छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में कल ड्राई डे,बन्द रहेगी मास मछली और शराब की दुकानें....रायपुर में आदेश जारी

रायपुर में 30 जनवरी को नॉनवेज की बिक्री पर रोक रहेगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही रायपुर जिले की सभी शराब दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी किया है। रायपुर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी दुकानों को मंगलवार को बंद रखा जाए। दुकानें खुले होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए।


30 जनवरी देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को ही 'शहीद दिवस' मनाया जाता है। इस वजह से राजधानी रायपुर की मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय ने बापू को नमन किया है।

रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को रायपुर नगर निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी। रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से महात्मा गांधी निर्वाण दिवस 30 जनवरी को रायपुर नगर निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image