छत्तीसगढ़ / सुकमा
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, नक्सली ठिकाने से हथियार और विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के ठिकाने से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह अभियान चिंतागुफा थाना क्षेत्र के गुंडराजगुडेम गांव के पास स्थित जंगलों में चलाया गया, जहां माओवादियों द्वारा गुप्त रूप से हथियार जमा किए गए थे।
कैसे हुआ ऑपरेशन?
गुप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 131वीं बटालियन, कोबरा की 203वीं बटालियन और जिला बल के जवानों ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया। शुक्रवार को मेट्टागुड़ा स्थित नए शिविर से निकली टीम ने पहाड़ी और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया।
क्या-क्या बरामद हुआ?
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो देसी हथियार, 50 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एक दूरबीन, 12 सीरिंज, माओवादी वर्दी, नक्सली साहित्य, डायरी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए।
नक्सलियों पर बढ़ रहा है दबाव
हाल ही में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने चार महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था, जो छत्तीसगढ़ की निवासी थीं। इन पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम था। इनमें से एक कमांडर आशा थी, जिसके खिलाफ 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बढ़ती कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे वे पड़ोसी राज्यों में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सख्ती जारी
इस तरह की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ पूरी तरह मुस्तैद हैं और उनकी गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं। यह अभियान माओवादियों के खिलाफ सरकार की सख्त नीति और सुरक्षा बलों की तत्परता को दर्शाता है।
सुकमा में नदी, नाले उफान पर, रास्ते हुए बंद, 100 से भी अधिक गांवों से सम्पर्क टूटा
जिले में लगातर बारिश से नदी व नाले उफान पर होने से आम जन-जीवन पर प्रभाव पड़ा है। जिला मुख्यालय का कोंटा ब्लाक सहित 100 से ज्यादा गांवों से सम्पर्क टूट चुका है। ऐसे में देखा जाए तो जिले के अंदरूनी क्षेत्र में आज भी ग्रामीण दसवीं सदी जैसी स्थिति में जीवन-यापन करने के लिए मजबूर हैं।
एनएच- 30 पर भरा पानी एर्राबोर पुल के ऊपर से बह रहा था। वहीं भारी बारिश से यातायात प्रभावित हुआ है। सड़कों पर गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। इधर पुलिस प्रशासन ने सावधानी के लिए बेरिकेट लगा दिए हैं। पुलिस ने वीडियो जारी कर लोगों से नदी व नालों को पार करते समय सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
अधिकारिक जानकारी अनुसार नदी-नाले उफान पर होने के कारणमार्ग बंद होने के कारण एक मरीज को डिस्चार्ज कर वापस गृहग्राम लाया जा रहा था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। मामले पर परिजनों ने बताया कि बढ़ते खर्च के कारण डिस्चार्ज कर वापस लाकर देशी इलाज कराया जाना था। मृतक ग्राम किष्टाराम अडरापेंटा का निवासी रहा।
शव को गृह ग्राम ले जाने की कोशिश की गई पर चारों ओर नदी व नाले भरे हुए थे जिसके कारण 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर परिजन शव को खाट में लेकर पुल-पुलिया पार कर अपने गृहग्राम पहुंचे।
सुकमा जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर केरलापाल क्षेत्र के पोगाभेज्जी व सिरसट्टी पंचायत है। इन पंचायतों को एनएच 30 केरलापाल से जोड़ती है। ग्रामीण ने बताया कि सरकारी राशन व हाटबाजार से अपनी दैनिक जरूरतों के सामनों की खरीदी के लिए केरलापाल आना पड़ता है। पर यहां तक पहुंचना भी चुनौति भरा काम है। नदी में दो जगह पर पुल के निर्माण की आवश्यकता है। पुल नहीं होने से इस क्षेत्र में गाड़ियां नहीं चलती हैं।
गांव के आगे सड़क नहीं
वहीं केरलापाल से दो किलोमीटर तक ही पक्की सड़क है उसके बाद भी इन दोनों पंचायत के लिए जाने वाली सड़क बदहाल है। रबडीपारा के पास नाला पार करते ही आगे के लिए पगडंडी नुमा सड़क है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच यहां के ग्रामीण वनोपज के साहरे जीवन यापन कर रहे हैं।
दसवीं सदी जैसी स्थिति
