रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार 17 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया।आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके ही होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में हराकर RCB ने बड़ी जीत दर्ज की। कप्तान रजत पाटीदार की शानदार पारी (51 रन) और टिम डेविड के आखिरी ओवर में लगाए गए लगातार तीन छक्कों की बदौलत RCB ने चेन्नई के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। चेन्नई के गेंदबाज नूर अहमद ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, लेकिन CSK की टीम लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। बैंगलोर ने 50 रनों से यह मैच जीता।
RCB ने तोड़ा 17 साल का सूखा
चेन्नई सुपर किंग्स का किला माने जाने वाले चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 17 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इससे पहले RCB ने चेपॉक में आखिरी बार साल 2008 में चेन्नई को 14 रनों से हराया था। इसके बाद दोनों टीमें इस मैदान पर 8 बार भिड़ीं, जिसमें हर बार चेन्नई सुपर किंग्स विजयी रही। लेकिन इस बार, रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने चेन्नई के खिलाफ लगातार 8 हार के सिलसिले को तोड़ते हुए शानदार जीत हासिल की।
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का विजयी अभियान जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने से पहले, RCB ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी। लगातार दो जीत के साथ, RCB ने पॉइंट्स टेबल में अपना शीर्ष स्थान सुरक्षित रखा है और अब तक अपराजेय बनी हुई है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन दमदार नजर आ रहा है।