धान चोरी के शक में 10 से 12 लोगों ने 19 साल के युवक की ऐसी पिटाई कर दी कि उसने दम तोड़ दिया। यह धमतरी जिले के कुरुद का मामला है। युवक की पूरी पीठ पर लाठी-डंडे के निशान हैं। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रात में ही पुलिस को सूचना दे दी थी। सुबह तक कोई नहीं आया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुरुद ब्लॉक के सिरसिदा गांव में रविवार रात 1.30 बजे कुछ लोगों ने 19 साल के कार्तिक पटेल को उसके घर से निकाला। फिर उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू किया, जो लगातार 4 घंटे तक चलता रहा। युवक का परिवार विनती करता रहा कि लेकिन किसी बात नहीं सुनी। सुबह बेटे को लेकर कुरुद अस्पताल ले गए। यहां हालात गंभीर होने के चलते उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। धमतरी जिले में अपनी तरह की यह पहली घटना है।
कुरुद पुलिस ने मामले में सोमवार रात 10 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में मंगलवार को खुलासा होने की बात कही जा रही है। पिता ने कहा कि कार्तिक उनका इकलौता बेटा था। घर का चिराग बुझ गया। मां विद्या बाई पटेल ने कहा, जिन लोगों ने उनके बेटे को मौत के घाट उतारा, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में बस में सवार 15 जवान घायल हो गए. इसमें चार जवानों को काफी गंभीर चोट आई है, जिन्हें धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा रायपुर से जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 में धमतरी के संबलपुर में हुआ है.
बताया जा रहा है कि जवानों से भरी दीप ट्रेवल्स की बस रायपुर माना कैंप से सुकमा की ओर आ रही थी. इस दौरान धमतरी के संबलपुर में सामने से आ रही ट्रक और बस में जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 20 में से 15 जवान घायल हो गए. हालांकि 15 में से 11 जवानों की स्थिति सामान्य बनी हुई है, वहीं अन्य चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है.
धमतरी जिले के भखारा में पिस्टल की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट करने वाले 2 नकाबपोशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भखारा थाना पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों से सोने का हार, घटना में इस्तेमाल देशी पिस्टल, बाइक और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी को तरुण सोनी के भखारा स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में 2 अज्ञात युवक-युवती मुंह पर स्कार्फ बांधकर पहुंचे। उन्होंने दुकान में प्रवेश किया और पिस्टल की नोक पर रानी हार को लूट लिया। इसकी शिकायत तरुण सोनी ने भखारा थाने में की।
पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। SP प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। साइबर पुलिस ने घटनास्थल से लेकर रायपुर शहर तक लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई।
12 जनवरी को दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
संदिग्ध युवक-युवती सीसीटीवी फुटेज में लक्ष्मी नगर कॉलोनी पचपेड़ी नाका रायपुर में जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद लक्ष्मी नगर और आसपास की कॉलोनियों में टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया। 12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों को लक्ष्मी नगर कॉलोनी से हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अर्पित लाल मरकाम और प्रियंका इसरानी बताया। उन्होंने 3 जनवरी को दुर्गा ज्वेलर्स भखारा में सोना खरीदने के बहाने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर और उसे डरा-धमकाकर लूट करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
आरोपियों के पास से लूटा गया रानी हार, 1 देशी पिस्टल, एक बाइक (क्रमांक सीजी 04 एम टी 4710) को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
धमतरी, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, धमतरी जिले के नगरी-सिहावा रोड में सड़क दुर्घटना हुआ है। यहां स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस में सवार बच्चों में से आधा दर्जन बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। आज सुबह करीब 8 बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को बस लेकर जा रही थी। वहीं, दूसरी ओर से तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई। इस दौरान दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे और बस के ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसे में घायल हुए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है, सभी की स्थिति सामान्य है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
धमतरी से अंबिकापुर मैनपाट घूमने आए बच्चों से भरी बस पलट गई है। घटना के वक्त बस में 44 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.।
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट से लौटते समय गाखी घाटी में यह हादसा हुआ। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक की खराबी थी। खबर है कि हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।
धमतरी। जिले में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से ताबड़तोड़ वारकर मौत की नींद सुला दी है। घटना की सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। केरेगांव थाना क्षेत्र का मामला।
केरेगांव पुलिस को सूचना मिली कि पथरापारा कमारडेरा बाजार कुर्रीडीह में धनेश्वरी कुंजाम पति देवसिंह कुंजाम उम्र 30 वर्ष की आज सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने टंगिया से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है. जिसपर पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव का मौका मुआयना और पंचनामा कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।
वहीं मृतिका का पति घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई। मामले में पुलिस को आसपास के लोगों बताया कि घटना के बाद सुबह आरोपी पति घर से निकलकर अपने दूसरे घर में छुपा हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया। मामले में कड़ाई से पूछताछ में पति ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे उठकर सोये हुए अपने पत्नी के उपर टंगिया से वार कर हत्या कर दी।
