EPF अकाउंट में नॉमिनी भरने पर मिलते हैं ये तीन फायदे, तुरंत अपडेट करें अपना EPFO खाता
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation – EPFO) की संगठन की ओर से सभी सदस्यों को ई-नॉमिनेशन (e-nomination) भरने के लिए कहा जा रहा है। ईपीएफओ का कोई भी सदस्य आसानी से ऑनलाइन ऑनलाइन UAN पोर्टल पर जाकर ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकता है और इसके लिए नियोक्ता से किसी प्रमाणपत्र की भी जरूरत नहीं होती है।
EPFO e-nomination भरने के फायदे
ईपीएफओ के सदस्य की मृत्यु पर क्लेम ऑनलाइन ही मिल जाता है।
ईपीएफ खाते में जमा पैसा, पेंशन और इंश्योरेंस (7 लाख तक का) का लाभ बिना किसी परेशानी के वैध उत्तराधिकारी को मिल जाता है।
आपके क्लेम का पेपरलैस और जल्द सेटलमेंट हो जाता है।