जिले के अंदरूनी क्षेत्र में आज भी ग्रामीण दसवीं सदी जैसी स्थिति में जीवन-यापन करने के लिए मजबूर हैं। इन पंचायतों में आज भी ग्रामीणों के चलने के लिए सही तरह से सड़क भी नहीं है। बिजली, पेयजल, शिक्षक, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के बीच ग्रामीण रहने के लिए मजबूर हैं।
नवजात बच्चों को हजारों में खरीदकर लाखों का सौदा, सरकारी अस्पताल की स्टॉफ नर्स निलंबित
रायपुर-सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकारी अस्पताल की नर्स द्वारा बच्चों की खरीदी बिक्री के केस का खुलासा हुआ है। कलेक्टर ने नर्स को निलंबित कर दिया है। एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। सुकमा जिले के ज़िला अस्पताल में नवजात बच्चों की बिक्री करने का मामला सुर्खियों में है।
BREAKING : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़...CRPF के सब इंस्पेक्टर शहीद...एक कांस्टेबल घायल
सुकमा : आज रविवार को एक दुखद घटना में, सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक उप-निरीक्षक की जान चली गई, और एक कांस्टेबल घायल हो गया। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कार्मिक और माओवादी। यह टकराव जगरगुंडा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सुबह सामने आया जब CRPF की 165वीं बटालियन ने माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सुबह करीब 7 बजे बेदरे कैंप से उर्संगल गांव की ओर शुरू हुआ।
जैसे ही सुरक्षा बल माओवादी विरोधी अभियान में लगे, तीव्र गोलीबारी शुरू हो गई, जिसके परिणामस्वरूप उप-निरीक्षक सुधाकर रेड्डी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान सिपाही रामू को गोली लगी। गोलीबारी बंद होने के बाद घटना स्थल से चार संदिग्धों को पकड़ लिया गया।
सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम फिलहाल इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, घायल कांस्टेबल रामू को चिकित्सा उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालती है क्योंकि वे माओवादी गतिविधियों का मुकाबला करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।
अधिकारियों द्वारा मुठभेड़ की विस्तृत जांच करने की संभावना है, जिसमें उन परिस्थितियों की जांच की जाएगी जिनके कारण गोलीबारी हुई और उसके बाद एक सीआरपीएफ उप-निरीक्षक की जान चली गई। यह घटना संघर्ष-प्रवण क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों के सामने आने वाले जोखिमों को रेखांकित करती है, क्योंकि वे क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हैं।
डीआरजी जवान IED ब्लास्ट में घायल
सुकमा। नक्सलियों द्वारा सलातोंग में लगाए गए IED की चपेट में आने के से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान का इलाज जारी है। मौके पर सुरक्षा जांच के मद्दे नजर बड़ी संख्या में जवान मौजूद हैं। बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए सलातोंग में जवानों ने नया कैम्प खोला हुआ है।
बता दें कि कल भी नक्सलियों ने सलातोंग में आईइडी लगाया हुआ था, जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया था। जिला बल कोबरा और CRPF के जवान डब्बामर्का कैम्प से निकले थे।
इस दौरान सलातोंग के नजदीक नक्सलियों द्वारा लगाए IED की चपेट में आने से ये दो जवान घायल हुए थे। वहीं, आज एक और जवान के घायल होने की खबर से इलाके में दहशत फैला हुआ है।
छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से CRPF के 2 जवान घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सुकमा। जिले के सालातोंग के पास सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवान IED की चपेट में आ गए। घटना में दो जवान घायल हो गए हैं। जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद एयरलिफ्ट किया जा रहा है। मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बामरका कैंप से जिला पुलिस बल, CRPF 217वीं वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालोतोंग में रोड निर्माण के दौरान सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में 2 जवान आ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल इलाके में पुलिस बल, CRPF और COBRA द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 5 महिला नक्सली सहित 20 ने किया आत्मसमर्पण...कई बड़ी वारदात में थे शामिल
