छत्तीसगढ़ / दुर्ग

साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को हाइवा ने कुचला मौत के बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने जमकर पीटा

 दुर्ग// दुर्ग जिले में शनिवार शाम रेत से भरे हाईवा ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सिर में चढ़ने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और गुस्साई भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी साथ ही हाइवा में भी तोड़फोड़ की।


हादसा पद्मनाभपुर थाना इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का काफिला भी वहां से गुजरा, लेकिन भीड़ देखकर वो नहीं रुके। वहीं हादसे के बाद जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराया। इसके अलावा सड़क पर बहे खून को पानी से धुलवा दिया गया।

रेत से भरे हाईवा ने बच्ची को रौंदा

जानकारी के मुताबिक, बोरसी चौक में शाम 4 बजे रेत से भरा हाईवा जिसका नंबर CG-07, CA 8604 धनोरा से हनौदा की तरफ जा रहा था। वहीं मुक्तिधाम रोड के पास श्याम नगर की रहने वाली हिमांशी अपनी साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान हाईवा ने साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर के बाद सड़क पर खून बहने लगा और छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक डर के कारण हाईवा छोड़कर भागने लगा तो गुस्साई भीड़ ने पकड़कर उसे जमकर पीट दिया। करीब आधे घंटे बाद डायल-112 की टीम पहुंची, तब उसे बचाया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कंट्रोल में ले लिया।

घटना स्थल पर किसी प्रकार के हंगामे की स्थिति ना बने सके लिए ASP सिटी अभिषेक झा ने दुर्ग कोतवाली, पुलगांव, मोहन नगर और पद्मनाभपुर थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर, सीएस हेडक्वार्टर एलेकजेंडर किरो और अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।

Leave Your Comment

Click to reload image