छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में 1 हादसा हो गया था जिसमे 2 बाइक आमने सामने से टकरा गई। इस हादसे में 1 युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार व्यवसायी मनोज कुमार लछकार पेंड्रा सब्जी मंडी पौनी पसारी से सब्जी खरीदकर अपनी बाइक से घर जा रहा थे। वहीं पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग में सत्यम ट्रेडर्स के सामने मरवाही मेनरोड के पास दोपहर करीब 2.00 बजे हादसे का शिकार हो गया।बताया जा रहा है कि राय पेट्रोल पंप की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने युवा व्यवसायी मनोज कुमार को टक्कर मार दी। इस दौरान मनोज के सिर, चेहरा और सीने में चोट लगी है। नाक से अधिक खून बहने के कारण जिला अस्पताल गौरला में भर्ती कराया गया था।
बिलासपुर में अस्पताल में तोड़ा दम
इस दौरान मनोज की गंभीर हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं लगातार हादसे से हो रही मौतों को लेकर प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। क्षेत्रवासी लगातार पेंड्रा में बायपास बनाने की मांग कर रहे हैं।