सुकमा। सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर 5 महिला समेत 20 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। आत्म समर्पण करने वाले सभी नक्सली जिले के जगरगुंडा इलाके में सक्रिय थे।
नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 9 दिसंबर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 5 महिला सहित 20 नक्सलियों ने सरेंडर किया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जायेगा।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सूची
मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर उईका लखमा पिता जोगा जाति मुरिया साकिन कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य बुधराम पिता कोन्दाराम जाति हल्बा साकिन कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य नरसिंह पिता मानसिंह जाति हल्बा साकिन कामाराम, डीएकेएमएस सदस्य टांगरू कुंजाम पिता सोमारू हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी रत्ती पिता बीरसिंह जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य तेलाम अर्जुन पिता कमलू जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुरेश पिता जयसिंह जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य कुंजाम नन्दा पिता बैरागी जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी समर पिता साधुराम जाति हल्बा साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य काको चिल्को पति हिरमा जाति दोरला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी मंगो पति दारा जाति दोरला साकिन कामाराम, केएएमएस उपाध्यक्ष सोड़ी एंकी पति लक्ष्मा जाति दोरला साकिन कामाराम, सीएनएम सदस्य अजय तेलाम पिता कमलू जाति हल्बा साकिन कामाराम, सीएनएम सदस्य कट्टम फुलो पिता धुरवा जाति दोरला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य कट्टम अर्जुन पिता हिरमा जाति दोरला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य कट्टम सोमे पति नरसु जाति देारला साकिन कामाराम, मिलिशिया सदस्य सोड़ी हड़मा पिता मुत्ता जाति दोरला साकिन अचकट, मिलिशिया सदस्य माड़वी लखमू पिता बोज्जाराम जाति राउत साकिन अचकट, मिलिशिया सदस्य जगतराम नाम पिता चैतुराम नाग जाति हल्बा साकिन कामाराम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा शामिल हैं।
थाना परिसर में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आरक्षक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। थाना परिसर में ही उन्होंने खुद की सर्विस रायफल से गोली मारकर जान दे दी। घटना छिंदगढ़ थाने की है।
इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा कि सिर पर पुरानी चोट से बीमारी से आरक्षक ग्रस्त था। गोली मारने के बाद जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सुकमा में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में युवक घायल, जवानों के लिए किया था बम प्लांट
सुकमा: सुकमा में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. डब्बामर्का से छोटे केड़वाल जाने वाले मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट होने से युवक घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए सुरक्षाबलों के कैंप लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में नक्सली घटनाएं: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर में कई नक्सली वारदातें की. सिर्फ सुकमा में ही नक्सलियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें चार जवान घायल हो गए. घायलों को एयरलिफ्ट की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. कांकेर और नारायणपुर मेंं नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने दावा किया कि कई नक्सली इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. वहीं बीजापुर में भी चुनाव के लिए सुरक्षा में लगे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद बीजापुर पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें काफी संख्या में नक्सली अपने मारे गए साथियों के शवों और घायल नक्सलियों को ले जाते दिखे. बुधवार को फिर से नक्सली वारदात में एक युवक घायल हो गया.
