whatsapp पर आपके भी है बहुत सारे ग्रुप, यह नया फीचर कर देगा आपकी परेशानियों को दूर
व्हाट्सएप नया फीचर सबसे लोकप्रिय प्रकार का चैटिंग ऐप व्हाट्सएप है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई नए अपडेट लाता रहता है। व्हाट्सएप के कई नए अपडेट यूजर्स को खुश रखते हैं। ताजा खबर के मुताबिक व्हाट्सएपफिलहाल एक नए अपडेट पर काम कर रहा है. तो आप व्हाट्सएप पर अपना फोन नंबर छुपा पाएंगे। कहा जाता है कि यह सेटिंग ऐसी होगी कि अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ भी जाते हैं तो भी आप दूसरों को दिखाई नहीं देंगे।
व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ा होगा। इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सएप पर ग्रुप में शामिल होने के बाद भी अपना फोन नंबर छिपा पाएंगे। यह फीचर अभी टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है, क्योंकि इस फीचर पर काम पूरा नहीं हुआ है।
व्हाट्सएप की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स को किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोडऩे के बाद उस ग्रुप के लोगों से अपना फोन नंबर छिपाने का विकल्प देने जा रहा है। जब आपको किसी ग्रुप में जोड़ा जाएगा तो आपका नंबर छुपा दिया जाएगा और आप चाहें तो ग्रुप के कुछ सदस्यों के साथ अपना नंबर सेव कर सकते हैं। वर्तमान में यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा 2.222.17.23 पर डेवलपमेंट में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह अपडेट सिर्फ गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए एंड्रॉयड बीटा 2.22.17.23 के लिए ही जारी किया जाएगा। फिलहाल इसे एप्पल फोन्स के लिए रोल आउट नहीं किया जाएगा।