छत्तीसगढ़ मे पत्रकार की हत्या, कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या फिर,सेप्टिक टैंक में लाश फेककर कर दी ढलाई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो दिनों से लापता एक पत्रकार का शव बरामद हुआ है. 'बस्तर जंक्शन' नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से लापता थे. वे एक राष्ट्रीय चैनल से भी जुड़े हुए थे. अब एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला है. छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने बताया है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी. इसलिए मुकेश की हत्या की आशंका जताई जा रही है. उनकी आखिरी लोकेशन भी ठेकेदार के यहां बने एक कंपाउंड की बताई गई है.
इस घटना पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम दिल्ली भी रवाना की गई है.
सेप्टिक टैंक से शव बरामद होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये इतनी वीभत्स हैं कि उन्हें यहां दिखाया नहीं जा सकता है. इनमें मुकेश के सिर पर गहरी चोट के निशान नजर आ रहे हैं. इससे साफ लग रहा है कि उन पर निर्मम तरीके से हमला किया गया है.