बड़े पैमाने पर एक्टिव है नक्सली
मुंगेली जिले सहित पश्चिमी छत्तीसगढ़ में नक्सली बड़े पैमाने पर एक्टिव है। आए दिन यहां नक्सली गांव में बैठके करने के साथ ही लोगों को सरकार और प्रशासन के खिलाफ भड़काकर उन्हें अपने संगठन में शामिल करने का काम करते है। ग्रामीणों का ब्रेन वॉश कर उन्हें अपने साथ मिलने के लिए कहते रहते है।
छत्तीसगढ़ / मुंगेली
लापरवाही ने ले ली 3 की जान रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में टूटी सड़को में निकला था छड़ बोलोरो का फटा टायर 3 की मौत
मुंगेली। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुए गड्ढे और रोड से निकले छड़ के कारण टायर फटने से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा. घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही. यह घटना किरना सरगांव के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रही बोलेरे रोड के निकले छड़ से सामने की टायर फट गई. इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. बोलेरे में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें से 3 की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है.
मोबाइल के लिए दोस्तों ने अधेड़ को पीटकर मार डाला: तालाब में फेंका शव फिर...
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में महज मोबाइल के लिए दो दोस्तों ने मिलकर एक अधेड़ की हत्या कर दी। आरोपियों ने अधेड़ के मुंह पर डंडे से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। फिर शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जंगल में मिली हाथी की लाश, करंट से मौत की आशंका, वन विभाग में हलचल
मुंगेली जिले के खुड़िया क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो गई है।मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए खुद को बेदाग साबित करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकारियों ने विद्युत तार बिछाकर हाथी की करंट से नर हाथी को मौत के घाट उतारा है।
जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को एटीआर से लगे खुड़िया के जंगल गांव भूतकछार में शिकारियों ने बिजली के तार में करंट प्रवाहित कर एक नर हाथी को मौत के घाट उतार दिया है। खबर के बाद जंगल विभाग के साथ पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी है। साथ ही जनसामान्य में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी पैदा हो गया है।आपको बता दे स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही 6 हाथियों का दल जंगल मे प्रवेश किया गया था। पांच हाथी खुड़िया वनक्षेत्र से कटामी पहुँचे। मामले में जानकारी के बाद भी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने हाथियों को ट्रैक नहीं किया। मौके का फायदा उठाकर शिकारियों ने तार में करंट प्रवाहित कर बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की मानें तो हाथ की मौत बिजली के तार से करंट लगने से हुई है।
BREAKING : निरीक्षक, उप निरीक्षक सहित 31 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट
मुंगेली। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। जिसमें निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक समेत 31 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है।
देखिये ट्रांसफर लिस्ट-
नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुंगेली के एक ही गांव के 8 युवा बने सैनिक
मुंगेली। बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर किसी काम को कड़ी मेहनत और लगन के साथ किया जाए तो लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मुंगेली जिले के रहने वाले 8 युवकों ने भी कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल कर लिया है। उन्होंने मेहनत के दम पर एक साथ भारतीय सेना में शामिल होकर बिहार और मुंगेली में अपने गांव का नाम रोशन किया है। पिछले 4 साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे इन युवाओं ने दिन-रात मेहनत कर अपने लक्ष्य की प्राप्ती में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी, जिसकी बदौलत आज उन्हें यह मुकान हासिल हुआ है। नक्सल प्रभावित मुंगेली में इस प्रकार युवाओं का सेना में भर्ती होने का जोश दूसरे युवाओं को नई प्रेरणा देता है। साथ ही यह नक्सलवाद के ऊपर एक जोरदार तमाचे का काम भी करेगा।
हीरो मोटर साइकिल शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों की बाइक जलकर खाक
लोरमी। जिले के मझगांव स्थित महेश हीरो शो रूम में भीषण आग लग गयी। आगजनी से लाखों की बाइक जलकर खाक हो गया है। फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। देर रात को आगजनी की घटना हुई. फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. लोरमी थाना क्षेत्र के मझगांव की घटना हैआग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं मौके पर लोरमी पुलिस की टीम सहित दमकल वाहन मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक नए पुराने बाइक जलकर खाक हो गए हैं. शोरूम संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीडीह की घटना है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. आग इतनी भीषण है कि पलभर में शोरूम जलाकर राख हो गया. गाड़ियां खाक में तब्दील हो गई हैं।
घर वालो ने शादी से किया इंकार तो लगा लिए फांसी,पंखे से लटकती मिली प्रेमी जोड़ों की लाश...
मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती के शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराकापा कला की है।
घर वालो ने शादी से किया इंकार तो लगा लिए फांसी,पंखे से लटकती मिली प्रेमी जोड़ों की लाश...
मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक प्रेमी जोड़े ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती के शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराकापा कला की है।
सरकारी टिचर की गला रेत कर की हत्या,बिच बचाव करने आई युवती की बहन भी घायल, भाई की शादी में शामिल होने आई थी महिला...प्रेम प्रसंग का मामला
मुंगेली – चिल्फी थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां तीन युवतियों में एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिसकी लाश चिल्फी थाना क्षेत्र के खैरवार और बैजलपुर मार्ग के पास इलचपुर गांव में सड़क किनारे सुनसान इलाके से आज तड़के सुबह पुलिस ने बरामद की।
पास में मौजूद गांव की दूसरे युवती की हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से उस पर भी ताबड़तोड़ हमला किया गया. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.
