CG व्यापम ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर निकाल भर्ती, बैचलर डिग्री वाले योग्य, 15 जून को परीक्षा
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने विकास आयुक्त कार्यालय नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO 2025) के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीजी व्यापम के पोर्टल vyapamcg.cgstate.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. सीजी व्यापम एडीईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीजी व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन रविवार, 15 जून को राज्यभर के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा. सीजी व्यापम एडीईओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे और उनसे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में कोई जानकारी गलत भर दी जाती है तो वे 3 मई से 5 मई 2025 के बीच अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा