छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या, टोनही के शक में 1 साल के बच्चे सहित 4 लोगो की हत्या
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां के कसडोल थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, जहां जादू-टोना के शक में पड़ोसी ने ही एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस दर्दनाक वारदात की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को कस्टडी में ले लिया और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस ने हिरासत में लिए तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इसकी सूचना सीनियर अफसरों को दे दी है.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को छरछेद गांव के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की हत्या होने की सूचना मिली थी.मौके पर पहुंचकर देखा तो पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के दो बहन, भाई और एक छह महीने का बच्चा शामिल है, जिनकी पहचान चेतराम (45), जमुना बाई केवट, जमुना बाई का छह महीने का बच्चा और उसकी बहन यशोदा बाई केवट के रूप की गई है.
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को कस्टडी में लिया गया, जिससे पूछताछ जारी है. ये तीनों आरोपी मृतक परिवार के ही पड़ोसी हैं.आरोपी की पहचान, रामनाथ पाटले, दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अपनी बच्ची की तबीयत खराब होने में मृतक परिवार द्वारा जादू-टोना करने का शक होने का इल्जाम लगाया है.