चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गजों ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एक साथ पार्टी को अलविदा कहते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रहे आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश अध्यक्ष (युवा) रवीन्द्र सिंह भी शामिल हैं।