घायल युवती को मंगलवार सुबह 108 की मदद से लोरमी के अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद रही एक अन्य युवती को मामूली चोट आई है. जो अपने गांव के घर पर है. घटना को अंजाम देने के बाद मौका पाकर आरोपी फरार हो गए. जिनकी तलाश चिल्फी पुलिस कर रही है.
ट्रिपल मर्डर का प्लान हुआ फेल
मृतिका के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं. तो वहीं एक अन्य घायल युवती के हांथ और सिर में धारदार हथियार से वार के निशान हैं. मृतिका की पहचान लेखनी टोंडे के रुप में हुई तो वहीं घायल युवती की पहचान इलचपुर निवासी नंदनी जांगड़े के रूप में हुई है. मृतिका शासकीय शिक्षक के रूप में पेंड्रा में पदस्थ थी. जो अपने भाई की शादी में गांव आई हुई थी. वहीं दो युवतियां दूसरे गांव की हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने कई संदेहियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की पकड़ में संदेही
इस पूरे घटना को लेकर चिल्फी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक युवती की खून से सनी लाश मिली है. फिलहाल युवती की हत्या प्रेम प्रसंग से होना प्रतीत हो रहा है. इस घटना में एक युवती की हत्या और एक युवती की थाना क्षेत्र के इलचपुर गांव में घायल होने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. तो वहीं एक घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए 108 की मदद से लोरमी अस्पताल और घटना में गांव के ही अन्य युवती को मामूली चोट आई है, जो अपने घर पर है.
इस छत्तीसगढ़ी लोक गायक ने की अपने क्राइम पार्टनर की हत्या अपने साथी के साथ पत्थर से सिर कुचला फिर पूल से नीचे गिरा दिया
छत्तीसगढ़ी के प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी । इसके बाद शव को निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया । बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक लोक गायक का क्राइम पार्टनर था और चोरी के आरोप में जेल जाने के बदले अपना हिस्सा मांग रहा था । अभी तक हत्या में शामिल गोफेलाल का साथी फरार है । मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक , पुलिस को 21 जुलाई की सुबह 7 बजे धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच में निर्माणाधीन पुल के पास NH - 130A पर घायल युवक के पड़ा मिला था । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । उसके सिर , आंख , नाक , जबड़े और पीठ पर गंभीर चोट के निशान थे । शव की शिनाख्त 22 जुलाई को बेमेतरा के नवागढ़ , हरिहरपुर निवासी राज कुमार पात्रे ( 33 ) के रूप में हुई । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया । चोरी का ट्रैक्टर खरीदा , इल्जाम राजकुमार ने लिया जांच शुरू की तो पता चला कि करीब 5-6 माह पहले हरिहरपुर निवासी लोक गायक गोफेलाल गेंदले ने एक चोरी का ट्रैक्टर खरीदा था । इसके बाद पुलिस को पता चलने पर राजकुमार पात्रे ने आरोप अपने ऊपर ले लिया और जेल चला गया । इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली तो शव मिलने के एक दिन पहले गोफेलाल की लोकेशन घटना स्थल पर पता चली । इसके बाद पुलिस ने गायक गोफेलाल को हिरासत में ले लिया । पूछताछ में गोफेलाल ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है ।
जेल जाने के बदले बाइक और रुपए देना तय हुआ गोफेलाल ने पुलिस को बताया कि राजकुमार पात्रे ने चोरी का इल्जाम अपने ऊपर ले लिया था और जेल चला गया । इसके बदले में उसने राजकुमार को बाइक और कुछ रुपए देने का वादा किया था । जेल से छूटने के बाद गोफेलाल से राजकुमार बाइक और रुपए की डिमांड करने लगा । पहले तो गोफेलाल टाल - मटोल करता रहा । इसके बाद भी राजकुमार के बार - बार दबाव बनाने पर तंग आकर 20 जुलाई को गोफेलाल ने हत्या की साजिश रची । इसमें अपने एक साथी मनीष अनंत को भी शामिल किया ।
शराब पिलाई फिर कार में ले जाकर हत्या कर दी गोफेलाल ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को जब राजकुमार बिलासपुर से गांव लौटा तो मनीष और टेमरी गांव निवासी देवचरण के साथ बैठकर सबने शराब पी । इसके बाद कार में बैठकर सब धरमपुरा - दशरंगपुर के बीच पहुंचे । वहां गाड़ी खड़ी कर गोफेलाल और मनीष ने राजकुमार से हाथापाई शुरू कर दी व पत्थर मारने लगे । यह देखकर देवचरण डरकर भाग गया । इसके बाद राजकुमार को मरा हुआ समझकर दोनों ने उसे सड़क किनारे नाले में फेंक दिया और भाग गए । वहीं मनीष घटना के दिन से ही फरार है ।