S** करो और सैलरी लो, स्पा सेंटरों में लड़कियों पर बनाया जा रहा दबाव थाने पहुच युवती ने किया खुलासा
जबलपुर: स्पा सेंटर में देह व्यापार का दबाव, युवती की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि उस पर ग्राहकों को खुश करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर छापा मारा और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवती ने लगाए गंभीर आरोप
मामला जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित एक स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती, जो असम के गुवाहाटी की रहने वाली है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि जब उसने अपनी सैलरी की मांग की, तो उसे ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया। हालांकि, जब वह पुलिस थाने पहुंची, तब वह नशे की हालत में थी। इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पा सेंटर पर छापेमारी की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
स्पा सेंटरों में देह व्यापार का खुलासा
जबलपुर में पहले भी कई स्पा सेंटरों पर देह व्यापार के आरोप लग चुके हैं। एंजल टच, रॉयल और फ्लेक्स जैसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी ऐसे ही गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।