छत्तीसगढ़ / कोंडागांव
रायपुर से जगदलपुर जा रही बस में लगी भीषण आग, 2 महिला समेत 4 झुलसे...देखे Video
कोंडागांव। केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक चलती यात्री बस में आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा-तफरी मच गई। धधकते परिवहन से बचने की कोशिश में यात्री बाहर कूद पड़े।
आग से 4 लोग झुलसे:
आग से दो महिलाएं और दो पुरुष झुलस गए। इलाज के लिए सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जल aगई. बता दें कि रायपुर से जगदलपुर जा रही बस में लगभग तीस लोग सवार थे।
क्या है पूरा मामला:
जानकारी में बताया गया है कि सुबह करीब 3 बजे रायपुर से जगदलपुर जा रही एक यात्री बस में कोंडागांव के नेशनल हाईवे केशकाल डिपो के पास अचानक आग लग गई, जिससे यात्री घबरा गए। चालक द्वारा वाहन रोकने पर सभी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे। बस में आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग से दो पुरुष और दो महिलाएं झुलस गईं। जिन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनकी देखभाल हो रही है. घटना कैसे घटी यह अज्ञात है। यात्री अभी डरे हुए हैं.
CG BREALING : हेडमास्टर समेत 3 टीचर सस्पेंड...जानिए क्या हैं पूरा मामला
कोंडागांव। स्कूल के टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर 25 छात्राओं के हाथ गर्म तेल से जला दिये गए। वहीं मामला सामने आने के बाद हेडमास्टर समेत 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं एक सफाईकर्मी भी बर्खास्त हो गया। पूरा मामला माकड़ी ब्लॉक के ग्राम केरावाही स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल का है।
बताया रहा है कि शुक्रवार को लंच टाइम में शिक्षक बाहर गए थे। जब लौटे तो देखा कि टॉयलेट के बाहर किसी ने शौच कर दिया है। आरोप है कि इसके बाद 25 छात्राओं के हाथों पर गर्म तेल डालने का आदेश दे दिया गया। शिक्षकों ने बच्चों को एक-दूसरे पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। वहां मिड-डे-मील का भोजन पकाने के लिए तेल चढ़ाया गया था, उसी को छात्राओं पर डाला। वहीं वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान लिया है।
शिक्षा विभाग ने जांच टीम गठित की और स्कूल भेजा। टीम ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी को सौंप दिया है। जांच में हेडमास्टर और दो शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। घटना के समय तीनों स्कूल से गैरहाजिर पाए गए। लापरवाही के लिए हेडमास्टर जोहर मरकाम, टीचर मिताली वर्मा और पूनम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 14 यात्री घायल, मौके पर मची चीख-पुकार
कोंडागांव छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ़्तार के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस्तर के कोंडागांव जिले में तेज रफ़्तार बस गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बस बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 के नारंगी नदी पुल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. हादसे की शिकार हुई बस पायल ट्रेवल्स की है. वहीं हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है.
