देश-विदेश

सऊदी अरब में दिखा ईद का चांद, भारत में 31 मार्च को मनाई जाएगी ईद-उल-फितर

 सऊदी अरब में ईद का चांद शनिवार (29 मार्च 2025) को दिख गया है. ऐसे में सऊदी में ये त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. चांद दिखने के बाद सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ईद-उल-फितर रविवार को मनाई जाएगी.

सऊदी अरब में पहले शुरू हुआ था रमजान


सऊदी अरब में रमजान भारत से एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुआ था. यही वजह है कि भारत में ईद का त्योहार सऊदी अरब से एक दिन बाद 31 मार्च को मनाया जाएगा. हर बार सऊदी अरब में ईद का चांद भारत से एक दिन पहले दिख जाता है. हालांकि, ईद कब मनाई जाएगी, ये पूरी तरह चांद के दीदार पर निर्भर करता है.

Leave Your Comment

Click to reload image