फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा होलीलैंड के इवेंट में होंगे शामिल रायपुरियन्स के संग खेलेंगे होली
रायपुर : पूरे देश भर में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली का त्योहार रंगों के बिना अधूरा है, अगर इन रंगों के साथ डीजे और खाने के लिए गुझिया मिल जाए, तो फिर क्या ही कहने. आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी रायपुर में होली से पहले होने वाले प्री होली आयोजन हौली लैंड के बारे में जहा इस बार पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा रायपुरियन्स के संग होली खेलने वाले है जहा DJ डांस खाना और भी बहुत कुछ होने वाला है जिसके लिए रायपुरियन्स काफी उत्साहित है में शामिल होना चाहते हैं तो अपनी टिकट अभी से बुक कर लें क्योंकि ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है.