छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 6 नाम, भूपेश बघेल, राजेंद्र साहू और ज्योत्सना महंत भी चुनावी मैदान में, देखें लिस्ट
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया है जिसमें 15 जनरल कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जो एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय से आते हैं. पार्टी ने छत्तीसगढ़ से 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो इस प्रकार हैं-
राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उतारा गया है.इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसके अलावा जांजगीर चांपा से शिवकुमार दहेरिया, कोरबा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को फिर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है.