छत्तीसगढ़ / बस्तर

छत्तीसगढ़: 12वीं में महज तीन अंक कम आने पर छात्रा ने लगाई फांसी, बेटी को देख मां के उड़े होश

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए। जिसके बाद कई छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई तो कई मायूस हुए। वहीं छत्तीसगढ़ में एक 12वीं कक्षा की छात्रा हर्षिता सोनी ने आत्महत्या कर ली। 


जगदलपुर शहर के निर्मल स्कूल की एक छात्रा ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में सिर्फ तीन अंक कम आने पर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के द्वारा उठाये गए कदम से परिवार के लोग सदमे में आ गए। वहीं घटना की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। छात्रा के शव को पीएम के लिए ले जाया गया है। 
 
T

बता दें कि शहर के निर्मल स्कूल में पढ़ने वाली हर्षिता सोनी 12वीं कक्षा में कामर्स की छात्रा थी। सोमवार की सुबह जब रिजल्ट घोषित किया गया तो हर्षिता ने भी अपना रिजल्ट देखा, जहां उसकी उम्मीद से तीन अंक कम आए। 3 अंक कम आने पर वह दुखी हो गई। 


परिजनों ने बताया कि नंबर कम आने की वजह से बेटी परेशान हो गई। फिर अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जहां शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image