नक्सलियों ने किया चुनाव बहिष्कार: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार नक्सलियों ने किया है. इसे लेकर नक्सलियों ने जगह जगह बैनर पोस्टर भी लगाए और पर्चे भी जारी किए. लेकिन नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार का कुछ खास असर बस्तर संभाग में नहीं हुआ. वहां के लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान किया. हालांकि मतदान प्रतिशत साल 2018 के विधानसभा चुनाव से कम रहा लेकिन लोकतंत्र के त्योहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
छ्ग में पहले चरण का मतदान संपन्न, अब नक्सलियों की कायराना करतूत के आंकड़े हुए जारी, कई आईईडी बरामद, जानिए कहां कहां हुई थी नक्सल वारदात
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई. इसमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, बस्तर, जगदलपुर, डोंगरगांव, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और चित्रकोट शामिल है. बस्तर जिले में 3 बजे तक कुल 65.20% वोटिंग हुई है
01- दिनांक 07.11.2023 को प्रातः लगभग 06ः30 बजे जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ कैम्प एलमागुण्डा-2 (टोन्डामरका) से कोबरा 206 की पार्टी एरिया डॉमिनेशन हेतु एलमागुंडा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 206 का निरीक्षक श्रीकांत के पैर में लगने से घायल होने की सूचना हैं। घायल निरीक्षक का उपचार रायपुर में किया जा रहा है तथा उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
02- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 11ः00-11ः30 बजे जिला सुकमा के थाना कोन्टा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंडा पोलिंग बूथ की सुरक्षा ड्यूटी में लगे डीआरजी की पार्टी के ग्राम बंडा से उसकवाया जाने के रास्ते में डीआरजी और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई घटना में सुरक्षा बल सदस्यों में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। माओवादियों को जंगल की आड़ लेकर भागने हेतु मजबूर किया गया।
03- दिनांक 07.11.2023 को जिला सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ कैम्प मिनपा से मिनपा मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी हेतु कोबरा 206 एवं एसटीएफ का बल रवाना हुये थे। इसी दौरान लगभग 14ः05 बजें रेंगापारा-जूपारा के मध्य पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल द्वारा माओवादियों के उपर ताबातोड़ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें माओवादियों को भारी नुकसान होने का आसूचना प्राप्त हो रहा है। इस मुठभेड़ में कोबरा के 04 जवानों को मामूली चोट आई, जिसका ईलाज रायपुर में हो रही है तथा स्थिति सामान्य है।
04- दिनांक 07.11.2023 को जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत चिंतलनार से लखापाल मतदान केन्द्र सुरक्षा ड्यूटी हेतु कोबरा 204 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुआ था, लगभग 14ः50 बजे लखापाल के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई घटना में सुरक्षा बल सदस्यों में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। माओवादियों को जंगल की आड़ लेकर भागने हेतु मजबूर किया गया।
◼️ जिला नारायणपुर :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 10ः30 बजे जिला नारायणपुर के थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत गुदाड़ी से 02 किमी. जंगल क्षेत्र में माओवादियों के कैम्प को एसटीएफ बल द्वारा ध्वस्त की गई, माओवादियों कैडर की गोला, बारूद एवं दैनिक उपयोग सामग्री बरामद की गई।
◼️ जिला बीजापुर :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 13ः30 बजे जिला बीजापुर के थाना बीजापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पदेड़ा के जंगल में सीआरपीएफ 85वीं वाहिनी बल एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। उक्त मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने तथा उनके शव को माओवादियों द्वारा अपने साथ ले जाने की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई है। तत्संबंध में अतिरिक्त जानकारी तस्दीक की जा रही है।
02- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 14ः45 बजे जिला बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरियाभूमि के जंगल में सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी द्वारा अभियान के दौरान अज्ञात माओवादियों द्वारा लगाया गया लगभग 04-05 कि.ग्रा. का 01 नग आईईडी बरामद कर बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया।
03- दिनांक 07.11.2023 को जिला बीजापुर के थाना भैरमगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिहका-बिरियाभूमि में चुनाव के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से अज्ञात माओवादियों द्वारा लगाये गये 03 नग आईईडी (03 कि.ग्रा., 05 कि.ग्रा., 07 कि.ग्रा.) जिला बल के बीडीएस टीम द्वारा बरामद कर नष्ट किया गया।
◼️ जिला दन्तेवाड़ा :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 13ः00 बजे जिला दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्रांतर्गत मतदान दल के आने-जाने के लिये सीआरपीएफ 111 बटा0 के सी कंपनी का बल मार्ग सुरक्षा व्यवस्था पर लगाया गया था, जो थाना अरनपुर से सोमापारा की तरफ आर.ओ.पी. कर रही थी इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये 02 नग प्रेशन आईईडी लगभग 02-02 कि.ग्रा. का बरामद कर नष्ट किया गया।
◼️ जिला कांकेर :-
01- दिनांक 07.11.2023 के लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत उलिया व माड़पखांजूर के मध्य जंगल में डी.आर.जी./बस्तर फाईटर एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के पश्चात् घटना स्थल के पास माओवादियों की 01 नग AK-47 रायफल बरामद की गई। माओवादियों के क्रास फायरिंग में डोगे राम नुरेती ग्राम उरलिया घायल हुआ है। जिसका प्राथमिक ईलाज बांदे में करा कर कांकेर भेजा गया है। जिसकी स्थिति सामान्य है।
BREAKING: पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल
सुकमा । छत्तीसगढ़ में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान के बीच ही नक्सलियों द्वारा आईडी बास्ट किए जाने की भी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा ये आईईडी ब्लास्ट किया गया है. आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
इस आईईडी ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।
वहीं नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने वोट डालने के बाद कहा, “प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है.”
