छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में 18 नवंबर को मनाया जाएगा ‘8वां राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

रायपुर। राजधानी रायपुर में 18 नवंबर को आठवां राष्ट्रीय नेचुरोपैथी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर इनिग्मा छत्तीसगढ़ द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पर आधारित विशेष कार्यशाला एवं नेचुरोपैथी डे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों में प्रकृति आधारित उपचार पद्धति और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।


कार्यक्रम का आयोजन हीरा समूह, महावीर मेडिकल कॉलेज, आरोग्यवेद भिलाई, कंक्रीट टीएमटी, आरोग्यमंदिर तथा सॉल हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है।

देशभर के विशेषज्ञ होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर हिस्सा लेंगे। कार्यशाला का नेतृत्व डॉ. प्रदीप एम.के. नायर (मिरैकल इंटीग्रेटेड हेल्थ सेंटर) करेंगे। वे प्रतिभागियों को कैंसर प्रबंधन में नेचुरोपैथी की भूमिका तथा जीवनशैली में सुधार कर शरीर की प्राकृतिक उपचार क्षमता को बढ़ाने के तरीकों पर जानकारी देंगे।

दो चरणों में होगा आयोजन

दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक “नेचुरोपैथी ऑन्कोलॉजी प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस” विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से नेचुरोपैथी डे का मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा।

मुख्य अतिथि के रूप में —

डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़)

श्री अनुज शर्मा (पद्मश्री सम्मानित, विधायक)
उपस्थित रहेंगे।


विशेष अतिथि के रूप में —

श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी (आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग)

डॉ. सुनील कुमार दास (संयुक्त निदेशक, आयुष विभाग, छत्तीसगढ़)
कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


कार्यक्रम का संदेश

आयोजकों के अनुसार, प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का मुख्य संदेश यह है कि—
“प्रकृति ही सबसे बड़ी चिकित्सक है, और संतुलित जीवनशैली ही वास्तविक उपचार है।”

स्थान और समय

स्थान: विमतारा हॉल, रायपुर

तिथि: 18 नवंबर 2025

समय: प्रातः 10 बजे से

 

Leave Your Comment

Click to reload image