शिक्षा

बोर्ड एग्जाम में पास कराने के नाम पर ठगी! 10वीं-12वीं के छात्र और माता-पिता रहें सतर्क


छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के छात्रों को पास कराने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग खुद को बोर्ड अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं और परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने के बदले पैसों की मांग कर रहे हैं। वे गूगल पे या फोनपे से पैसे ट्रांसफर करने का दबाव डाल रहे हैं। कुछ मामलों में छात्रों को धमकाया भी जा रहा है।

कैसे हो रही ठगी?

  • ठग छात्रों और माता-पिता को फोन कर कहते हैं कि वे कम नंबर आने पर भी पास करवा सकते हैं।

  • कुछ मामलों में परीक्षा रद्द करने या नंबर कम करने की धमकी दी जा रही है।

  • ठग मानसिक दबाव बनाकर पैसों की मांग करते हैं।

  • हाल ही में रायपुर में एक 16 वर्षीय छात्र को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार बनाया गया, जहां उसे आतंकवादी गतिविधियों से जोड़ने की धमकी देकर कमरे में बंद रहने पर मजबूर कर दिया गया।

किन जिलों में ज्यादा खतरा?

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, भिलाई, कोरबा, सरगुजा और राजनांदगांव जिलों में ऐसे मामलों की शिकायतें आई हैं। साइबर ठग खासकर शहरों के छात्रों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन गांवों में भी सतर्कता जरूरी है।

सावधान रहने के उपाय

अगर किसी छात्र या माता-पिता को फोन आता है और कोई व्यक्ति खुद को बोर्ड अधिकारी बताकर पैसे मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। परीक्षा में नंबर बढ़ाने या पास कराने का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

एक उदाहरण में बिलासपुर के एक छात्र को फोन आया, जिसमें ठग ने कहा कि उसके प्री-बोर्ड के नंबर कम हैं और अगर वह 10,000 रुपये ट्रांसफर करता है, तो उसके बोर्ड के नंबर बढ़ा दिए जाएंगे। छात्र डर गया और अपने माता-पिता से बात किए बिना पैसे ट्रांसफर करने ही वाला था कि समय रहते उसके पिता को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

ऐसे मामलों में अनजान कॉल्स को नजरअंदाज करें, अपनी निजी जानकारी किसी को न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर सेल को दें। माता-पिता को भी सतर्क रहना चाहिए और अपने बच्चों से खुलकर बातचीत करनी चाहिए ताकि वे किसी ठगी का शिकार न बनें।

छात्रों और माता-पिता को चाहिए कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और सतर्क रहें। परीक्षा में मेहनत से पास होना ही सही तरीका है, ठगी के जाल में फंसकर पैसे और मानसिक शांति दोनों न गंवाएं।

Leave Your Comment

Click to reload image