कोविड 19 अपडेट

DCGI का बड़ा फैसला, 12-18 साल वालों के लिए Corbevax वैक्सीन को मंजूरी दी

 Corbevax Vaccine: कोरोना से लड़ाई में अब भारत को एक और हथियार मिल गया है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीए) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को फाइनल अप्रूवल दे दिया है. कोर्बेवैक्स वैक्सीन को मांसपेशियों के जरिये शरीर में पहुंचाया जाएगा और 28 दिनों के भीतर दो खुराक लेनी होगी. इस टीके की स्टोरेज दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है. इससे पहले 14 फरवरी को डीसीजीए की एक्सपर्ट कमिटी ने कुछ शर्तों के साथ बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 टीके 'कोर्बेवैक्स' का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की अनुशंसा की थी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा था कि टीकाकरण की अतिरिक्त जरूरत और इसके लिए और अधिक आबादी को शामिल करने की समीक्षा नियमित तौर पर की जाती है. डीसीजीआई ने पहले कोर्बेवैक्स को अपनी मंजूरी 28 दिसंबर को सीमित आधार पर आपात स्थिति के लिए दी थी. यह भारत में ही कोविड-19 के खिलाफ विकसित आरबीडी आधारित टीका है.

Leave Your Comment

Click to reload image