BREAKING : नदी में डूबने से 11वी के छात्र की मौत, दोस्तों के साथ स्कूल से निकला था घूमने
कोंडागांव। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां फरसगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोटवेल घूमर नदी में गुरुवार को घूमर नदी में तीन स्कूल छात्र घूमने गए थे। वहीं घूमर नदी में नहाने के दौरान एक छात्र आगे बह गया, और गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई । घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फरसगांव निवासी रोशन नाग,अक्षत पटेल और आदित्य साहू यह तीनो दोस्त फरसगांव हाई स्कूल में कक्षा 11 वी के छात्र है। तीनों गुरुवार को स्कूल गए थे, लगभग 12 बजे स्कूल रिसेस होने पर यह तीनों आदित्य साहू के घर गए, वहां से तीनों स्कूटी में घूमर नदी घूमने निकल गए। तीनो छात्र नदी में नहाने उतरे, नहाने के दौरान आदित्य साहू पानी के बहाव में बह के डूब गया। रोशन और अक्षत पटेल ने परिजनों को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस थाना में सूचना दी। घटना की खबर लगते ही घूमर नदी में परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद नदी में पत्थरों के बीच फसे आदित्य साहू को पानी से बाहर निकाला, मृतक आदित्य साहू के काफी देर तक पानी के अंदर रहने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल फरसगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
मंत्री मोहन मरकाम की अगुआई मे 72 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश
कोण्डागांव – कोण्डागांव विधायक एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम की अगुआई मे 72 ग्रामीणों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नवप्रवेशी ग्रामीणों ने कहा मोहन मरकाम क्षेत्र क़े लिए मसीहा है महिलाओ क़े लिए युवाओं क़े लिए एक बड़े भाई है जो सभी वर्गो को लेकर चलते हैँ पार्टी की रीती नीति एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कोण्डागांव विधानसभा मे हो रहे लगातार कार्यों को देख हमने कांग्रेस प्रवेश किया है आगामी चुनाव मे पुनः मोहन मरकाम को विधायक बनाने छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार स्थापित करने क़े उद्देश्य से कांग्रेस प्रवेश किया है। मोहन मरकाम ने सभी नवप्रवेशियों को माला व गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश कराया और कहा आपके आशीर्वाद से क्षेत्र विकास की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास किया है आगे भी प्रयास जारी रहेगी केवल आपके आशीर्वाद की जरूरत है आप सभी का कांग्रेस परिवार मे अभिनन्दन है आप सभी क़े प्रयास से पुनः छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस स्थापित होगी पुनः भूपेश बघेल की अगुआई मे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ क़े तर्ज पर प्रदेश का चौमुखी विकास होगा।
–मंत्री मोहन मरकाम के समक्ष इन्होंने किया कांग्रेस में प्रवेश–
नवप्रवेशियों मे भारत देवांगन, लखमू नेताम, बलराम देवांगन, बुधराम देवांगन, हरी देवांगन, विद्या देवांगन, तुलसी देवांगन, पोबेण्द देवांगन, रामेश्वर देवांगन, सूखदास देवांगन, चमरा देवांगन, बुधरु पटेल, धनीराम पटेल, सुदन देवांगन, जगनाथ पोयाम,दीपक देवांगन, प्यारी मरकाम, जोगेंद्र देवांगन, राकेश देवांगन, सुरेन्द्र देवांगन, संजू मरकाम, ओमप्रकाश मरकाम, तिलेश्वर देवांगन, खीरेन्द्र मंडावी, नोमेंद्र देवांगन, द्रोपती कौशिक, सुरेखा कौशिक, रीना कौशिक, टेलीमा कौशिक, रेणुका कौशिक, ललिता कौशिक, अनीता कौशिक, सेवती कौशिक, हेमेंद्री कौशिक, डालमनी कौशिक, डिगेश्वरी देवांगन, अनसुईया जुर्री, मंगतीन मरकाम, फुलेश्वरी मरकाम, पार्वती मंडावी, पदमनी मरकाम, रामदई मरकाम, सुकदई मरकाम, सनवारीन मरकाम, हिरन मरकाम, तिलकदई मरकाम, सेवनतीन मरकाम, फूलो मरकाम, कमला मरकाम, प्रमिला मरकाम, हेमबती मरकाम, पारो मरकाम, सोमारी मरकाम, सुकालू मरकाम, रुपमती नेताम, मांगीन बालो नेताम, तिलो बाई नेताम, रामबती मरकाम, शिवराजी मरकाम, डुमनी नेताम, बत्ती बाई, दुर्जन सोरी, निर्मला भोयर, रमशीला बघेल, संगनी जुर्री, धीरन बघेल, बिरजो नरेटी, चरती बाई मरकाम, रामबत्ती मरकाम शामिल हैँ। सभी ग्रामीण मुलमुला मुंडाटिकरा पिकड़भाटा धनपुर बांगाप्लाट ताराबेड़ा चाचीबेड़ा ग्राम से हैँ।
नक्सलियों ने की कोटवार की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव, पर्चा भी फेंका
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी नापाक करतूत को अंजाम दिया है। यहां माओवादियों ने मुखबिरी के शक में एक कोटवार की हत्या कर दी है और शव को खेत में फेंक दिया। नक्सलियों ने शव के साथ एक पर्चा भी फेंका है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात में 15 से 20 नक्सली गांव में आए और कोटवार धर्मलाल बघेल को उठाकर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद आज यानि रविवार सुबह खेत में कोटवार का शव मिला है। वहीं मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। एसपी वाय अक्षय कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कोटवार के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल में मात्र एक छात्रा के लिए शुरू की 10वीं की कक्षा, छात्रा को रोज करना पड़ता था 35 किमी का सफर, जानिए क्या है पूरा मामला....
