देश-विदेश

राम भक्तों को रेलवे का तोहफा; अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, क्यों बिहार वालों की मौज

22 जनवरी को अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसे लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में दुनिया भर की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उद्घाटन के बाद हजारों की संख्या में भक्त भी राम मंदिर का दर्शन करने पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों की यात्रा को सहज बनाने के लिए भारतीय रेलवे अभी से तैयारियों में जुट गया है। रेलवे की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अकेले बिहार से 100 ट्रेनें अयोध्या के लिए फर्राटा भरेंगी। साथ ही राज्य के सभी 38 जिलों में से प्रत्येक से तीन ट्रेनें चलाने का प्लान है। इस दौरान जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी वो उसी रूट से दौड़ेंगी जिनसे सामान्य रेलगाड़ियां चलती हैं। राम भक्त आसानी से अयोध्या पहुंच सकें, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि स्पेशल ट्रेनों में से कुछ अयोध्या धाम स्टेशन के पास वाले स्टेशनों पर रूकेंगी जैसे कि वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बहुत अधिक संख्या में एकसाथ भक्तों के अयोध्या पहुंचने पर किसी तरह की दिक्कत न हो। 

 

अयोध्या में भक्तों के ठहरने की व्यवस्था
अयोध्या में भक्तों के ठहरने की भी व्यवस्था की जा रही है। मंदिर के पास श्री राम पथ पर तीन मंजिला धर्मशाला बनाई गई है। यहां पर हजारों की संख्या में लोग ठहर सकते हैं। मालूम हो कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा चुका है। अब यहां तीन की जगह 6 प्लेटफार्म हैं। साथ ही उन्हें खूबसूरती से सजाया गया है। नए सिरे से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, बच्चों की देखभाल के लिए कमरे और पूजा सामग्री की जरूरतों के लिए दुकानों समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं। राम मंदिर से पैदल दूरी पर स्थित स्टेशन पर तीन मंजिला इमारत और नई सुविधाओं के निर्माण पर 241 करोड़ रुपये की लागत आई। रेलवे ने कहा कि नए स्टेशन भवन में यात्रियों की आवाजाही के लिए ज्यादा जगह होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image