छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का का छुट्टी लेने का सिस्टम बदला अब छुट्टी के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को अब ऑनलाइन आवेदन के बाद ही छुट्टी मिल पाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है। इसके लिए एक अलग पोर्टल तैयार किया गया है। अब तक शिक्षक लिखित आवेदन देकर छुट्टी हासिल किया करते थे। नया सिस्टम 15 जुलाई से लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को जिम्मा सौंपा गया है।

5

 


बुधवार को जारी किए गए आदेश को लेकर शिक्षकों के बीच कंफ्यूजन है। ऑनलाइन आवेदन करने, आवेदन के स्वीकृत होने या किसी भी तरह की डिजिटल गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों के मन में भ्रम की स्थिति है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने इस नए आदेश को लेकर कहा कि मान लीजिए शिक्षक या प्रिंसिपल के बीच अनबन है और कभी स्थिति बन गई कि अवकाश को ज्यादा कर दिया या कोई गड़बड़ी हो गई तो उसे ठीक कैसे किया जाएगा। किससे मिलान होगा, उसकी जवाबदारी किसकी होगी। शिक्षकों के मन में भ्रम है कि इसकी मॉनिटरिंग सही तरीके से कैसे होगी? सभी शिक्षकों के साथ सही न्याय होता है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पारदर्शिता होनी चाहिए ।

Leave Your Comment

Click to reload image