छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

NSS कैंप में हमला: नशेबाज बदमाशों ने छात्रों को बेल्ट व रॉड से पीटा, दो नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

 एनएसएस कैंप में नशेबाज बदमाशों ने हमला कर खूब उत्पात मचाया। हमले में करीब आधा दर्जन विद्यार्थी घायल हुए हैं। इनमें से दो छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने दो नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है।

 
5
 
 
हिर्री टीआई उमेश साहू का कहना है कि जरहाभाठा स्थित शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज के एनएसएस इकाई का शिविर हिर्री क्षेत्र के ग्राम खजुरी में छह जनवरी से चल रहा था। इस कैंप में 40 छात्राएं और 40 छात्र शामिल हैं। शिविर गांव के पंचायत भवन में चल रहा था, वहीं कैंप का संचालन प्रो. हेमंत खरे एवं डॉ. अल्का शुक्ला के निर्देशन में किया जा रहा था।

बुधवार की रात यानी कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके बाद विद्यार्थी की गणना की जा रही थी। इसी दौरान कुछ बाहरी लड़के आए और विवाद करते हुए हल्ला मचाने लगे। समझाइश देने पर वे भड़क गए और अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर बेल्ट व रॉड से विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। हमला होता देख कुछ छात्र इधर-उधर भागने लगे। इधर घटना की जानकारी गांव वालों को हुई तो गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के पहुंचते ही हमलावर भाग गए। हमले में पंकज यादव, तरूण व सुधीर सोनी को ज्यादा चोट आई है।

घटना की सूचना पर चकरभाठा, सकरी और हिर्री पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सिम्स में भर्ती कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर धारा 186, 332, 353, 147, 294, 506, 323, 327 के तहत अपराध दर्ज कर दो नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image