वहीं परिजनों ने बताया की आरोपी की मानसिक स्थिति भी बीच-बीच में खराब हो जाती है। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी देवसिंह कुंजाम पिता मेघनाद कुंंजाम उम्र 35 वर्ष साकिन पथरा पारा कमार डेराबाजार कुर्रीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।
धमतरी। जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक से गांजा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 80 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है। बोराई चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए दोनों आरोपी एमपी के रहने वाले हैं।
दरअसल धमतरी एसपी प्रशान्त ठाकुर के निर्देशन में शुक्रवार को थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत और पुलिस टीम नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से आते एक ट्रक को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोका गया। चेक करने पर दो व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में गतिविधि संदिग्ध लगी। ट्रक की तलाशी लेने पर चार अलग-अलग बोरियों में 80 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक और 2 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। बताया गया कि गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत 34 लाख 4 हजार 500 रुपए है। पकड़े गए आरोपियों में चन्द्रभान सिंह और यशंवत साहू दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
धमतरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव हो चुके है और अब जिले की तीनों विधानसभाओं में मतगणना कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जिले में 2 एवं 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया।
साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य का टेब्यूलेशन करने के लिए प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया तथा व्याख्याताओं की ड्यूटी विधानसभावार लगाई है।
धमतरी : आबकारी विभाग धमतरी द्वारा अवैध नशे और शराब कोचियाओ के ऊपर लगातार कार्यवाही सामने आ रही है, इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज जिले के सलोनी गांव के जंगल में अवैध शराब के कारोबार चल रहे थे जिसमें छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6200 किलो कच्चा महुआ नष्ट किया।
वहीं 210 लीटर महुआ शराब जब्त किया एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आने वाले चुनाव में शराब की किसी न किसी भूमिका को खत्म करने में आबकारी विभाग ने सफलता हासिल की है, सुबह तड़के ही इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
बता दें कि, लगातार कार्यवाही आगे भी की जाएगी आगामी चुनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ती जा रही है इस चुनाव में शराब को प्रत्याशी अपना हथियार न बना दे इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं जिले के सभी मदिरा दुकान 14 नवंबर से 17 नवंबर तक बंद की जाएगी कलेक्टर ने ड्राई डे घोषित किया है।
धमतरी। कुरुद क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की हत्या हुई है। जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। विधायक अजय चंद्राकर ने जांच की मांग की है।
बीजेपी विधायक ने ट्विटर पर लिखा, मेरे विधानसभा क्षेत्र कुरुद जिला धमतरी के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रशेखर गिरी की आज जघन्य हत्या कर दी गई, इसके पहले भी उनके ऊपर प्राण घातक हमला हुआ था पर पुलिस ने उन हमलावरों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया था।
अरारी फरारी दिखाती रही…आगे चुनाव में पुलिस के संरक्षण में और भी हत्या हो सकती है… निष्पक्ष चुनाव के लिए SP ,SDOP और कुरुद विधानसभा के सभी थानेदारों को हटाया जाए और सभी बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया जाए।
धमतरी। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. चलती कार में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा धमतरी के डांडेसरा के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रायपुर से धमतरी आते वक्त हुआ। कार में सवार बैंक कर्मचारी थे और 6 माह पहले ही महिंद्रा xuv300 लिए थे। आग लगने का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है।
धमतरी। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां एक पेट्रोल टैंकर वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना कुरूद थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आरंग के ग्राम भोथली निवासी थे। बाइक सवार मृतक अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम नारी जा रहे थे। कि ग्राम कुहकुहा के पास एक पेट्रोल टैंकर वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता पुत्री की मौत हो गई। तो वहीं पत्नी और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
धमतरी। धमतरी में हुए भीषण हादसे में 4 वर्ष की स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे को जिस किसी ने भी देखा या सुना उसकी आँखें भर आयी…जानकारी के मुताबिक सरस्वती शिशु मंदिर सिलौटी में पढ़ने वाली 4 वर्ष की छात्रा की अपने ही स्कूल बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिवार जनों में दुखों का पहाड़ सा टूट गया है।
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तर्रागोंदी थाना भखारा निवासी योगेश साहू की बेटी ख्याति साहू 4 वर्ष सिलौटी के सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा अरुण में पढ़ती थी। योगेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह 7:10 बजे स्कूल बस में सवार होकर वह सिलौटी पहुंची थी। कक्षा में पहुंचने के बाद देखा की चप्पल बस में भूल गई है जिसे लेने के लिए वह बस की ओर जाने लगी। तभी बस क्रमांक सीजी 07 ई 1418 का चालक बस रिवर्स कर रहा था उसी दौरान बच्ची पिछले चक्का के चपेट में आ गई। आचार्य ने परिजनों को सूचना दी…घायल ख्याति को लेकर धमतरी मसीही अस्पताल आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बस का चालक धनेश साहू ग्राम चुलगहन थाना रानीतराई का निवासी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।सवाल यह उठता है कि यदि बच्ची कक्षा तक पहुंच गई थी तो बाहर निकलते वक्त स्कूल प्रबंधन या आचार्य ने इसे क्यों नहीं देखा। यदि उस बच्ची के साथ कोई स्टाफ जाता तो शायद यह अपनी घटना नहीं हो पाती।
