2 बच्चों के साथ माँ ने लगा ली फाँसी,पहले हत्या फिर आत्महत्या की आशंका
बालोद: गरुर थाना इलाके के कोचेरा ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर से तीन लाश बरामद हुए. कमरे के भीतर तीनों शव फंदे से लटके मिले. एक शव महिला का है और दो शव उसके बच्चों के हैं, बच्चों के शव एक ही फंदे पर लटके थे. हादसे का खुलासा तब हुआ जब परिवार का मुखिया दोपहर के वक्त खाना खाने के लिए घर पर आया. मृतक महिला के पति ने जैसे ही घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वो अंदर से बंद मिला. पति को कुछ अनहोनी का शक हुआ तो वो दीवार कूदकर घर के भीतर दाखिल हुआ. घर के भीतर पैर रखते ही उसके होश उड़ गए. कमरे के भीतर एक फंदे से उसकी पत्नी का शव लटका था तो दूसरे फंदे में उसके मासूम बेटा बेटी लटके थे. तीन लोगों के शव मिलने की खबर जैसे ही इलाके में फैली लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई.