छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लागू अब खुद करना होगा बिजली का रिचार्ज जानिए कब से होगी शुरुआत..

केंद्र सरकार की रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस के तहत इन स्मार्ट मीटरों की स्थापना की जा रही है इस पहल से छत्तीसगढ़ स्मार्ट मीटर लगाने वाले राज्यों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है इसके तहत कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे

 

छत्तीसगढ़ में जून 2025 से बिजली बिल की परंपरागत व्यवस्था खत्म होने जा रही है प्रदेश के 11 लाख घरों में अब बिजली बिल नहीं आएगा बल्कि उपभोक्ताओं को अपने घरों में लगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा साल के अंत तक यह सुविधा राज्य के 42 लाख अन्य घरों में भी लागू कर दी जाएगी

कैसे काम करेगा स्मार्ट मीटर

इन प्रीपेड मीटरों में मैनुअल रीडिंग की जरूरत नहीं होगी बिजली विभाग के कर्मचारी दूरस्थ प्रणाली से उपभोक्ताओं की बिजली खपत की निगरानी कर सकेंगे मीटर में लगे छोटे मॉडम को सर्वर और उपभोक्ता के मोबाइल से जोड़ा जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को उनकी खपत और बैलेंस की जानकारी मिलती रहेगी

रायपुर सबसे आगे बिलासपुर दूसरे स्थान पर

राज्य में सबसे अधिक रायपुर में 2.59 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं इसके बाद बिलासपुर 1.09 लाख धमतरी 98 हजार बलौदाबाजार 78 हजार महासमुंद 82 हजार राजनांदगांव 67 हजार जांजगीर चांपा 29 हजार और कोरबा 42 हजार में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं

बिहार और असम में पहले से लागू

बिहार और असम में स्मार्ट प्रीपेड मीटर पहले से लागू किए जा चुके हैं इन राज्यों में उपभोक्ता मोबाइल रिचार्ज की तरह ही अपने मीटर को एडवांस रिचार्ज कर रहे हैं जिससे अधिक बिल और गलत रीडिंग की शिकायतें खत्म हो गई हैं

छत्तीसगढ़ में 59 लाख बिजली उपभोक्ता

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार प्रदेश में कुल 59 लाख बिजली उपभोक्ता हैं जिनमें से 5.5 लाख कृषि उपभोक्ताओं को इस योजना से बाहर रखा गया है

स्मार्ट मीटर से जुड़े जरूरी सवाल और जवाब

क्या मीटर लगते ही रिचार्ज करना होगा
मीटर लगाने के बाद पहले दो महीने तक यह पोस्टपेड मोड पर रहेगा इसके बाद उपभोक्ताओं को प्रीपेड मोड में शिफ्ट कर दिया जाएगा

रिचार्ज की न्यूनतम और अधिकतम सीमा क्या होगी
अब तक कोई निश्चित सीमा तय नहीं की गई है उपभोक्ता अपनी बिजली खपत के अनुसार रिचार्ज करा सकेंगे

बैलेंस खत्म होने की जानकारी कैसे मिलेगी
उपभोक्ताओं को तीन स्टेप में एसएमएस अलर्ट मिलेगा
पहला जब बैलेंस 7 दिन की खपत के बराबर रहेगा
दूसरा जब बैलेंस 3 दिन की खपत के बराबर होगा
तीसरा जब बैलेंस 1 दिन की खपत के बराबर होगा
इसके अलावा क्रेडिट लिमिट शुरू होने और कनेक्शन कट होने से पहले भी चेतावनी मैसेज भेजा जाएगा

अगर बैलेंस खत्म हो गया तो क्या तुरंत बिजली कट जाएगी
उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 300 तक का क्रेडिट दिया जाएगा जिसे अगले रिचार्ज में समायोजित किया जाएगा

अगर रात में क्रेडिट लिमिट खत्म हो जाए तो क्या बिजली बंद होगी
बिजली सिर्फ दिन में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही काटी जाएगी छुट्टी के दिन बिजली नहीं काटी जाएगी

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को क्या फायदे होंगे

सटीक बिलिंग गलत बिलिंग और अतिरिक्त चार्ज से मुक्ति
खर्च पर नियंत्रण उपभोक्ता अपनी बिजली खपत पर नजर रख सकेंगे
डिजिटल सुविधा मोबाइल से ही बैलेंस चेक और रिचार्ज की सुविधा
पारदर्शिता किसी बाहरी कर्मचारी द्वारा मीटर रीडिंग की जरूरत नहीं होगी

 

Leave Your Comment

Click to reload image