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक हार्डकोर नक्सली के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। जिला पुलिस टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में नक्सली दहशत और बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, जिले के नक्सल अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान करीब 200 से 250 राउंड फायरिंग की गई है। घटना की पुष्टि एएसपी मधुलिका सिंह ने की है। मामला नगरी इलाके के बोराई इलाके का है।
एएसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि, नगरी ब्लाक के नक्सल अतिसंवदेनशील क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के जंगल में 26 अगस्त की शाम डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान कल देर रात जिला पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। घंटों हुई मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की खबर मिली है। पुलिस ने नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किया है। मारे गए नक्सली का अब तक सिनाख्त नहीं हो पाया है।
फिलहाल डीआरजी की टीम सर्चिंग में जुटी हुई है। क्षेत्र में नक्सली घटना की खबर होने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं नगरी ब्लाक के नक्सल अतिसंवदेनशील क्षेत्र के गांवों में इस घटना के बाद से दहशत है। क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
वहीं, दंतेवाड़ा में डीआरजी के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माओवादी के पास से बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। दरअसल, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीते शनिवार को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा तथा सीआरपीएफ 111 वी वाहिनी अरनपुर कोंडापारा का संयुक्त बल थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नहाड़ी, छोटेहिड़मा, गुमोड़ी और पोरोंककाड़ी के जंगल पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान रविवार सुबह ग्राम नहाड़ी व छोटेहिड़मा के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हेमला नंगा उम्र लगभग 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुमोड़ी थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ग्राम गुमोडी डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया। नक्सली के कब्जे से दो काला रंग का पिट्टू बैग जिसमें 80 तीर बम, एक जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, फ्यूज वायर, मल्टीमीटर, एवररेडी बैटरी, टाइगर बम, लाल रंग का कपड़ा, पाम्प्लेट और नक्सली साहित्य को बरामद किया गया। उक्त नक्सली के विरुद्ध थाना अरनपुर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई। वहीं नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
धमतरी। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में इस समय आई फ्लू तेजी से लोगों में फ़ैल रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीँ एक घबराने वाली खबर सामने आ रही है जहां धमतरी जिले के बालक आश्रम में 39 बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ गए हैं। करैहा,नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चों को आई फ्लू हो गया है जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये। वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है आँखें लाल हो गयी है सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है। वहीं जिन बच्चों को नहीं हुआ है उनको एहतियातन के तौर पर अलग रखने को कहा गया है।
धमतरी। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बेटी की इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना केरेगांव थाना क्षेत्र की है। जहां ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था के मौके पर ही मां बेटे की मौत हो गई और एक बेटी घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केरेगांव थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह ने बताया कि सियादेही के पास राइस मिल के सामने ट्रक ने कार को ठोकर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे रिफर किया गया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
धमतरी। जिले के नगरी थाना क्षेत्र में महिला और उसके 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पहले अपने बच्चे की हत्या की, उसके बाद खुद भी कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 निवासी मृतिका 37 वर्षीय ललिता साहू अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। नगरी पुलिस को आज सूचना मिली कि गांव में एक महिला का शव कुएं और बेटे का शव कमरे में पड़ा है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि महिला का पति निरंजन साहू ड्रायवर है और घटना के समय वो बाहर गया हुआ था। मृतिका की एक बेटी भी है, जिसकी उम्र 13 वर्ष है और वो अपने नाना-नानी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। महिला आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी करती थी। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि महिला ने पहले अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या की उसके बाद खुद भी कुएं में कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। यहां दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसा नगरी थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे। वे अभी धमतरी - सिहावा मार्ग पर घोटगांव गौठान के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया है।
बताया जा रहा है कि मुकुंदपुर निवासी कोशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहा था। जिसके चलते दोनों बाइक में टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया है। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे थे। मगर
तीनों की जान जा चुकी थी ।
यह हादसा सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुआ है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।