रायपुर टिकरापारा थाना के TI दुर्गेश रावटे लाइन अटैच,लगातार मिल रही थी शिकायत,मनोज साहू को बनाया प्रभारी एसपी ने जारी किया आदेश
रायपुर |
11-Jul-2024
रायपुर के टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे को SSP संतोष सिंह ने लाइन अटैच कर दिया गया है। मनोज साहू को टिकरापारा थाने का नया टीआई बनाया गया है। निरीक्षक दुर्गेश रावटे के खिलाफ कई शिकायतें मिली थी। जिसके के बाद कार्रवाई की गई है।
दरअसल, 8 जून को अंतरराज्यीय बस स्टैंड में टिकरापारा थाने के चार कॉन्स्टेबल ने एक सिख युवक की पगड़ी गिराकर उसका बाल खींचकर मारपीट की थी। इस मामले में बदसलूकी को देखकर सिख समाज ने इसकी निंदा करते करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और गृह मंत्री से शिकायत की थी।

इस मामले में 4 आरक्षकों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वहीं, गुरुवार की शाम SSP ने आदेश जारी कर टीआई दुर्गेश रावटे को लाइन अटैच कर दिया है।