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल में प्रदेश सरकार का संवेदनशील रूप नजर आया। यहां सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल का मर्दापाल मुख्यालय में शुभारंभ किया गया। वर्ष 2022-23 में शुरू हुए इस स्कूल का संचालन कक्षा पहली से आठवीं तक किया जाने लगा। इसके चलते इस क्षेत्र की एक छात्रा प्रियांसी साहू को अपने गांव से 35 किमी दूर कोण्डागांव में कक्षा 9वी में प्रवेश लेना पड़ा। जब कोण्डागांव जिला प्रशासन को मामले की जानकारी लगी तो एक मात्र छात्रा प्रियांसी साहू के लिए इस वर्ष मर्दापाल में कक्षा दसवीं की स्थापना की गई। अब पूरे कक्षा दसवीं में एक छात्रा प्रियांसी अध्ययनरत है। जिसके लिए पूरा स्कूल स्टॉफ समर्पित भाव से उसे पढ़ाने में लग चुका है। पूरे स्कूल का प्रयास है कि, एकमात्र कक्षा दसवीं की छात्रा को मेरिट पर टॉप स्थान प्राप्त हो।
कोण्डागांव जिले के मर्दापाल में पहले बच्चों को बेहतर अंग्रेजी शिक्षा के लिए बड़े शहर जाना पड़ता था। कई बार इसी समस्या से बच्चे अपनी पढ़ाई भी छोड़ देते थे। ऐसी ही एक कहानी है प्रियांशी साहू का। मर्दापाल में रहने वाली प्रियांशी साहू की प्रारंभिक शिक्षा मर्दापाल के एक निजी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से हुई, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए मर्दापाल में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल नहीं था। ऐसे में उसके बड़े भाई शिवराम साहू ने उसका दाखिला जिला मुख्यालय कोण्डागांव के जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में करा दिया गया। स्कूल और शिक्षा दोनों काफी बेहतर हैं, लेकिन प्रियांशी को मर्दापाल से हर रोज 32 किमी का सफर कर कोण्डागांव आना पड़ता था।
सुबह 8 बजे घर से निकलती, शाम 6 बजे वापस घर पहुंचती थी प्रियांसी प्रियांसी साहू के पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका हैं, जिसके बाद उसके बड़े भाई शिवराम साहू उसकी जिम्मेदारी उठाए हैं। पिता के अभाव में घर की जवाबदारी के चलते बड़े भाई शिवराम का प्रतिदिन बहन को स्कूल तक छोड़ना संभव नहीं हो पाता था। ऐसे में कई बार प्रियांशी को अकेले बस, आटो रिक्शा या लिफ्ट लेकर कोण्डागांव आना जाना पड़ता था। इसके लिए वह हर रोज 8 बजे घर से निकलकर कोण्डागांव आती थी। फिर वापस स्कूल के छुट्टी होने से 05ः30-6:00 बजे तक घर पहुंच पाती थी। कई बार बस न मिलने या छुट जाने पर किसी से लिफ्ट या कोण्डागांव जा रहे परिचितों का आसरा करना पड़ता था। जिससे उन्हे कई असुविधाओं का समाना करना पड़ता था।
इतनी मशक्कत के बाद भी प्रियांशी द्वारा पूरी लगन से अपनी पढ़ाई करते हुए प्रथम श्रेणी से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मर्दापाल आगमन पर क्षेत्र के लोगों की मांग पर उनके द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मर्दापाल में खोलने की घोषणा की गयी थी। जिस पर शिक्षा सत्र 2023-24 में स्कूल का संचालन प्रारंभ हो गया और प्रियांशी को कक्षा दसवीं में प्रवेश दिया गया।
इस संबंध में प्रियांशी ने बताया कि पहले 9वीं कक्षा में अध्ययन के लिए उसे कई किमी दूर कोण्डागांव प्रतिदिन जाना पड़ता था। जिससे थकान के साथ पढ़ाई और आने जाने में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। अब हमारे गांव में स्कूल खुल जाने से मुझे यहां एडमिशन मिल गया है। जिससे मैं बहुत खुश हूं अब मुझे मिलों दूर स्कूल नहीं जाना पड़ता अब स्कूल खुद मेरे गांव चलकर आ गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी की बहुत बहुत आभारी हूं। यहां मैं दसवीं कक्षा में अंग्रेजी माध्यम की अकेली छात्रा हूं शिक्षकों द्वारा मुझे पूरा ध्यान देते हुए पढ़ाया जाता है।
BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, एंबुलेंस और ट्रक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, एक घायल
कोंडागांव। CG BREAKING :छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ कोंडगांव से एक भीषण हादसे की खबर है। मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। हादसे में मरीज सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक मिनी एंबुलेंस को बोरिंग करने वाली ट्रक ने टक्कर मार दी।
बता दें कि डीम्रपाल में डिलीवरी के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई जिसके शव को सोड़मा लाया जा रहा था, परंतु रास्ते में बड़गांव के पास बोर गाड़ी से टक्कर होने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर उदित नारायण साहू -पिता चमन लाल साहू की हालत नाजुक है।
पुलिस के मुताबिक जगदलपुर से माकड़ी की तरफ एंबुलेंस जा रही थी, इसी दौरान बोरिंग करने वाले ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही फंदे पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका,कल सुबह घर से निकले फिर लौटे ही नही..
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है। गांव के जंगल में महुआ के पेड़ में एक ही फंदे से लटक कर दोनों ने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ एक ही जगह मजदूरी का काम करते रहे। इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन, अपनी मोहब्बत के बारे में परिजनों को नहीं बता पाए और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ में फिर शर्मसार बंधक बनाकर 3 दिनों तक नाबालिग से गैंगरेप,2 सगे भाइयों समेत 5 हुए गिरफ्तार..
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मेला देखने गई लड़की का पहले अपहरण किया था। फिर 3 दिनों तक शहर के बीच में ही स्थित एक घर में बंधक बनाकर रखा। वहीं 3 दिन तक आरोपी उससे रेप करते रहे। इस मामले में पुलिस ने 2 सगे भाइयों समेत कुल 5 आरोपियों को पकड़ा है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने मचाया उत्पात पुल निर्माण में लगी गाड़ियों को जलाया ,मोबाइल टावर में लगा दी आग
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात जारी है। इस बार फिर नक्सलियों ने नारायणपुर में पुल निर्माण कार्य में लगीं मशीनों में आग लगा दीं। मशीनों में स्थानीय ठेकेदार के मिक्सर मशीन और पानी पंप शामिल है जिसमे आगजनी की गई है। कुछ दिनों में नक्सली जिले में आगजनी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वहीं कोंडागांव में मोबाइल टावर जला दिया है।
छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में 4 कई मौत बहन से राखी बंधवाने जा रहा था भाई
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है । मृतकों में महिला और 3 युवक शामिल हैं । जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा था , लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई । मृतकों के शव और घायलों को केशकाल के अस्पताल लाया गया है । मामला जिले के धनोरा थाना क्षेत्र का है ।