राजधानी रायपुर में पानी सफ्लाई को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है. दरअसल मेन लाइन पाइपलाइन में कुछ खराबी होने के कारण 17 और 18 जनवरी को पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। आपको बतादें कि तेलीबांधा चौक के क्रॉसिंग टनल के अंदर की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके चलते 1 लाख से अधिक घरों में पानी नहीं आ पायेगी। आपको बतादें कि 17 जनवरी को पाइपलाइन में हो रही लीकेज की मरम्मत का काम चलेगा। जिस वजह से17 जनवरी को दिनभर साथ ही 18 जनवरी को सुबह पानी सप्लाई नहीं होगी। वहीं अधिकारियों ने बताया है कि मरम्मत के इस काम में लगभग 12 घंटे का समय लग सकता है.
राजधानी के नगर पालिक निगम के अफसरों ने बताया है कि रायपुर स्थित मोवा सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज आ रही है. वहीं इस लीकेज की मरमत का काम नगर निगम जल विभाग की टीम करेगी। वहीं लीकेज की हो रही इस समस्या के चलते रायपुर के मण्डी,अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा,दलदल सिवनी, जोरा, कचना, के अलावा आमासिवनी साथ ही सड्डू की पानी टंकी में पानी नहीं आएगी।आपको बतादें कि इन पानी टंकियों द्वारा से लाख से भी अधिक घरों में पानी पहुंचाया जाता है. सुत्रों के मुताबिक इन इलाकों के साथ - साथ बाकि इलाकों में भी पहले की तरह ही पानी पहुंचाया जाएगा।
राजधानी के इन पानी टंकियों की होगी सफाई :
इसके साथ ही शहर बाकि की सभी पानी टंकियों की भी सफाई की जाएगी। वहीं भनपुरी की पानी टंकियों की दीवारों की भी कैमिकली डिसइन्फेक्शन सील्ट से सफाई की गई है. इसके साथ ही रायपुर के सभी 10 जोन के पानी टंकियों के तहत की जाएगी। जिसमें से 70 वार्डों की टंकियों की सफाई का काम चल रहा है. इसके साथ ही सोमवार को जोन क्रमांक 1के तहत आने वाली 3200 किलोलीटर की क्षमता वाली भनपुरी स्थित नई पानी टंकी की भी सफाई नगर पालिका निगम के जल कार्य विभाग की गई है. इसके साथ ही 16 जनवरी को पुरानी भनपुरी में स्थित 2000 किलोलीटर की क्षमता वाली पानी टंकी की भी सफाई की जाएगी। जिसके बाद 17 जनवरी को खमतराई की टंकी साथ ही रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 43 पानी टंकियों के भीतर और उसकी दीवारों की सफाई कैमिकली स्प्रे और कैमिकली डिसइन्फेक्शन कर वाल्व करवाई जाएगी।