छत्तीसगढ़ / बालोद

छत्तीसगढ़ : मालगाड़ी का इंजन हुआ डिरेल... पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को हुई काफी परेशानी

बालोद। बालोद जिले के दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन के पास आज देर रात एक मालगाड़ी की इंजन पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुईहै। लेकिन यातायात प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों कादल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया जिसके बाद यातायात बहाल करने के लिए सुधार कार्य शुरू कर दी गई । रेलवे के अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी ले जाने वाली इंजन पटरी से डिरेल हो गई। इससे ट्रेक क्रमांक 1,2,3 प्रभावित हुई। इंजन के डिरेल होने से आज सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली

पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसा कल देर रात करीब 1 बजे हुआ। दरअसल, पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म में न रुककर ट्रेक क्रमांक 4 में रुकी, जिसके कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए ट्रेक 4 में जाना पड़ा. हालांकि हादसे का कारण अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image