ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR कांग्रेस आंदोलन के दौरान पुलिस से गाली और मारपीट का आरोप

रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR की गई है। 24 जुलाई को हुए आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई।


FIR के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन की अनुमति के बगैर विधान सभा घेराव करने के लिए रास्ता बाधित किया। आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बावजूद, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल के साथ बदसलूकी की गई। सरकारी काम में बाध डालने पर थाना सिविल लाइन में धारा 191(2), 296 समेत कई

धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image