छत्तीसगढ़ / रायपुर

बच्चों के साथ अब स्कूलों में कुत्तों पर भी नज़र रखेंगे प्रधान पाठक व प्राचार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

 

बच्चों के साथ अब स्कूलों में कुत्तों पर भी नज़र रखेंगे प्रधान पाठक व प्राचार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

RAIPUR NEWS: अब स्कूलों के प्रधान पाठक और प्राचार्य पढ़ाई-लिखाई के साथ आवारा कुत्तों के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर हर स्कूल में प्राचार्य या संस्था प्रमुख को नोडल नियुक्त किया है, जो परिसर के आसपास दिखने वाले आवारा कुत्तों की सूचना तुरंत पंचायत या नगर निगम के डॉग कैचर अधिकारी को देंगे।

निर्देशों के मुताबिक शाला प्रमुखों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आवारा कुत्ते स्कूल में प्रवेश न करें, और अगर किसी बच्चे को कुत्ता काटे तो उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जाए।

स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी कराए जाएंगे, जिसमें बच्चों और कर्मचारियों को जानवरों से सावधानी, काटने पर प्राथमिक उपचार और रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल की जानकारी दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद राज्य शासन ने नगरीय प्रशासन, पंचायत, पशुधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और एनआईसी को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी हैं।

 

Leave Your Comment

Click to reload image