माँ पिता ने मिलकर अपने ही एकलौते बेटे की कर दी हत्या,हत्या के बाद हाथों के पंजे को काटा फिर खेत मे फेक दी लाश वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
इकलौते बेटे की हरकतों से परेशान होकर माता-पिता ने उसकी हत्या कर दी। शराबी बेटे ने पिता के ऊपर दो बार हाथ उठाया था। लगातार उसकी हरकतों से तंग आकर माता-पिता ने बेटे की हत्या कर उसके दोनों हाथ कलाई से काट खेत में गाड़ दिया था। पुलिस ने माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोंडाहूर थाना क्षेत्र का है।
माता-पिता ने हत्या के बाद काटी दोनों हाथ की कलाई
पूछताछ में मृतक के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा अभय शील को नशे की लत थी। वह गांजा, सुलेशन आदि नशे में लिप्त रहता था। वह नशे की लत में आवारागर्दी करते घूमता रहता था और उसे चोरी करने की भी लत थी। कई बार मोबाइल और बाइक चोरी कर घर में ले आता था,जिससे समाज में उनकी बदनामी होती थी। समझाइश देने पर माता-पिता से गाली गलौज कर मारपीट के लिए उतारू हो जाता था। दो बार उसने पिता पर हाथ भी उठाया था। उसे सुधारने के लिए उसके पिता ने नागपुर हल्दीराम कंपनी में दो सप्ताह पूर्व अभय को नौकरी करने भेजा था। पर वहां भी वह नहीं टीका और अपने पिता से वापसी के लिए पैसे मांग अपने गांव पीवी 20 आ गया। गांव में ही फिर से नशा कर घूमने लगा।
14 अगस्त की रात को अभय नशा करके माता-पिता से घर में विवाद करने लगा। परेशान माता-पिता ने अभय की हरकतों से त्रस्त होकर एक राय होकर अभय की टंगिया मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आक्रोशित मातादृ पिता ने गंडासे से मृत बेटे के दोनों हाथ की कलाई काट डाली। घर से थोड़ी दूर पर स्थित खेत में बेटे की लाश फेंक दी। दोनों हाथ की कलाई को थोड़ी ही दूर पर खेत में गड्ढा कर दफना दिया। जिस दिन मृतक का अंतिम संस्कार हुआ उसी दिन शाम को गड्ढे से वापस दोनों कलाइयों को निकाल अंतिम संस्कार की जगह में ले जाकर जला दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया, खंडा, पहने हुए कपड़े, चप्पल, मृतक का मोबाइल, कड़ा, मृतक का जलाया हुआ हड्डी का अवशेष जप्त किया है।