते हुए हत्या की आशंका जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी और चकरभाठा पुलिस जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचे और यह घटना आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल, सभी संभावित एंगल से जांच जारी है।
बिलासपुर GGU में छात्रों पर बाहरी युवकों का हमला, कुलपति बने मूकदर्शक; 9 पर मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU) में शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद छात्रों और बाहरी युवकों के बीच हुई झड़प ने गंभीर रूप ले लिया। इस हमले में एक छात्र बेहोश हो गया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल होकर सिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें छात्रों के मुंह और नाक से खून बहता साफ दिख रहा है।
हैरानी की बात यह रही कि जब यह पूरी घटना हुई, तब विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल वहीं मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कार में बैठकर तमाशा देखा और कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
क्या है मामला?
छात्रों के अनुसार, चार महीने पहले आयोजित शतरंज ट्रायल में चयनित छात्रों को जोनल स्तर की स्पर्धा के लिए भेजा गया था, लेकिन कोच की कमी के चलते उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल सका। इस मुद्दे को लेकर छात्र फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी रत्नेश सिंह से मिले थे, लेकिन उन्होंने छात्रों की समस्या को नजरअंदाज कर दिया।
शनिवार को इसी मुद्दे को लेकर छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद बाहरी युवकों ने छात्रों को मिलने से रोक दिया। कुलपति के कार में बैठते ही विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और छात्रों पर लात-घूंसे बरसाए गए।
छात्रों का आरोप है कि यह हमला फिजिकल एजुकेशन एचओडी रत्नेश सिंह के इशारे पर किया गया।
छात्रों का आक्रोश और विरोध प्रदर्शन
ABVP यूनिवर्सिटी इकाई के अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "कुलपति छात्र विरोधी हैं। वे छात्रों की समस्याएं सुनने के बजाय बाहरी गुंडों के सहारे हमें दबाने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय है और हम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।"
9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
छात्रों की शिकायत पर कोनी थाना पुलिस ने सौरभ कुमार, सौरभ सिंह, अमृतांश दुबे, सूरज सिंह, रूपेश कुमार, हिमांशु शर्मा, गौरव कुमार, स्वप्निल सिन्हा और साजिद खान समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटी, हाईकोर्ट बोला पुलिसकर्मीयो के बच्चो को छूट देना गलत सिर्फ शहीद और नक्सल प्रभावित के बच्चे छूट के हकदार
छत्तीसगढ़ में कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित सुरक्षाकर्मियों के बच्चों को ही छूट मिलेगी। कोर्ट ने कहा है कि सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट देना गलत है। कोर्ट ने सिर्फ उन्हीं को छूट देने के निर्देश दिए हैं जो इसके हकदार हैं। बुधवार को जस्टिस राकेश मोहन पांडे की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अब फिजिकल टेस्ट के बाद भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
अपोलो अस्पताल यह मांग पुरी करें या शासकीय भूमि और भवन छोड़ दे। विधायक सुशांत शुक्ला
सोमवार विधायक शुक्ला ने बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई मामला संज्ञान में आते ही आनन फानन में विधायक लिंगियाडीह स्थिति अपोलो अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल को चेतावनी दे डाली।
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, हाईकोर्ट जस्टिस बोले पुलिसकर्मी के बच्चो को लाभ देना भेदभाव
छत्तीसगढ़ में आरक्षक संवर्ग 2023-24 के पदों पर होने वाली भर्तियों पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। पुलिसकर्मियों के बच्चों को फिजिकल में छूट मिली थी। इसके खिलाफ याचिका लगी थी। छत्तीसगढ़ में कॉन्स्टेबल के 5,967 पदों पर भर्ती निकली है।
बिलासपुर में गैस सिलेंडर फटने से युवक की मौत वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में वेल्डिंग करते समय गैस सिलेंडर फटने से युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जिस समय हादसा हुआ दुकान का संचालक बाहर काम कर रहा था इसके कारण उसकी जान बच गई। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कारपेंटर का काम करता था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
ऐसे सवरेंगा छत्तीसगढ़ ? बिलासपुर के जिला अस्पताल मे बिजली गुल होने पर मोबाइल की रौशनी से ऑपरेशन करते डॉक्टर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां महिलाओं के हुए नसबंदी ऑपरेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल कर रख दी है.
भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी का भांडा फोड़ और क्या है नारी शक्ति संगठन का काला सच
बिलासपुर: "नारी शक्ति" एक ऐसा शब्द जिसके नाम से ही लड़कियों और महिलाओं में ऊर्जा का संचार होता हैं जिसे सुन कर लग रहा हैं की यह कोई एक ऐसा संगठन होगा जो महिलाओं के हित के लिए काम करने वाला कोई संगठन होगा। मगर जब आप सच्चाई से रूबरू होंगे तो अपने मन में उत्पन्न हो रही सारे प्रश्नों का जवाब आप लोगों को मिल जाएगा।
भूपेंद्र सवन्नी जाओ चमचागिरी करो नहीं तो तुमको ठीक कर दूंगा - पूर्व मंत्री
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जो 2021 की बताई जा रही हैं। भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने तीखे तेवरों के लिए जाने जाते हैं। जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं पर ऐसी क्या बात हो गई की पूर्व मंत्री चंद्रकार को गुस्सा आ गाय और उन्होंने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी को 'जाओ चमचागिरी करो मुझसे अच्छे से बिहेव किया करो वरना में तुम्हे ठीक कर दूंगा।
दोनों नेता भाजपा के पुराने साथी माने जाते हैं
अजय चंद्राकर और भूपेंद्र सवान्नी दोनों ही भाजपा के पुराने साथी हैं मगर ऐसी क्या बात हो गई की चंद्रकर को उन्हें चमचा कहना पड़ गया। आखिर क्या हुआ था उस दिन चलिए जानते हैं। साल 2021 केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे जहा पूर्व मंत्री और पूर्व हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी आपस में भिड़ गए।
इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्राकर ने भूपेंद्र सवन्नी को खरीखोटी सुना दी और बैठक के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई । पार्टी सूत्रों के मुताबिक,बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को सूचित किया गया था लेकिन अजय चंद्राकर को कोई जानकारी नहीं दी गई थी इसी के चलते वो नाराज़ थे,बैठक में सभी नेताओं को बुलाया गया था। हालाकि चंद्राकर की बात पर सवन्नी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
जनता क्यों सवन्नी को चमचा मान रही हैं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सभी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और वर्तमान प्रदश भाजपा उपाध्यक्ष सवन्नी को चमचा कहने लगें इसका कारण यह माना जा रहा है की भूपेंद्र सवन्नी अपने फायदे के लिए अलग अलग नेताओं के चमचे बनते रहते हैं कभी वह बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के पीछे घूमते हैं तो कभी किसी मंत्री के पीछे इसके पीछे कितनी सच्चाई हैं अब तो वह जानता ज्यादा अच्छे से जान रही होगी।
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल के छात्राओं ने की बीयर पार्टी, बीयर और चखना के साथ सजाया टेबल
स्कूल में बर्थडे सेलिब्रेट के दौरान छात्राओं का बीयर पीते फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला मस्तुरी क्षेत्र के भटचौरा के शासकीय स्कूल का है। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा, स्कूल में शराबखोरी गंभीर मामला है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों 12वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने की प्लानिंग की और क्लास रूम में ही बीयर व चखना के साथ टेबल सजाया, फिर छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी की। छात्राओं ने पार्टी के दौरान बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जांच के बाद हाेगी कार्रवाई : बीईओ
बताया जा रहा है कि छात्राओं की पार्टी के दौरान स्कूल में टीचर भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका। इधर स्कूल में बीयर पार्टी का फोटो वायरल होने पर स्थानीय लोगों ने बीईओ से शिकायत की। इसके बाद बीईओ जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं से पूछताछ की है। बीईओ का कहना है कि बीयर पार्टी करते छात्राओं की फोटो जांच टीम को मिली हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शमशान घाट में जलती चिता के सामने तंत्र साधना(काला जादू) करने वाले पकड़ाए
छत्तीसगढ़ में कार ने स्कूटी को 1KM तक घसीटाः टक्कर से दूर गिरा युवक, भीड़ ने पीटा देखे वीडियो
बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा।
पिता की हत्या का बदला लेने तीन भाईयो ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, 10 साल बाद जेल से छूटते ही की हत्या
बिलासपुर। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए लगरा में तीन युवकों अपने पड़ोसी की हत्या कर दी है। आरोपियों ने मौका मिलते ही मृतक पर टांगी और डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गांव से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लगरा निवासी छतराम केंवट रोजी-मजदूरी करता है। सोमवार की सुबह उनके पड़ोसी जितेंद्र केंवट, धर्मेंद्र केंवट और हेमंत केंवट ने उसे घेरकर टंगिया और लाठी से जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले से छतराम के सिर और गले में टंगिया के हमले से आई गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। हत्या की सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले धर्मेंद्र केंवट और उसके भाईयों से छतराम का विवाद चल रहा था। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने गांव में घेराबंदी कर हेमंत केंवट और धर्मेंद्र केवट को पकड़ लिया है जबकि जितेंद्र केवट पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस की टीम दोनों को लेकर थाने आ गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि छतराम और उसके पिता संतोष ने करीब 8 से 10 साल पहले धर्मेंद्र के पिता तिलकराम केंवट की हत्या कर दी थी। इस मामले में दोनों को पुलिस ने जेल भी भेजा था। करीब आठ साल जेल में रहने के बाद दोनों छूटकर बाहर आ गए। संतोष पूणे में रहकर रोजी मजदूरी करता है। छतराम गांव में ही रहकर रोजी-मजदूरी कर रहा था। इस बीच पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उन्होंने छतराम की हत्या किया है। अब पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश कर रही है।
00 आरोपितो की मां को कहते थे टोनही
आरोपी युवकों ने बताया कि छतराम और उसके परिवार के लोग पहले उनके पिता तिलक की हत्या कर दी थी। इसके बाद वे उनकी मां को टोनही कहकर प्रताड़ित करते थे। इसके कारण मोहल्ले वाले भी उनसे दूरी बनाने लगे थे। इसी बात को लेकर धर्मेंद्र और उसके भाईयों ने छतराम की हत्या करने की योजना बना ली थी। सोमवार को मौका मिलते ही छतराम को मौत के घाट उतार दिया है।