CG Breaking : ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली
सुकमा : सुकमा से बड़ी खबर आ रही है, यहां सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल के सीआरपीएफ मुख्यालय में एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान का नाम गौकरण उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है और जो सीआरपीएफ के 227 बटालियन में पदस्थ था. मृतक जवान मानपुर मोहला का रहने वाला था. शनिवार की सुबह उनकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी. इसी दौरान उन्होंने सर्विस गन से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
BREAKING : नक्सलियों की नापाक करतूत...2 गाड़ियों को किया आग के हवाले
सुकमा। विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही बस्तर में नक्सलियों की सक्रियता तेज हो गई है. 7 नवम्बर को प्रथम चरण दूसरा 17 को मतदान होना है. इससे पहले नक्सलियों की ओर से कहीं पर्चा जारी कर दिया है। वहीं आगजनी की वारदातों को अंजाम देकर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार देर रात्रि साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर लौट रही 2 टाटा मैजिक वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा के बेलपांचा के पास नक्सलियों ने दो सवारी वाहनों में आग लगा दिया है। बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका कोंटा विधानसभा है. नक्सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके है। अब देखना होगा कि 7 तरिख को मतदान कितने शांत तरीके से करने में निर्वाचन आयोग सफल होगा.
BREAKING : नक्सलियों का आतंक जारी...सुकमा में नक्सलियों ने किया IED बलास्ट...चपेट में आने से एक जवान घायल
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों का आतंक जारी है, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को हानि पहुंचाने की नियत से जंगल में IED बम लगाया था. खबर है कि IED की चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है, जवान का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को मिनपा के पास नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप मिनपा से कोबरा 206 सीआरपीएफ और जिला बल के जवान मौके के लिए रवाना हुए. सर्चिंग के दौरान जंगल में अचानक IED ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से एक जवान बुरी तरह घायल हो गया है, घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटकाः 25 से अधिक कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें की प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आने हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत कर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही भाजपा को आज उनके ही कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।
भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाया है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के 25 BJP कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में सभी ने कांग्रेस में प्रवेश किया। बता दें कि सभी BJP कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से लगे मुरतोंडा के हैं।
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकामः पोलमपल्ली इलाक़े में जवानों ने किया IED बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर नक्सली क्षेत्रों सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है। सर्चिंग अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बता दें कि पोलमपल्ली इलाक़े में जवानों ने IED बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, जवानों को नुक़सान पहुंचाने की मंशा से IED लगाया गया था। लेकिन, नक्सलियों के इस प्लान पर जवानों ने पानी फेर दिया है। सर्चिंग पर निकले CRPF की 74वीं बटालियन व DRG द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं, मौक़े पर IED को ब्लास्ट कर नष्ट किया गया है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। SP किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि है।
BREAKING : नक्सलियों के मंसूबे पर जवानों ने फेरा पानी...दो IED बरामद कर किया नष्ट
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया हैं। बता दें कि सुरक्षा कर्मी के जवानों ने बरामद दो IED बमों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, जिला सुरक्षा बल के कैंप बड़ेसेट्टी एवं चिंतलनार से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और जिला बल के जवान संयुक्त रूप से नक्सल अभियान पर निकले थे।
इस दौरान बगड़ेगुड़ा और इत्तापारा के समीप नक्सलियों द्वारा जवानों को हानि पहुंचाने की नियत से लगाए गए दो IED बम बरामद किए गए। इसके बाद जवानों ने सुरक्षा पैमानों का पालन करते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ मौके पर ही IED विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।