छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मारे गए 10 नक्सली
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने 10 नक्सलियों को मार गिराया. मौके से तीन स्वचालित हथियार भी बरामद किये गये. फिलहाल दोनों तरफ के जंगलों में लगातार गोलाबारी हो रही है. घटना वेज्जी पुलिस स्टेशन इलाके में हुई. 1 जनवरी से 22 नवंबर तक 207 नक्सली मारे गए.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मौके से एके-47, इंसास और एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किये गये. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है. घटनास्थल पर जवान मौजूद हैं. जब हम लौटेंगे तो हमें अधिक जानकारी मिलेगी.
नक्सली ओडिशा के रास्ते सीजी में घुसे
सुरक्षा बलों को वेज्जी जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद जवानों को भेजा गया, जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते सीजी सीमा में दाखिल हुए थे. इस दौरान ओडिशा पुलिस से मुठभेड़ भी हुई. एक नक्सली मारा गया और एक जवान घायल हो गया. इसके बाद छत्तीसगढ़ की सेनाएं हाई अलर्ट पर थीं।