बालोद जिले में सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत की खबर है, दुर्ग से बालोद सियादेवी मंदिर घूमने आए 5 लोगों में से तीन दोस्त एक ही बाइक में सवार थे। मंदिर जाने के दौरान इनकी बाइक पेड़ से जा टकराई। तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सभी दोस्त दुर्ग जिले के ग्राम विनायकपुर के रहने वाले थे। हादसे में देवा निषाद (26), नमन सेन (21), खिलेश पटेल (26) की मौत हुई है। मृतकों में से एक नमन सेन का भाई डेविड सेन और उसकी दोस्त डिलेश्वरी साहू दूसरे बाइक में सवार थे।
डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
पांचों लोग सियादेवी मंदिर के लिए निकले थे। इस दौरान रानीमाई से थोड़ी दूर ही एक बाइक सीधे पेड़ से जा टकराई। वहीं उनके पीछे डेविड और डिलेश्वरी एक बाइक में थे। हादसे की जानकारी लगी तो दोनों मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।