छत्तीसगढ़ / बालोद

2 बच्चों के साथ माँ ने लगा ली फाँसी,पहले हत्या फिर आत्महत्या की आशंका

बालोद: गरुर थाना इलाके के कोचेरा ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से तीन लाश बरामद हुए. कमरे के भीतर तीनों शव फंदे से लटके मिले. एक शव महिला का है और दो शव उसके बच्चों के हैं, बच्चों के शव एक ही फंदे पर लटके थे. हादसे का खुलासा तब हुआ जब परिवार का मुखिया दोपहर के वक्त खाना खाने के लिए घर पर आया. मृतक महिला के पति ने जैसे ही घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वो अंदर से बंद मिला. पति को कुछ अनहोनी का शक हुआ तो वो दीवार कूदकर घर के भीतर दाखिल हुआ. घर के भीतर पैर रखते ही उसके होश उड़ गए. कमरे के भीतर एक फंदे से उसकी पत्नी का शव लटका था तो दूसरे फंदे में उसके मासूम बेटा बेटी लटके थे. तीन लोगों के शव मिलने की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.


फंदे से लटकी मिली मां और उसके बच्चों की लाश: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया. क्राइम स्पॉट का मुआयना करने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस की टीम पर पति सहित सभी परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. मृतक महिला की उम्र 28 साल थी जबकी बेटे की उम्र चार साल और बेटी 2 साल की थी. मृतक बच्ची आंगनबाड़ी में जाती थी और बच्चा निजी स्कूल में पढ़ने भी जाता था.

हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही जांच: पुलिस की टीम हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का पति तुमेश्वर साहू गुरुर में काम करता था. घटना वाले दिन भी पति काम पर गया हुआ था. गांव वालों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या. अगर महिला ने आत्महत्या की तो उसने बच्चों को क्यों मौत के घाट उतारा.

Leave Your Comment

Click to reload image