पत्नी ने पति को जिंदा जलाया फिर होने का करने लगी नाटक, डेढ़ महीने बाद पकड़ी गई
सूरजपुर |
30-Sep-2025
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी के रिश्ते में शक इतना गहरा हो गया कि आखिरकार पत्नी ने अपने ही पति की ज़िंदगी खत्म कर दी।
घटना 6 अगस्त की सुबह की है। घर में कोई नहीं था, पति सुपारी लाल सो रहा था। तभी पत्नी मूर्ति बाई ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते पूरा घर चीखों से गूंज उठा। इसके बाद पत्नी ने रोने-चिल्लाने का नाटक किया और इसे हादसा बताने लगी।
लेकिन सच्चाई ज़्यादा दिन छुपी नहीं रह सकी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पेट्रोल से जलने की पुष्टि कर दी। फॉरेन्सिक टीम को घर से पेट्रोल के सबूत भी मिले। कड़ाई से पूछताछ में आखिरकार पत्नी टूट गई और अपने गुनाह को कबूल कर लिया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि पति लगातार पत्नी पर शक करता था और उस पर अफेयर के आरोप लगाता था। इसी बात पर आए दिन दोनों में झगड़े होते रहते थे। कभी अलग तो कभी साथ रहने के बाद कुछ दिन पहले ही दोनों फिर से एक हो गए थे, लेकिन यह साथ ज्यादा दिन नहीं टिक सका और मौत पर खत्म हो गया।
यह कहानी बताती है कि रिश्तों में शक ज़हर की तरह होता है, जो धीरे-धीरे सब कुछ खत्म कर देता है।