देश-विदेश

सलमान खान के अपार्टमेंट में घुसा छत्तीसगढ़ का युवक पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान रहते हैं, वहां बीते कुछ दिनों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। 20 मई को एक युवक वहां जबरन घुस गया, जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसके एक दिन बाद ही, 21 मई की रात एक महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया।


मामले का खुलासा गुरुवार को हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण ने इस बाबत FIR दर्ज कराई है।

संदीप के अनुसार, सुबह करीब 9:45 बजे उन्होंने उस युवक को अपार्टमेंट के पास संदिग्ध हालात में देखा और समझाकर वहां से जाने को कहा। लेकिन युवक ने प्रतिक्रिया में अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया। शाम करीब 7:15 बजे वह फिर लौटा और एक कार की आड़ में गेट के अंदर घुस गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कॉन्स्टेबल्स और सिक्योरिटी गार्ड ने तुरंत उसे पकड़ लिया।

इसके पहले, बुधवार को ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी जबरन परिसर में प्रवेश की कोशिश की थी। लगातार दो दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image