छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल, अब्सेंट हुए छात्रों को दूसरा मौका, जुलाई में होगी परीक्षा...
15-May-2025
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्र और सप्लीमेंट्री आए छात्रों को मंडल अब दूसरा मौका दे रहा है
अब जो छात्र मार्च 2025 में हुई पहली मुख्य परीक्षा में फेल हो गए थे, परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे या फिर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे सभी जुलाई में होने वाली सेकेंड मेन एग्जाम में शामिल हो सकेंगे।
कौन कौन होगा शामिल
जो पहली परीक्षा में फेल हो गए थे।
जो पहली परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके थे, लेकिन गैरमौजूद रहे।
जो पास हो चुके हैं, लेकिन अंक सुधार यानी ग्रेड इम्प्रूवमेंट करना चाहते हैं। 7 मई को ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं।
छात्र अपने स्कूल के माध्यम से 20मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो छात्र कोचिंग योजना या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से परीक्षा दे रहे हैं, वे भी अपने संस्था के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।