छत्तीसगढ़ / रायपुर

आज से 2 दिनों तक रायपुर के घरो में नहीं आएगा पानी पाइपलाइन के रिपेयरिंग से होगी प्रभावित देखे लिस्ट आप का क्षेत्र तो नही

रायपुर में आज शाम यानी 6 और 7 मार्च को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसकी वजह से 1.50 लाख से अधिक घरों में पानी नहीं आएगा। दरअसल नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले RAW वॉटर की पाइपलाइन में लीकेज आई है, जिसके रिपेयरिंग का काम आज से शुरू हो गया है।


अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के दौरान करीब 14 घंटे का शटडाउन किया जाएगा। शहर की 30 टंकियों से 2 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।

अफसरों के मुताबिक, नगर निगम के जल विभाग की टीम इस लीकेज की मरम्मत कर रही है। इसके कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर की टंकियों में पानी नहीं आएगा।

इसके अलावा अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर की टंकी में पानी नहीं आएगा। ये पानी टंकियां शहर के 2 लाख से अधिक घरों में पानी पहुंचाती हैं। इन इलाकों के अलावा बाकी हिस्सों में वॉटर सप्लाई रोजाना की तरह ही होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image