आज से छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड का नवीनीकरण शुरू हो गया है प्रदेश में 77 लाख कार्डधारकों का राशनकार्ड बदलेगा इसके लिए गुरुवार यानी आज से अभियान शुरू हो गया है। राशन कार्डधारी अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे इस ऐप को खाद्य विभाग की ओर से तैयार कराया गया है।
राशन कार्ड रिन्यू करने का ये अभियान 29 फरवरी तक चलेगा। इसे लेकर सभी कलेक्टर को 19 जनवरी को एक निर्देश राज्य सरकार ने जारी किया था। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट (http://khadya.cg.nic.in/) पर जाकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वे राशन दुकान ( उचित मूल्य दुकान) में जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन राशन कार्ड बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग का दावा है कि ऐप के जारी होने के एक घंटे में 254 लोगों ने डाउनलोड कर नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है।