अपोलो अस्पताल यह मांग पुरी करें या शासकीय भूमि और भवन छोड़ दे। विधायक सुशांत शुक्ला
सोमवार विधायक शुक्ला ने बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई मामला संज्ञान में आते ही आनन फानन में विधायक लिंगियाडीह स्थिति अपोलो अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल को चेतावनी दे डाली।
किस कारण से विधायक शुक्ला ने दिखाएं अपने गरम तेवर।
विधायक सुशांत शुक्ला का कहना है कि उन्हें लगातार क्षेत्र की जनता की तरफ से शिकायतें मिल रही थी कि अपोलो द्वारा स्मार्ट कार्ड से इलाज नहीं किया जा रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको तुरंत संज्ञान में लेते ही विधायक खुद अपोलो अस्पताल पहुंचे और वहां प्रबंधन से मांग कि और लोगों की समस्या का निवारण करने और जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड द्वारा लोगों का इलाज चालू हो इसके लिए आग्रह किया।
अपोलो अस्पताल ने क्यों स्मार्ट कार्ड से इलाज करना बंद किया था।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पूर्व में भी स्मार्ट कार्ड द्वारा अपोलो में इलाज जारी था मगर पुराने भुगतान न होने से अस्पताल को नुकसान का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते अस्पताल ने स्मार्ट कार्ड की सेवा रद्द कर दी थी।
विधायक ने आंदोलन करने की चेतावनी क्यों दी।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया है कि अगर वह जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड द्वारा इलाज चालू नहीं करते हैं तो वह इसकी शिकायत उच्च स्तर पर करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन पर भी बैठेंगे विधायक शुक्ला ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर अस्पताल प्रबंधन उनकी मांग पूरी नहीं करता है तो अस्पताल शासकीय भूमि और भवन खाली कर दे।